कटनी।इस वसुंधरा से भगवान चले वैकुंठ धाम और स्वर्ग से इस धरा पर पधारे पितृदेव पूर्वजों की याद में समाजसेवी व अधिवक्ता श्रीमती रेखा अंजू तिवारी के नेतृत्व में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मिलकर बड़े ही हर्षोल्लास और सुचारू सुन्दर ढंग से जागृति पार्क में औषधीय गुणों से युक्त पौधारोपण एवं छायादार पौधारोपण कार्य आयोजित कार्यक्रम किया गया। इस धरा पर हमारे पितृदेव पूर्वजों का आत्मीय भव्य स्वागत वंदन करते हुए उन्हें रोली तिलक लगाकर उनके चरणों को छूकर कटनी जिले के विभिन्न सामाजिक संगठन सामाजिक मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती सोनी,, स्वतंत्रता-संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन सांस्कृतिक प्रभारी आत्माराम सोनी उर्फ राजेश कुमार, सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश सैनी, विशेष आमंत्रित कार्यकारिणी सदस्य समाजसेवी अमित निषादराज, श्रीमती सुनीता सोनी, सचिव चित्रा सोनी सहित अन्य समाजसेवियों मातृशक्तियों द्वारा पौधारोपण आयोजित कार्यक्रम किया गया़। इस दौरान समाजसेवी रेखा अंजू तिवारी ने बताया कि, हम आप सबके जीवन में अपने पितृदेव पूर्वजों की छत्रछाया और आशीर्वाद सदैव हम सब के ऊपर बनी रहे और उनकी आत्मा को शांति, सूकून,चैन और खुशियां मिले और उनका आशीर्वाद हम सबके घर आंगन में बरसती रहे और उन्हें अपने अपने घर परिवारों मेंं मान सम्मान आदर करते हुए उनका स्वागत वंदन अभिनंदन करते हुए जो बन सकें प्रेम स्नेह के साथ मिलकर आमंत्रित कर यथाशक्ति अन्नदान महादान करें गरीबों को भोजन, जल, वस्त्र उपहार स्वरूप सम्मानित करें ।उपस्थित विभिन् सामाजिक संगठनों ने मिलकर समभाव समरसता मानवता जनहित में सर्वप्रथम तेंतीस करोड़ देवी-देवता निवासरत पीपल बेल शम्मी बरगद पौधौ की पूजा अर्चना कर मंत्रोच्चारण से पौधारोपण कार्य किया और औषधीय गुणों से युक्त नीम आंवला अशोक, चमेली सदाबहार मुधमालती जैसे अच्छे और खूशबूदार पौधारोपण कार्य किया , हमारे पितृदेव पूर्वज इस धरा पर आते रहे और इनकी छत्रछाया सदैव यूं ही मुस्कुराते हुए हम सब के ऊपर हमेशा बनी रहे। उक्त कार्यक्रम में मुख्य सराहनीय सहयोग विजय कुमार सोनी, शुभम्, साधना,मेघा, प्रमोद सोनी सहित सभी पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।