News is not Active, please contact to Admin for Approval.
Editor-in-chief

Editor-in-chief

Journalist Mr. Jitendra Tiwari


Related News

Ayodhya Ram Mandir, When, Why and How ?

The Ayodhya Ram Mandir, also known as the Ram Janmabhoomi Temple, is a Hindu temple located in the city of Ayodhya in Uttar Pradesh, India. It holds significant religious and cultural importance for Hindus, as it is believed to be the birthplace of Lord Rama, one of the most revered figures in Hinduism.The history of the site is complex and has been the subject of controversy and legal disputes for decades. The dispute centered around a structure known as the Babri Masjid, which was built in the 16th century by Mughal emperor Babur on the site where Hindus believe Lord Rama was born. In 1992, the Babri Masjid was demolished by Hindu nationalists, leading to communal riots across India.Following years of legal battles, in November 2019, the Supreme Court of India delivered a landmark verdict in the Ayodhya land dispute case. The court ruled that the disputed land should be handed over to a trust to build a Hindu temple, while also directing the government to provide an alternative five-acre plot in Ayodhya for the construction of a mosque.Subsequently, the construction of the Ram Mandir began, with the foundation stone laid in August 2020 in a grand ceremony attended by various dignitaries including Prime Minister Narendra Modi. The temple's construction is expected to be completed in several phases, with the main structure resembling traditional Indian temple architecture, featuring intricate carvings and sculptures.The Ram Mandir project has garnered widespread attention and has been seen as a significant moment in India's cultural and political landscape. It represents the fulfillment of a long-standing demand by Hindu groups to reclaim the site and build a temple dedicated to Lord Rama. However, the project has also been criticized by some for exacerbating communal tensions and neglecting the rights of religious minorities.

10 Feb 2024 03:48 29pm

युवा समाजसेवक हिमांशु चतुर्वेदी को मिलेगा 'बिग वाराणसी प्राइड अवार्ड'

वाराणसी : जनपद का गैर सरकारी संगठन स्वाधीन सागर इस समय चर्चा में है। स्वाधीन सागर के निस्वार्थ सामाजिक कार्यों को देखते हुए बिग एफएम की ओर से स्वाधीन सागर के संचालक युवा सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु चतुर्वेदी को "बिग वाराणसी प्राइड अवार्ड" दिया जाना तय हुआ है।  यह अवार्ड बिग एफएम कार्यालय में आयोजित विशिष्ट सम्मान समारोह के दौरान दिया जाएगा। यह अवार्ड समाज एवं देश हित में उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिया जाता है। इस अवार्ड को पाने के लिए जनपद के कई राष्ट्रीय एवं जनपद स्तरीय गैर सरकारी संगठनों ने प्रतिभाग किया था।

05 Feb 2024 11:01 10pm

Top 10 Best Freelancing Websites | Earn Money Online

Upwork (once in the past Elance-Odesk): Upwork is one of the biggest outsourcing stages, interfacing clients with consultants over a wide extend of areas, counting composing, realistic plan, programming, showcasing, and more.  Freelancer: Freelancer could be a crowdsourcing stage that permits bosses to post occupations and consultants to offered on them. It covers a wide cluster of categories, from writing and plan to programming and marketing.  Fiverr: Fiverr could be a where consultants offer administrations, known as "gigs," beginning at $5. It's broadly utilized for imaginative and advanced administrations, counting realistic plan, composing, video altering, and more.  Toptal: Toptal may be a commercial center that interfaces clients with beat specialists in program advancement, plan, and back. It's known for its thorough screening handle to guarantee top-tier talent.  Master: Guru could be a that interfaces consultants with clients for different ventures, such as composing, programming, plan, and promoting. It provides a workroom for collaboration and extend management.  PeoplePerHour: PeoplePerHour could be a platform that interfaces businesses with specialists in zones like composing, plan, showcasing, and advancement. Bosses can post occupations or browse specialist profiles.  Craigslist: Craigslist may be a promotions site with segments committed to employments and gigs. It's broadly utilized for local and inaccessible independent opportunities.  99designs: 99designs may be a particularly for realistic plan ventures. Clients can begin plan challenges, and consultants yield their work to compete for the project.  Upstack: Upstack centers on interfacing businesses with best independent designers and engineers. It's especially known for its accentuation on coordinating clients with top-notch specialized talent.  SimplyHired: SimplyHired may be a look motor that includes a section for freelance and remote work opportunities. It aggregates job listings from various sources across the internet.

04 Feb 2024 08:38 39pm

Top 10 Best Freelancing Websites

Upwork (once in the past Elance-Odesk): Upwork is one of the biggest outsourcing stages, interfacing clients with consultants over a wide extend of areas, counting composing, realistic plan, programming, showcasing, and more.  Freelancer: Freelancer could be a crowdsourcing stage that permits bosses to post occupations and consultants to offered on them. It covers a wide cluster of categories, from writing and plan to programming and marketing.  Fiverr: Fiverr could be a where consultants offer administrations, known as "gigs," beginning at $5. It's broadly utilized for imaginative and advanced administrations, counting realistic plan, composing, video altering, and more.  Toptal: Toptal may be a commercial center that interfaces clients with beat specialists in program advancement, plan, and back. It's known for its thorough screening handle to guarantee top-tier talent.  Master: Guru could be a that interfaces consultants with clients for different ventures, such as composing, programming, plan, and promoting. It provides a workroom for collaboration and extend management.  PeoplePerHour: PeoplePerHour could be a platform that interfaces businesses with specialists in zones like composing, plan, showcasing, and advancement. Bosses can post occupations or browse specialist profiles.  Craigslist: Craigslist may be a promotions site with segments committed to employments and gigs. It's broadly utilized for local and inaccessible independent opportunities.  99designs: 99designs may be a particularly for realistic plan ventures. Clients can begin plan challenges, and consultants yield their work to compete for the project.  Upstack: Upstack centers on interfacing businesses with best independent designers and engineers. It's especially known for its accentuation on coordinating clients with top-notch specialized talent.  SimplyHired: SimplyHired may be a look motor that includes a section for freelance and remote work opportunities. It aggregates job listings from various sources across the internet.

