जंघई। महाप्रबंधक उत्तर रेलवे आशुतोष गंगल ने जंघई जंक्शन पर शनिवार को फीता काट कर हार्डकोर डिवाइस का उद्घाटन किया। स्पेशल रेल यान से शनिवार दोपहर में अपने दल बल के साथ महाप्रबंधक जंघई पहुंचे। 40 मिनट प्रवास के दौरान उन्होंने ट्रेनों की सुरक्षा के लिए नव निर्मित हार्डकोर डिवाइस का उद्घाटन करते हुए कहा कि ट्रेन की पहिया, कपलिंग आदि की समस्या आने पर यह डिवाइस कंट्रोल रूम को अवगत करा देगी जिससे कभी कभार होने वाली दुर्घटना को रोका जा सकेगा।इस दौरान उन्होंने जंघई स्टेशन पर निर्माणाधीन पावर केबिन, प्लेटफार्म नम्बर 1 से 5 तक बन रहे ओवर ब्रिज, कंट्रोल रूम आदि का निरीक्षण किया।इस अवसर पर उनके साथ उत्तर रेलवे लखनऊ के डीआरएम एसके सापरा, टीसीआई समेत एसएस जंघई वकील सिंह, इडब्लूआई ज्ञानेंद्र मिश्रा, आरपीएफ कमान्डेंट अभिषेक कुमार, इंस्पेक्टर अशोक कुमार, एसआई दीपक कुमार आदि लोग मौजूद रहे।