जंघई।खखैचा ग्राम निवासी अभिनव द्विवेदी के अनुसार आराजी संख्या-837 क, 838 ख, 838 ग एवं 839 क सामिलात भूमि है जिसमें दबंगों द्वारा जबरन पुरानी रंजिशवस इनकी भूमिधरी जमीन में दुर्गा पूजा पंडाल लगाया जा रहा है। जिसमें प्रार्थी ने उपजिलाधिकारी हंडिया एवं थानाध्यक्ष सरायममरेज को प्रार्थना पत्र दिया जिसमें उपजिलाधिकारी ने नाप करने का आदेश दिया और फिर बिना नाप कराए ही एवं प्रार्थी की बिना पूरी बात सुने तथा बिना समस्या का निराकरण किए ही पंडाल लगाने का निर्देश दे दिया।जबकि यह दुर्गा पूजा पंडाल बिना कमेटी गठित किए मात्र रंजिश एवं प्रार्थी को हानि कारित करने कि दृष्टि से राजनीति हो रही है इस कारण गांव के कई संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा हस्ताक्षर भी करके उप जिलाधिकारी हंडिया को प्रार्थना पत्र दिया परन्तु उप जिलाधिकारी हंडिया ने इन सब बातों पर ध्यान न देते हुए अनुचित ढंग से पूजा पंडाल लगाने का निर्देश दिया है जिससे गांव में तनाव बना हुआ है।