04 Feb 2024 08:32 07pm

NEW YEAR 2023 की पार्टी के दौरान ऐसे रखे अपना ख्याल होगा लाभ ही लाभ

 New Year 2023 आ गया नया साल 2023 जानिए कैसे बनाए इस नए वर्ष को खास2022 गुजर गया और नववर्ष 2023 का आगाज हो गया लोग सेलिब्रेट कर रहे है  प्रत्येक व्यक्ति में नए साल को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है ।31 दिसंबर की रात से प्रारंभ होने वाला नववर्ष का जश्न कई दिनों तक चलता है ।लोग नए साल पर जानना चाहते है कि वह क्या पहने, क्या खाए, कहा पार्टी करे, क्या गिफ्ट दे, क्या संकल्प ले , स्वस्थ कैसे रहे, बीमारियों से बचाव कैसे करे, कौन सी पुस्तक पढ़े, दोस्तों और रिश्तेदारों को बधाई देना न भूले आदि आदि।

31 Dec 2022 10:36 22pm

01ईंट 01रुपये से शिक्षा क्रांति अत्यंत सराहनीय व अनुकरणीय राष्ट्रीय मिशन ---राम भरोसे पटेल

निर्धन बेसहारों की सहायता सर्वोत्तम सेवा कार्य ---राम भरोसे पटेल।---01ईंट 01रुपये से शिक्षा क्रांति से जुड़ेगा महाराष्ट्र।प्रयागराज। वरिष्ठ समाजसेवी राम भरोसे पटेल ने वर्तमान समय मे निर्धन बेसहारों की सहायता को सर्वोत्तम सेवा कार्य बताया है।    जानकारी के अनुसार अपने एक दिवसीय प्रयागराज प्रवास के दौरान राम भरोसे पटेल ने एनजीओ पीडब्ल्यूएस मुख्यालय पर आकर संस्था के कार्यों की जानकारी ली व इसके 01ईंट 01रुपये से शिक्षा क्रांति की सराहना करते हुए संस्था की आजीवन सक्रिय सदस्यता ली। इस अवसर पर पीडब्ल्यूएस प्रमुख ने राम भरोसे पटेल का स्वागत किया। राम भरोसे पटेल ने पीडब्ल्यूएस शिक्षालय निर्माण में महाराष्ट्र राज्य से योगदान दिलाने का संकल्प लिया है।

05 Dec 2021 03:25 08pm

पीडब्ल्यूएस राजस्थान टीम का गठन

पीडब्ल्यूएस प्रयागराज ने राजस्थान टीम का गठन किया प्रयागराज। भ्रष्टाचारमुक्त भारत व राष्ट्रहित में सामाजिक कार्य अभियान चला रहे संगठन पीडब्ल्यूएस परिवार ने आज राजस्थान टीम का गठन किया है।     जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट ने मुख्यालय से  जारी घोषणा में बताया कि पीडब्ल्यूएस राजस्थान टीम में जे पी शर्मा-अध्यक्ष, विमल शर्मा-उपाध्यक्ष, नरेंद्र सिंह राठौड़-महामंत्री, योगेश्वर सिंह-सचिव तथा मनीष अग्रवाल-कोषाध्यक्ष मनोनीत किये गए हैं। जयपुर निवासी सीए राजीव तिवारी को केंद्रीय सलाहकार टीम का सदस्य बनाया गया है।   बता दें कि पीडब्ल्यूएस परिवार वर्तमान में राष्ट्रभक्त हिंदुस्तानी नागरिकों के मात्र 01ईंट 01रू0 के जन सहयोग से श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या परिक्षेत्र के गोरसरा शुक्ल (बस्ती) में शिक्षालय परमेंदु शिक्षा सदन का निर्माण कर रहा है। यह जानकारी पीडब्ल्यूएस मीडिया प्रभारी प0 लोकेश झा ने दिया है।

