जंघई जंक्शन बना जहर खुरानों का अड्डा, यात्री हुआ शिकार

जंघई। जंघई जंक्शन पर आए दिन यात्रियों को स्टेशन पर या स्टेशन के इर्द गिर्द जहरखुरानी करने वाले निशाना बना रहे हैं। जिस पर पुलिस कोई अंकुश नहीं लगा पा रही है।यह सिलसिला कई वर्षों से चला आ रहा है लेकिन पुलिस इन पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। मंगलवार कि सुबह भोर में दिल्ली से जंघई काशी विश्वनाथ ट्रेन से धर्मदत्त यादव उम्र 36 वर्ष स्टेशन पर जहरखुरानी का शिकार हो गए।प्लेटफार्म नंबर 3 से मेन रोड पर आने लगे उसी बीच यादव बस्ती के पास बेहोश होकर गिर पड़े। काफी देर बाद स्थानीय लोगों ने देखा तो उन्हें उठाकर एक पुलिया पर लिटा दिया। स्टेशन पर आने जाने वाले की भीड़ में किसी ने उन्हें पहचाना तो मीरगंज थाना के चौकी कला गांव में उनके पिता साधु यादव को सुचना दिया परिजनों ने उन्हे निजी अस्पताल जंघई में भर्ती कराया है। डाक्टरों का कहना है इन्हें होश आने मे चार-पाच घंटे लग सकते हैं। अभी यह पता नही चल सका है की इनके पास से जहर खुरानी करने वाले क्या ले गए हैं। होश आने पर ही पता चल पायेगा की कितना सामान गायब है लोगों ने आरपीएफ एवं जीआरपी पुलिस को सूचित कर दिया है और जंघई जंक्शन पर जहर खुरानी रोकने हेतु कड़ी कार्रवाई की मांग किया है।