भागवत कथा का सात दिनों तक श्रवण करने से जीव का उद्धार हो जाता है- अवनीश महाराज


जंघई।श्रीमद्भागवत संगीतमय कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह सेमरी डीह गांव में समापन दिवस पर कथा व्यास आचार्य अवनीश भाई जी महाराज श्रीधाम वृंदावन ने सुदामा चरित्र एवं परीक्षित मोक्ष पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न प्रसंगों पर कथा का श्रवण भक्तों को कराया। जिसमें प्रभु श्रीकृष्ण के 16 हजार शादियों के प्रसंग के साथ, कृष्ण सुदामा प्रसंग और परीक्षित मोक्ष की कथा सुनाई कथा को सुनकर सभी भक्त भाव विभोर हो गए।कथा समापन के दौरान महाराज ने भक्तों को भागवत को अपने जीवन में उतारने की बात कही जिससे सभी लोग धर्म की ओर अग्रसर हो। सुदामा चरित्र के माध्यम से भक्तों के सामने दोस्ती की मिसाल पेश की और समाज में समानता का संदेश दिया। साथ ही भक्तों को बताया कि श्रीमद्भागवत कथा का सात दिनों तक श्रवण करने से जीव का उद्धार हो जाता है।इस अवसर पर मुख्य यजमान विजय कुमार शर्मा, जय देवी एवं अजय शर्मा द्वारा प्रति दिन आने वाले भागवत भक्तों को आरती प्रसाद वितरण कराते हुए आभार प्रकट किया गया।इस अवसर पर प्रधान सेमरी प्रमोद गुप्ता, एडवोकेट कुशलेश दुबे, मनीष शुक्ला, आचार्य चंद्रेश उपाध्याय, आचार्य लाडले महाराज, अंशुमान शुक्ला, परमिल दुबे, अजीत शर्मा, मुकेश शर्मा, अभिषेक शर्मा सहित सैकड़ों भक्तगण मौजूद रहे।