21 May 2021 06:52 10pm

प0 रमापति पाण्डेय बने पीडब्ल्यूएस शिक्षालय महाअभियान के संयोजक

प0 रमापति पाण्डेय पीडब्ल्यूएस देवालय-शिक्षालय महाअभियान के संयोजक मनोनीत---केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल के साथ जिलाध्यक्षों व महामंत्री का भी मनोनयन।---01ईंट 01रु0 से जल्द शुरू होगा देवालय-शिक्षालय निर्माण।विक्रमजोत, बस्ती। मात्र 01ईंट 01रु0 के जन सहयोग से देवालय-शिक्षालय निर्माण करने जा रहे संगठन पीडब्ल्यूएस परिवार ने देवालय-शिक्षालय महाअभियान हेतु प0 रमापति पाण्डेय को संयोजक, केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल, जिलाध्यक्षों व महामंत्री का मनोनयन किया।   जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट ने बताया कि देवालय-शिक्षालय महाअभियान हेतु सर्वसम्मति से प0 रमापति पाण्डेय (पूर्व प्रधानाचार्य, ज0इ0 कालेज, लालपुर इमिलियाधीश, बस्ती) को संयोजक, देवी सहाय पाण्डेय (अयोध्या मण्डल प्रभारी) व बृजेश कुमार पाण्डेय (समाजसेवी) को सह संयोजक, अभिषेक गुप्ता (प्रयागराज) को पीडब्ल्यूएस व्यापार सभा उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष तथा श्रीमती कल्पना मिश्रा-प्रयागराज, सुशील कुमार पाण्डेय-चित्रकूट, सुनील कुमार गुप्त-वाराणसी, उमेश उपाध्याय-हाथरस, अमितेश मिश्र-पीलीभीत, विनय कुमार पाण्डेय-अयोध्या, सुनील कुमार पाण्डेय-बस्ती, रवि कुमार दूबे-मैनपुरी, सुरेश कुमार-मिर्जापुर के जिलाध्यक्ष, मनोज कुमार तिवारी-बस्ती व शीतला प्रसाद बिंद-मिर्जापुर के महामंत्री, अवधेश चौहान-पूर्वांचल प्रभारी, देवांशु मिश्र-प्रयागराज मण्डल प्रभारी तथा सन्त राजेन्द्र सदानन्द महाराज (जयपुर), मनोज कुमार पाण्डेय (अयोध्या), सीए राजीव तिवारी (जयपुर), रामू केशरवानी (प्रयागराज)  व रक्षाराम पाण्डेय (बस्ती) को केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल का विशिष्ट सम्मानित सदस्य मनोनीत किया गया है। यह जानकारी पीडब्ल्यूएस मीडिया प्रभारी व हरियाणा प्रदेश प्रभारी प0 लोकेश झा ने दिया है।   बता दें कि पीडब्ल्यूएस परिवार जल्द ही मात्र 01ईंट 01रु0 के जन सहयोग से श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या परिक्षेत्र के गोरसरा शुक्ल (बस्ती) में देवालय-शिक्षालय का निर्माण करने जा रहा है जिसका उद्देश्य आम जनमानस के आध्यात्मिक व भौतिक विकास के साथ आम जनमानस के बच्चों को एक समान बेहतर शिक्षा एवं निर्धन बेसहारा परिवारों को समुचित सहायता व उनके बच्चों को पूर्णतया निःशुल्क उत्तम शिक्षा उपलब्ध कराना है।

10 May 2021 05:03 08pm

पीडब्ल्यूएस परिवार चलाएगा विशिष्ट सदस्य्ता अभियान

शिक्षालय निर्माण हेतु पीडब्ल्यूएस परिवार की विशिष्ट सदस्यता अभियान---मात्र 01रु. का  विशिष्ट सदस्यता अभियान विजय दशमी तक।   , बस्ती। बस्ती जिले के विक्रमजोत विकासखंड के अंतर्गत पीडब्ल्यूएस परिवार अपने अद्वितीय संकल्प देवालय से सामाजिक व शिक्षालय से राष्ट्रीय वैचारिक महाक्रांति के महाअभियान के तहत श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या परिक्षेत्र के गोरसरा शुक्ल (विक्रमजोत, बस्ती) में देवालय व शिक्षालय की स्थापना करने जा रहा है जिसका एकमात्र उद्देश्य आम जनमानस के बच्चों को एक समान बेहतर शिक्षा के साथ निर्धन बेसहारा परिवारों को समुचित सहायता व उनके बच्चों को निःशुल्क उत्तम शिक्षा उपलब्ध कराना है। इस महाअभियान हेतु विशेष रूप से समाजसेवी राष्ट्रभक्त हिंदुस्तानी साथियों को उनकी स्वैच्छिक सदस्यता अभियान हेतु आगामी महापर्व विजय दशमी तक विशिष्ट सदस्यता अभियान चलाया जाएगा जिसमें कोई भी राष्ट्रभक्त हिंदुस्तानी नागरिक स्वेच्छा से मात्र 01रु0 प्रतिदिन या प्रतिमाह व आस्थानुसार योगदान से इस महाअभियान का पंजीकृत विशिष्ट सदस्य बन सकता है।  जानकारी के अनुसार उपरोक्त अभियान की घोषणा करते हुए पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट ने बताया कि विगत एक वर्ष से अधिक समय से जारी कोरोना संकट काल के चलते अधिक समय व अधिकतम राष्ट्रभक्त हिन्दुस्तानज नागरिकों को इस महाअभियान में जोड़ने के लिए विशिष्ट सदस्यता का समय आगामी महापर्व विजय दशमी तक बढ़ा दिया गया है।     बता दें कि मात्र 01 रु0 के प्रतिदिन या प्रतिमाह की विशिष्ट सदस्यता हेतु इच्छुक राष्ट्रभक्त हिंदुस्तानी साथी 9450505025 पर अपना नाम, पिता का नाम, पता, पिनकोड, मोबाइल नम्बर व आधार कार्ड नम्बर हवाट्सएप्प करते हुए सम्पर्क कर सकते हैं।

