प्रयागराज।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर जिला कांग्रेस कमेटी प्रयागराज, जमुनापार, गंगापार, और शहर के संयुक्त नेतृत्व में गिरजाघर के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना और ज्ञापन दिया। केंद्र सरकार द्वारा ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स सरकारी संस्थाओं को दुरुपयोग करके कांग्रेस के नेताओं को ईडी ऑफिस इनकम टैक्स ऑफिस द्वारा परेशान किया जा रहा है छवि खराब करने के लिए साजिश रची जा रही है।इस मुद्दे को लेकर गिरजाघर सिविल लाइंस के पास कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने 12 बजे से 2 बजे तक धरना दिया।धरने के उपरांत मजिस्ट्रेट को एक लिखित ज्ञापन भी सौंपा धरना स्थल पर कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता केंद्र सरकार के विरोध में नारे लगा रहे थे सोनिया गाधी तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं राहुल गांधी तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं। केंद्र, प्रदेश सरकार मुर्दाबाद आदि नारे कार्यकर्ता लगा रहे थे। वक्ताओं में सीडब्ल्यूसी के पूर्व सदस्य अनुग्रह नारायण सिंह कहा कि आज ईडी के माध्यम से सोनिया गांधी जी और राहुल गांधी जैसे कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर कीचड़ उछाला जा रहा है केंद्र सरकार ईडी को हथियार बनाकर हफ्तों तक बुलाया जा रहा है यह अपने आप में हास्यास्पद है अगर कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ ईडी को मालूम है तो वह क्यों नहीं सार्वजनिक करके मुकदमा कर रही लेकिन मोदी सरकार सिर्फ बदनाम करने के लिए 1 दिन नहीं 2 दिन नहीं अब तो तक कांग्रेस के बड़े नेताओं को बुलाकर ऑफिस में बैठा दिया जाता है और उनसे अनाप-शनाप सवाल किए जाते हैं।वक्ताओं ने कहा कि 2024 में जनता इसका मुंहतोड़ जवाब देगी आज रुपए का अवमूल्यन हो रहा है एक रूपया 80 पैसे के पार चला गया है डॉलर के मुकाबले बेरोजगारी का मीटर बड़ी रहा है महंगाई चरम पर है दलाली बढ़ गई है सरकार सिर्फ दो लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए 70 साल में कांग्रेस द्वारा लगाए गए पब्लिक सेक्टर के विभिन्न कंपनियों को बेच कर इनको परोक्ष रूप से और प्रत्यक्ष रूप से भारी फायदा पहुंचा कर देश का नुकसान कर रही है आम जनता इतराज कर रही है हास्यास्पद या हो गया है कि अस्पताल और कफन पनीर और दूध पेंसिल और रबड़ पर भारी जीएसटी ठोंक दिया गया है जबकि हीरे पर जीएसटी कम कर दिया गया जनता जागरूक है 2024 में इसका जवाब मोदी सरकार को अवश्य मिलेगा धरना स्थल पर सर्व श्री संजय तिवारी, मुकुंद तिवारी, सुरेश यादव, अरुण तिवारी, प्रदीप मिश्रा अंशुमन, आशीष पांडेय, रईस अहमद, एहतेशाम अहमद, मनोज पासी, राकेश पटेल, इरशाद उल्लाह सहित दर्जनों नेता उपस्थित थे।