जंघई।भारत के दो महान विभूतियों राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153 वीं और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 118 वीं जयंती 2 अक्टूबर को नागरिक पीजी कॉलेज जंघई में मनाई गई। महाविद्यालय में विविध प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो0 राजीव मालवीय ने दोनों के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि दोनों महान हस्तियों ने अपने कार्यों और विचारों से देश और दुनियाभर के जनमानस पर अपनी एक अमिट छाप छोड़ी है।अंग्रेजों को भारत से खदेड़ने में महात्मा गांधी की ओर से चलाए गए सत्याग्रह जन आंदोलनों की बड़ी भूमिका है वहीं, भारत के स्वतंत्रता संग्राम में लाल बहादुर शास्त्री का भी महत्वपूर्ण योगदान है। महात्मा गांधी हमेशा लोगों को सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने की सीख देते थे और लाल बहादुर शास्त्री की छवि भी सबसे ईमानदार नेता की है।इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारीयों एवं छात्र छात्राओं ने जयंती कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।