10 May 2021 04:56 11pm

सत्ता के खेल में पिसती जनता

सत्तालोलुप राजनेता 2 मई का इंतजार किये बगैर जीत का जश्न मनाएं  ---आर के पाण्डेय एडवोकेट।(सम सामयिक)प्रयागराज। अजब है दुनिया गजब का मंजर। सत्तालोलुप का जनता पर खंजर।।   जी हां यह विचित्र पर कड़वा सच है कि सत्ता के सौदागरों ने खुद के राजनैतिक भविष्य के लिए देश की जनता को कोरोना संकट में जानबूझकर धकेल दिया तो दो मई का इंतज़ार करने की जरूरत नहीं है।    जानकारी के अनुसार कोरोना संकट से कराहती मानवता को देखकर बेहद दुःखी पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट के अनुसार कोरोना गाइड लाइंस का उल्लंघन करके लाखों की भीड़ करके राजनेताओं ने कोरोना को खुली दावत दी है। उनके अनुसार अब ... आप सभी राजनेता जीत चुके है ... क्यूंकि जनता हार चुकी है ...  आपकी जीत के गवाह हैं ये बन्द पड़े बाजार ये लाशों से भरे श्मशान ... जाइए जीत का जश्न मना लीजिए ..  लोकतंत्र में तंत्र का बचा रहना  ज्यादा ज़रूरी है चाहे "लोक" बचे ना बचे ... लाखों की रैलियां कर कर के लोकप्रियता दिखाना ज्यादा जरूरी था चाहे लोग बीमार हो जाएं ... वाकई इस देश में सिर्फ चुनाव जरूरी है ... रैलियां जरूरी है ...  बधाई हो आप सभी एक बार फिर इस जनता को मूर्ख बनाने में सफल हुए .... इसके लिए आप सभी दलों के राजनेताओं को हार्दिक बधाइयां ... आप को शायद अंदाजा भी ना हो ... की आप की इस दो मई की चिंता ने ना जाने कितनो की दो जून की रोटी को संकट में डाल दिया है !!! और हां  इंसानों की लाशों के ऊपर बिछी इन कुर्सियों पर बैठ कर एक ट्वीट ज़रूर कर दीजियेगा .. दो गज दूरी मास्क है जरूरी !!!

30 Apr 2021 08:06 19pm

परम शक्ति धाम-परमेंदु शिक्षा सदन के निर्माण हेतु भूमिपूजन,- शिलान्यास सम्पन्न

परम शक्ति धाम-परमेंदु शिक्षा सदन के निर्माण हेतु भूमिपूजन-शिलान्यास सम्पन्न---01ईंट 01रु0 से महाक्रांति।---एक समान उत्तम शिक्षा व निर्धन बेसहारा परिवारों के सहायता का उद्देश्य।विक्रमजोत। पीडब्ल्यूएस परिवार द्वारा बहुप्रतीक्षित परम शक्ति धाम-परमेंदु शिक्षा सदन (देवालय-शिक्षालय) के स्थापना हेतु आज भूमिपूजन-शिलान्यास सम्पन्न हुआ।    जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूएस परिवार के अद्वितीय संकल्प देवालय से सामाजिक व शिक्षालय से राष्ट्रीय वैचारिक महाक्रान्ति के महाअभियान के अंतर्गत श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या परिक्षेत्र के गोरसरा शुक्ल (बस्ती) में आज पावन पर्व श्रीराम नवमी, 21 अप्रैल 2021, बुधवार को परम शक्ति धाम-परमेंदु शिक्षा सदन के निर्माण हेतु भूमिपूजन-शिलान्यास सम्पन्न हुआ। अयोध्या के आचार्य प. सतीश तिवारी के द्वारा वैदिक विधि-विधान से यह कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। देवालय-शिक्षालय के स्थापना हेतु भूमि दान करने वाली श्रीमती इंदुमती देवी पाण्डेय जी के हाथों भूमिपूजन-शिलान्यास सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट ने कहा कि इस  देवालय-शिक्षालय का उद्देश्य आम जनमानस के बच्चों को एक समान उत्तम शिक्षा व आध्यात्मिक एवं भौतिक विकास के साथ निर्धन बेसहारा परिवारों की समुचित सहायता व उनके बच्चों को पूर्णतया निःशुल्क उत्तम शिक्षा उपलब्ध कराना है।  परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी (पीडब्ल्यूएस परिवार) की अध्यक्षा श्रीमती मनीषा पाण्डेय, संस्थापक/ प्रबन्धक आर के पाण्डेय एडवोकेट, सचिव राकेश कुमार पाण्डेय, अयोध्या मण्डल प्रभारी देवी सहाय पाण्डेय, सुनील कुमार पाण्डेय, मनोज कुमार तिवारी, नीरज विश्वकर्मा, रिंकू पाण्डेय, संगीता त्रिपाठी, दिवाकर त्रिपाठी, जगन्नाथ पाण्डेय, विजय कुमार पाण्डेय, अशोक नाथ पाण्डेय, अखिल पाण्डेय, राम किशोर मिस्त्री आदि  तमाम गणमान्य उपस्थित रहे।    बता दें कि पीडब्ल्यूएस परिवार ने राष्ट्रभक्त हिंदुस्तानी नागरिकों के मात्र 01ईंट 01 रु0 के जन सहयोग से परम शक्ति धाम-परमेंदु शिक्षा सदन की स्थापना का संकल्प लिया है।

