जंघई।नागरिक पीजी कॉलेज जंघई मे सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई गई एवं 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन किया गया।इस अवसर पर प्राचार्य प्रो0 राजीव मालवीय ने उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत के पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 146 वीं जयंती है। हर साल इस दिन को नेशनल यूनिटी डे या राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है सरदार वल्लभ भाई पटेल ने 560 रियासतों को भारत संघ में एकीकृत करने में अहम भूमिका निभाई थी राष्ट्र को एकजुट करने के लिए सरदार पटेल के किए प्रयासों को स्वीकार करने के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है।राष्ट्रीय एकता की दिशा में उनके प्रयासों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को 'भारत के लौह पुरुष' के रूप में संदर्भित किया है। उनके योगदान का सम्मान करने के लिए हर साल 31 अक्टूबर को कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी तथा छात्र छात्राएं मौजूद रहे।