प्रयागराज : इलाहाबाद विश्वविद्यालय पुलिस चौकी के सामने रविवार रात एक तेज तरफ्तार ट्रक ने बाइक सवार प्रतियोगी छात्र काशी प्रसाद को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही ताराचंद समेत आसपास के हॉस्टल के लड़के सड़क पर आ गए और विरोध जताने लगे। ताराचंद छात्रावास के सामने छात्रों ने जाम लगा दिया। इससे ट्रकों की लम्बी कतार लग गई। सीओ अजीत सिंह के समझाने के बाद रात पौने एक बजे छात्र माने और जाम खुला।


बताया जा रहा है कि प्रतापगढ़ जिले के आसपुर, देवसरा के उमापुर गांव निवासी राम निहोर का 35वर्षीय बेटा काशी प्रसाद रविवार को शहर आया था। मनमोहन पार्क चौराहे पर स्थित एक दुकान से ऑन लाइन फार्म भरना था। टीजीटी-पीटीजी का का फार्म भरकर उसे वापस जाना था लेकिन फार्म भरने में ही उसे देर हो गई। काशी रात में प्रतापगढ़ न जाकर छोटा बघाड़ा में रहने वाले अपने मित्र के कमरे में जा रहा था। इस दौरान रास्ते में इविवि पुलिस चौकी के सामने ही पीछे से आ रहे ट्रक ने काशी की जान ले ली। छात्र की मौत की सूचना मिलते ही छात्रों का वहां पर जमावड़ा लगने लगा। पहले तो लड़के यह पता लगाने में जुटे थे कि कहीं कोई हॉस्टल का लड़का तो नहीं मरा। इसके बाद यह कहते हुए विरोध जताने लगे कि रात में छात्र खाना खाने के बाद टहलते हैं और ट्रक वाले रात में इतनी तेजीसे गुजरते हैं कि कोई भी उनका शिकार बन जाएगा। इसी बात पर हंगामा शुरू हो गया। ताराचंद छात्रावास के बाहर एकत्र हुए लड़कों ने हंगामा किया और इस रास्ते से ट्रकों के आवागमन को बंद करने की मांग की। पुलिस अफसरों के समझाने के बाद मामला शांत हुआ। इस दौरान कई थानों की पुलिस फोर्स वहां मौजूद रही।