21 Apr 2021 05:16 22pm

वास्तविक लोकतंत्र व नागरिक अधिकारों के रक्षार्थ महाक्रांति की दरकार

वास्तविक लोकतंत्र, समानता व नागरिक हितों के लिए महाक्रांति आवश्यक   ---पीडब्ल्यूएस।---एक समान निःशुल्क शिक्षा, चिकित्सा, सुरक्षा की जरूरत।---वीवीआईपी कल्चर के बजाय नागरिक हितों की रक्षा हो।विक्रमजोत। 01ईंट 01रु0 से देवालय-शिक्षालय महाअभियान में बस्ती प्रवास के दौरान पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट ने आज नागरिकों से बातचीत में यक्ष प्रश्न उठाया कि क्या 74 वर्षों में केंद्र व राज्य की सरकारों ने नागरिकों को एक समान उत्तम निःशुल्क शिक्षा, चिकित्सा व सुरक्षा उपलब्ध करा सकीं?    जानकारी के अनुसार वरिष्ठ समाजसेवी अधिवक्ता आर के पाण्डेय तथा संगठन पीडब्ल्यूएस परिवार के सभी दायित्वधारी व सदस्य उत्तर प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भ्रष्टाचारमुक्त पंचायत से भ्रष्टाचारमुक्त भारत अभियान के तहत नागरिकों व मतदाताओं को जागरूक करने के साथ प्रत्याशियों को भी समाजहित व राष्ट्रहित में भ्रष्टाचारमुक्त परिवेश हेतु कार्य करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। आर के पाण्डेय ने कहा कि यह दुखद है कि विगत 74 वर्षों में जब सरकारें अपने नागरिकों को एक समान उत्तम निःशुल्क शिक्षा, चिकित्सा व सुरक्षा ही नही दे सकीं तो किस प्रकार के विकास का दावा किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि हम हिंदुस्तानियों ने आजादी के लिए एक क्रांति की थी लेकिन अब उसी आजादी व वास्तविक लोकतंत्र को बचाने, एक समान उत्तम निःशुल्क शिक्षा, चिकित्सा व सुरक्षा, समानता व नागरिक हितों की रक्षा हेतु एक महाक्रांति की जरूरत है जिसके लिए प्रत्येक नागरिक को सामने आना ही होगा तथा निजी स्वार्थ से ऊपर उठकर लोक कल्याण की भावना से कार्य करना होगा।   बता दें कि पीडब्ल्यूएस परिवार मात्र 01ईंट 01रु0 के जन सहयोग से गोरसरा शुक्ल (बस्ती) में एक ऐसे आदर्श देवालय-शिक्षालय (परम शक्ति धाम-परमेंदु शिक्षा सदन) की स्थापना करने जा रहा है जहां से आम नागरिकों के बच्चों को एक समान उत्तम शिक्षा के साथ ही निर्धन बेसहारा परिवारों की समुचित सहायता व उनके बच्चों को पूर्णतया निःशुल्क उत्तम शिक्षा की व्यवस्था का संकल्प सन्निहित है।

18 Apr 2021 02:26 35pm

कोरोनामुक्त भारत हेतु हर नागरिक का सहयोग अनिवार्य

कोरोनामुक्त भारत हेतु प्रत्येक नागरिक का योगदान अनिवार्य ---आर के पाण्डेय।---राजनीति व मजाक के बजाय गम्भीरता से करें बचाव ---जान है तो जहान है।विक्रमजोत,बस्ती। विश्वव्यापी कोरोना संकट से बचाव व कोरोनामुक्त भारत हेतु आर के पाण्डेय एडवोकेट ने प्रत्येक नागरिक के योगदान को अनिवार्य बताया है।    जानकारी के अनुसार आज पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट ने मीडिया से वार्ता में कहा कि यह अत्यंत निंदनीय व शर्मनाक है कि देश में कुछ राजनैतिक दल व लोग कोरोना पर राजनीति करते हुए इसे मजाक बनाकर रख दिया है जबकि प्रत्येक व्यक्ति को गम्भीरता से इस विश्वव्यापी संकट से बचने हेतु व्यापक अभियान चलाना पड़ेगा। आज जरूरत है कि हम राजनीति व लाभ-हानि से ऊपर उठकर जान है तो जहान है के रणनीति के तहत स्वयं के बचाव व कोरोनामुक्त भारत निर्माण हेतु स्वयं के सक्रिय व सकारात्मक योगदान देने की जरूरत है। आज प्रत्येक नागरिक, राजनैतिक दल व विधायिका, कार्यपालिका, न्यायपालिका के सिस्टम में बैठे लोगों को सरकार, प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए मास्क, सैनिटाइजर व सोशल डिस्टेंस का उपयोग अनिवार्य रूप से करना चाहिए तथा दूसरे लोगों को भी जागरूक करना चाहिए।   बता दें कि पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट आजकल श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या परिक्षेत्र के गोरसरा शुक्ल (बस्ती) में देवालय-शिक्षालय की स्थापना हेतु प्रवास पर हैं।

