जंघई।सरायममरेज थानांतर्गत नेदुला, रनकीपुर गांव में सोमवार दोपहर बाद करीब 3 बजे बरना की तरफ से जंघई की तरफ जा रही पिकप मालवाहक गाड़ी जो कि अंडे से भरी हुई थी रनकीपुर नेदुला गाँव निवासी प्रेमचंद्र सरोज की छोटी बेटी दीक्षा सरोज 6 वर्ष जो कि घर के सामने सड़क के बगल खड़ी थी उसको पिकप ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसके सिर एवं पेट में गंभीर चोटें आई और उसकी तत्काल मौके पर ही मृत्यु हो गई। पिकप में ड्राइवर एवं दो लोग और सवार थे तीनों उतर कर भागे लेकिन ड्राइवर को ग्रामीणों ने दौड़ाकर धान के खेत में पकड़ लिया और दो लोग भागने में सफल रहे सूचना पर सरायममरेज पुलिस, जंघई पुलिस चौकी की पुलिस एवं डायल 112 नंबर की पुलिस पहुंची और ड्राइवर को ग्रामीणों से छुड़ाकर थाना पहुंचाया। परिजन एवं ग्रामीण बच्ची का शव नहीं उठने दे रहे थे जिस पर सरायममरेज प्रभारी निरीक्षक तरूणेंद्र त्रिपाठी द्वारा परिजनों एवं ग्रामीणों को समझा बुझाकर प्रशासन से आर्थिक मदद का आश्वासन देकर किसी तरह शव को उठवाया एवं थाने ले जाकर पंचनामा भरवाकर शव पोस्टमार्टम हेतु प्रयागराज भेज दिया। प्रेमचंद्र सरोज गाँव में मेहनत मजदूरी करके अपना एवं परिवार का भरण पोषण करता है एक बेटा एवं दो बेटियों में दीक्षा सबसे छोटी थी दीक्षा की असामयिक दर्दनाक मृत्यु होने पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों के अनुसार ड्राइवर ओवरटेक करने के चक्कर में बच्ची को टक्कर मार दिया एवं कुछ ग्रामीण कह रहे हैं कि बच्ची सड़क पार कर रही थी फिलहाल ड्राइवर गाड़ी सहित थाना सरायममरेज में हिरासत में है।