जंघई।नागरिक स्नातकोत्तर महाविद्यालय जंघई में पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा बीएड, एमएड के छात्र छात्राओं द्वारा द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं दो अगस्त से ग्यारह अगस्त तक आयोजित की गई हैं।।प्राचार्य एवं केंद्राध्यक्ष प्रोफेसर राजीव मालवीय ने बताया कि हमारे महाविद्यालय में बीएड एमएड द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा का संचालन परीक्षा विभाग द्वारा शत प्रतिशत नकलविहीन कराई जा रही है। किसी भी छात्र, छात्राओं को नकल करने की इजाजत नहीं है जो भी नकल करते हुए पकड़ा जाएगा तत्काल उसको अनुचित साधन का प्रयोग करने का दंड मिलेगा।6 महाविद्यालय के आये सेंटर सहित हमारे महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को मिलाकर करीब बारह सौ छात्र छात्राएं बीएड एमएड की परीक्षा दे रहे हैं।परीक्षा में महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी पूरी उर्जा से सहयोग में लगे हुए हैं। डॉ प्रमोद कुमार तिवारी, डॉ रवि मिश्रा, डॉ आरके सिंह, डॉ ओपी मिश्रा, डॉ प्रमोद कुमार पांडेय, डॉ ज्ञान प्रकाश द्विवेदी, डॉ मुकेश सिंह सहित समस्त शिक्षक परीक्षा में पूरी तन्मयता से अपनी उर्जा से लगे हुए हैं।