17 Apr 2021 04:41 01pm

कोरोना के चलते सादे समारोह में भूमिपूजन-शिलान्यास करेगा पीडब्ल्यूएस परिवार

कोरोनावायरस के चलते सादे समारोह में भूमिपूजन-शिलान्यास होगा  ---पीडब्ल्यूएस।अयोध्या। पीडब्ल्यूएस हरियाणा मीडिया प्रभारी लोकेश झा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह जानकारी दी हैै कि कोरोना वायरस का असर तेजी से बढ़ता जा रहा है। कोरोना के बढ़ते असर को देखते हुए पीडब्ल्यूएस परिवार ने भूमिपूजन-शिलान्यास कार्यक्रम को सादे समारोह में करने का निर्णय लिया है। जबकि यहाँ पूरे देश व विदेशो से हजारों देव दुर्लभ कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में पहुँचने वाले थे। कोरोना वायरस के कारण पीडब्ल्यूएस के प्रबंधक एडवोकेट आर के पाण्डेय ने कार्यकारिणी के सदस्यो से विचार विमर्श करने के उपरांत यह निर्णय लिया है । पीडब्ल्यूएस प्रमुख ने बताया कि भूमिपूजन-शिलान्यास तो नियत तिथि पर होगी लेकिन जो बृहद कार्यक्रम का प्रोग्राम था उस को अभी टाल दिया गया है। साथ ही जब कोरोना वायरस का प्रकोप कम या खत्म हो जाएगा तो राष्ट्रीय स्तर पर एक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमे देश भर के सभी कार्यक्रता को आमंत्रित कर के भव्य आयोजन किया जाएगा।   जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूएस परिवार राष्ट्रभक्त हिंदुस्तानी नागरिकों के मात्र 01ईंट 01रु0 के योगदान से श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या परिक्षेत्र के गोरसरा शुक्ल (बस्ती) में परम शक्ति धाम-परमेंदु शिक्षा सदन (देवालय-शिक्षालय) की स्थापना करने जा रहा है जिसके लिए भूमिपूजन-शिलान्यास आगामी पावन पर्व श्रीराम नवमी, 21 अप्रैल 2021, बुधवार को होना सुनिश्चित है।   बता दें कि पीडब्ल्यूएस परिवार द्वारा स्थापित किये जा रहे परम शक्ति धाम-परमेंदु शिक्षा सदन का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस के आध्यात्मिक व भौतिक विकास के साथ उनके बच्चों को एक समान उत्तम शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ निर्धन बेसहारा परिवारों की समुचित सहायता व उनके बच्चों को पूर्णतया निःशुल्क उत्तम शिक्षा उपलब्ध कराना है।

17 Apr 2021 04:37 09pm

पीडब्ल्यूएस परिवार ने अप्रैल कूल व कोरोनामुक्त भारत अभियान चलाया

पीडब्ल्यूएस परिवार ने कोरोनामुक्ति हेतु वैक्सीन के लिए लोगों को जागरूक किया---कोरोनामुक्त राष्ट्र हेतु आम जनमानस की सहभागिता अनिवार्य।प्रयागराज। पीडब्ल्यूएस परिवार ने कोरोनामुक्त राष्ट्र हेतु आम जनमानस को सहभागिता हेतु जागरूक करने के साथ शीघ्रतम वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित किया है।    जानकारी के अनुसार संगठन की मुख्य संरक्षिका श्रीमती इंदुमती देवी पाण्डेय (परम शक्ति धाम, गोरसरा शुक्ल), कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसाद त्रिपाठी, श्रीमती मीरा त्रिपाठी (प्रयागराज), डॉ. जलज दीक्षित (इंदौर) व भागीरथ सिंह शेखावत (नागौर) आदि ने वैक्सीन लगवाई। वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के बाद श्रीमती इंदुमती देवी पाण्डेय (गोरसरा शुक्ल, बस्ती) तथा डॉ जलज दीक्षित (इंदौर) ने कहा कि वेक्सीन पूर्णतया सुरक्षित व लाभप्रद है तथा 45 वर्ष प्लस प्रत्येक व्यक्ति को अपनी सुविधानुसार केंद्र पर वैक्सीन अनिवार्य रूप से लगानी चाहिए। वहीं पीडब्ल्यूएस परिवार के केंद्रीय कार्यालय परम शक्ति धाम, गोरसरा शुक्ल (बस्ती) में जागरूकता बैठक में श्रीमती इंदुमती देवी पाण्डेय व बीएलओ उमेश कुमार ने महिलाओं समेत सभी नागरिकों को इस वैक्सीन के लाभ के प्रति विस्तार से बताते हुए जल्द वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित किया।    बता दें कि पीडब्ल्यूएस परिवार ने इस समय अप्रैल कूल अभियान के तहत भीषण गर्मी से बचाव हेतु पक्षियों हेतु परिंडे लगवाने के साथ कोरोना से बचाव हेतु लोगों को जागरूक करने का भी अभियान चला रखा है।

11 Apr 2021 01:56 28pm

पीडब्ल्यूएस परिवार के समाजसेवियों ने देवालय-शिक्षालय महाअभियान को जन-जन तक पहुंचाया

