प्रतापपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर में आयोजित कोरोना बूस्टर डोज सत्र का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीके सिंह द्वारा रविवार को फीता काटकर किया गया।इस मौके पर उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के प्रसार से बचने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बूस्टर डोज की खुराक सभी लाभार्थियों को दिये जाने की घोषणा हुई थी जिनकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर हो एवं अपना द्वितीय डोज 6 माह पहले पूरा कर लिया हो। सीएचसी अधीक्षक आनंद सिंह ने बताया कि बीबीपुर, सोरों, मड़वा, जंघई पीएचसी अतिरिक्त सीएचसी नेदुला सहित 20 केंद्रों पर मेगा शिविर लगाकर तीन हजार लोगों को बूस्टर डोज देने का लक्ष्य रखा गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा जिला पंचायत इंटर कॉलेज उग्रसेनपुर में हो रहे विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया गया।इस अवसर पर ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक उदयराज कुशवाहा टीकाकरण कर्मी रुपम सहित अनेक स्वास्थ्य कर्मी तथा जिला पंचायत सदस्य अरविंद विश्वकर्मा, सुरेंद्र शुक्ला, भाजपा मंडल अध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी, महामंत्री शेषधर शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष महावीर मिश्रा, मीडिया प्रभारी कान्हा सिंह पटेल, पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष लाल पटेल, संजय विश्वकर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।