जंघई।जंघई मछलीशहर मार्ग पर 24 घंटे छोटे बड़े वाहनों का आवागमन रहता है 20 किमी लंबाई की यह सड़क पूर्णतः गड्ढे में तब्दील हो चुकी है रोज दुर्घटना होती है। बारिश में जगह सड़क तालाब में परिवर्तित हो चुकी है सड़क पर वाहन रेंगते हुए चलते हैं 20 से अधिक स्पीड गाड़ी नहीं चल सकती क्योंकि इतने अधिक गड्ढे हो गए हैं। बावजूद इसके प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों का ध्यान सड़क के गड्ढों पर नहीं जा रहा जिसके कारण आम नागरिकों में आक्रोश व्याप्त है सड़क पूर्णतः गड्ढे में तब्दील हो चुकी है आवागमन बाधित हो गया और कोई रास्ता भी नहीं। क्षेत्रीय लोगों के पास कोई विकल्प नहीं कि मछलीशहर तहसील या उसके आगे किस रास्ते से जांए।