देव दुर्लभ कर्मयोगी स्वयंसेवक समाजसेवियों ने पीडब्ल्यूएस महाअभियान से मचाई महाक्रांति---01ईंट 01रु0 से देवालय-शिक्षालय निर्माण।---देवी सहाय पाण्डेय उत्तर प्रदेश, भैरु सिंह राजस्थान, नविता शर्मा छत्तीसगढ़, लोकेश झा हरियाणा व शुभम मिश्र ने नई दिल्ली को जोड़ा।विक्रमजोत, बस्ती।बिंदु-बिंदु से सिंधु बना है,बिंदु-बिंदु से यह बादल।बिंदु-बिंदु से निर्झर झरता,बहता सर-सरिता का जल।।  किसी कवि की दशकों पूर्व उपरोक्त रचना को चरितार्थ करता हुआ व श्रीराम जी तथा महाराज अग्रसेन के विचारों पर आगे बढ़ता हुआ पीडब्ल्यूएस परिवार अपने देव दुर्लभ कर्मयोगी स्वयंसेवक साथियों के योगदान से महाक्रांति मचाने के तरफ अग्रसर है।   जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूएस परिवार अपने अद्वितीय संकल्प देवालय से सामाजिक व शिक्षालय से राष्ट्रीय वैचारिक महाक्रांति रूपी महाभियान के तहत राष्ट्रभक्त हिंदुस्तानी नागरिकों के मात्र 01ईंट 01रु0 के योगदान से श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या परिक्षेत्र के गोरसरा शुक्ल (बस्ती) में परम शक्ति धाम-परमेंदु शिक्षा सदन (देवालय-शिक्षालय) की स्थापना करने जा रहा है जिसके लिए भूमिपूजन-शिलान्यास आगामी पावन पर्व श्रीराम नवमी, 21 अप्रैल 2021, बुधवार को होना सुनिश्चित है। इस बावत पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय ने बताया कि संगठन से जुड़े सभी देव दुर्लभ कर्मयोगी स्वयंसेवक साथी अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे रहे हैं व उनके अथक प्रयास से यह महाक्रान्तिकारी महाअभियान अवश्य पूरा होगा। उन्होंने बताया कि अयोध्या मण्डल प्रभारी देवी सहाय पाण्डेय पूरे उत्तर प्रदेश राज्य के साथ अन्य प्रदेशों से भी लोगों को तेजी से इस महाअभियान में जोड़ रहे हैं जबकि छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती नविता शर्मा ने बहुत कम समय मे छत्तीसगढ़ के काफी लोगों को देवालय-शिक्षालय महाअभियान का हिस्सा बना चुकी हैं तो राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी भैरू सिंह राठौड़ प्रतिदिन अनेकों समाचार पत्रों में समाचार प्रकाशन व प्रसारण के जरिये इसे राष्ट्रव्यापी मुहिम बनाते हुए राजस्थान के अनेकों जिलों के लोगों से योगदान करा चुके हैं जबकि हरियाणा मीडिया प्रभारी लोकेश झा प्रतिदिन समाचार प्रकाशन के साथ लोगों को पीडब्ल्यूएस महाअभियान से जोड़ रहे हैं। इन सबके बीच देश की राजधानी नई दिल्ली से शुभम मिश्र भी राजधानी के लोगों को इस महाअभियान से जोड़ रहे हैं। स्थानीय स्तर पर सचिव राकेश कुमार पाण्डेय व नीरज विश्वकर्मा का योगदान काफी सराहनीय है।   बता दें कि पीडब्ल्यूएस परिवार द्वारा स्थापित किये जा रहे परम शक्ति धाम-परमेंदु शिक्षा सदन का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस के आध्यात्मिक व भौतिक विकास के साथ उनके बच्चों को एक समान उत्तम शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ निर्धन बेसहारा परिवारों की समुचित सहायता व उनके बच्चों को पूर्णतया निःशुल्क उत्तम शिक्षा उपलब्ध कराना है।

08 Apr 2021 04:55 57pm

दिव्या-निधि सगी बहनों ने अनवरत 12वें साल भी विद्यालय में टॉपर पोजीशन बरकरार रखी

दिव्या-निधि सगी बहनों ने लगातार 12वें साल भी टॉपर बनकर किया नाम रोशन---10वीं बोर्ड परीक्षा में भी स्कूल टॉपर रही थीं सगी बहनें।--दिव्या जज जबकि निधि डाक्टर  बनना चाहती हैं।प्रयागराज। होनहार विरवान के होत चीकने पात की कहावत चरितार्थ करती हुई दिव्या तथा निधि दो सगी बहनों ने लगातार 12वें साल भी अपना, माता-पिता व विद्यालय का नाम रोशन किया है।    जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट की बड़ी बेटी दिव्या पाण्डेय (16 वर्ष) तथा निधि पाण्डेय (15 वर्ष) दोनों सगी बहनें एस.डी.एस. कान्वेंट स्कूल नैनी, प्रयागराज के कक्षा 11 के विज्ञान संकाय में क्रमशः मैथ्स व बायो ग्रुप की विद्यार्थी हैं व कल घोषित वार्षिक परीक्षाफल में अपने विद्यालय में क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मनीषा भरद्वाज ने दिव्या व निधि को प्रमाण पत्र, शील्ड व उपहार देकर सम्मानित किया है।   बता दें कि दिव्या तथा निधि दोनों सगी बहनें है तथा विगत 12 वर्षों से अनवरत नर्सरी से 11वीं तक लगातार अपने कक्षा में क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करती रही हैं जबकि 2020 के 10वीं बोर्ड परीक्षा में भी दोनों बहनों ने विद्यालय में टॉप किया था। विशेष बात यह है कि दोनों ने अभी तक बिना ट्यूशन केवल होम स्टडी से यह सफलता प्राप्त की है। आज मीडिया से बातचीत में दिव्या पाण्डेय ने जज बनकर लोगों को न्याय दिलाने जबकि निधि पाण्डेय ने डॉक्टर बनकर ग्रामीण अंचल के लोगों को सुगम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराकर उनके स्वस्थ व खुशहाल जीवन हेतु कार्य करना ही अपना लक्ष्य बताया है। उधर पीडब्ल्यूएस परिवार सहित तमाम सामाजिक संगठनों, सम्बन्धियों व समाजसेवियों ने दिव्या पाण्डेय तथा निधि पाण्डेय के साथ उनके माता श्रीमती मनीषा पाण्डेय व पिता आर के पाण्डेय एडवोकेट को भी हार्दिक बधाई एवं सफलतम जीवन हेतु शुभकामनाएं दी हैं।

04 Apr 2021 05:54 15pm

आध्यात्मिक व भौतिक विकास का केंद्र बनेगा परम शक्ति धाम

परम शक्ति धाम :- आध्यात्मिक व भौतिक विकास का पैगाम---अद्वितीय लोकतांत्रिक व्यवस्था--आध्यात्मिक व भौतिक विकास।---एक समान उत्तम शिक्षा व निर्धन बेसहारों की सहायता।विक्रमजोत, बस्ती। पीडब्ल्यूएस परिवार द्वारा श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या परिक्षेत्र के गोरसरा शुक्ल (बस्ती) में प्रस्तावित व स्थापित होने जा रहा परम शक्ति धाम स्वतन्त्र हिंदुस्तान का अद्वितीय लोकतांत्रिक व्यवस्था, आध्यात्मिक व भौतिक विकास, एक समान उत्तम शिक्षा व निर्धन बेसहारा परिवारों की समुचित सहायता व उनके बच्चों को पूर्णतया निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने के दृष्टिकोण से आस्था के आदर्श केंद्रीय व्यवस्था का राष्ट्रीय मिशन बनने जा रहा है।    जानकारी के अनुसार मीडिया से वार्ता में पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय ने उपरोक्त बातें सामने रखते हुए कहा कि राष्ट्रभक्त हिंदुस्तानी साथियों के मात्र 01ईंट 01रु0 व आस्थानुसार यथोचित योगदान से  स्थापित होने जा रहे इस परम शक्ति धाम में देवालय से सामाजिक व शिक्षालय से राष्ट्रीय वैचारिक महाक्रान्ति का महाअभियान सम्पन्न होगा। आर के पाण्डेय एडवोकेट के अनुसार परम शक्ति धाम देवालय को आम जनमानस के आध्यात्मिक व विकास के केंद्र के साथ निर्धन बेसहारों की समुचित सहायता के स्थल रूप में विकसित करने साथ परमेंदु शिक्षा सदन से आम जनमानस के बच्चों को एक समान उत्तम शिक्षा के साथ निर्धन बेसहारा परिवार के बच्चों को पूर्णतया निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। परम शक्ति धाम स्वतंत्र हिंदुस्तान का अभी तक का एकमात्र ऐसी पूर्णतया लोकतांत्रिक व्यवस्था बनने जा रहा है जिसमें आगामी पावन पर्व श्रीराम नवमी 21 अप्रैल 2021 तक योगदान करने वाला प्रत्येक सहयोगी सर्वकालिक पंजीकृत सम्मानित आजीवन सदस्य के साथ व्यवस्था में सहभागी भी होगा।   बता दें कि पीडब्ल्यूएस परिवार द्वारा आगामी श्रीराम नवमी 21 अप्रैल 2021 को उपरोक्त परम शक्ति धाम के स्थापना हेतु भूमिपूजन-शिलान्यास किया जाएगा।

04 Apr 2021 05:51 31pm

मानक विहीन अवैध व अमान्य विद्यालय संचालन की सीएम से शिकायत

बीएसए गोंडा के संरक्षण में अनवरत संचालित मानक विहीन, अवैध व अमान्य विद्यालय की शिकायत---आरटीई ऐक्ट,2009 की धारा 18, 19 का उल्लंघन।---आईपीसी की धारा 419, 420, 120बी का मामला।मनकापुर, गोंडा। भ्रष्टाचार के विरुद्ध वर्तमान सरकार के जीरो टॉलरेंस को धता बताकर बीएसए गोंडा व बीईओ बभनजोत के संरक्षण में वर्षों से अनवरत संचालित मानक विहीन, अवैध व अमान्य विद्यालय, उसके प्रबन्धक व स्टाफ के विरुद्ध उच्च अधिकारियों से शिकायत के बाद थाना खोडारे में एफआईआर हेतु आवेदन भी जरिये मुख्यमंत्री पोर्टल प्रस्तुत किया गया है।    जानकारी के अनुसार वरिष्ठ समाजसेवी अधिवक्ता आर के पाण्डेय (हाई कोर्ट इलाहाबाद) ने आईजीआरएस पर कई शिकायतें प्रस्तुत करके उपरोक्त शिकायत दर्ज कराई है।   बता दें कि मुख्यमंत्री यूपी के पोर्टल पर बेसिक शिक्षा विभाग व गृह एवं गोपन विभाग को भेजे अपने शिकायत में पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट ने कहा है कि मानक विहीन व विधि विरुद्ध किसान उ0मा0 विद्यालय व एम्बीशन कान्वेंट स्कूल के अनवरत अनियमित संचालन की शिकायत के बाद बीएसए व बीईओ के संरक्षण में प्रबन्धक द्वारा धमकी के संदर्भ में एफआईआर भी दर्ज करके विधिक कार्यवाही की जानी जरूरी है।     पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट ने मुख्यमंत्री के पोर्टल पर अवगत कराया है कि आर0टी0ई0 ऐक्ट 2009 की धारा 18 व 19 के घोर उल्लंघन के साथ किसान उ0मा0 विद्यालय तथा एम्बीशन कान्वेंट स्कूल, ग्राम-बुद्धिरामडीह, तुलसीनगर, कूक नगर (पश्चिमी), ब्लॉक-बभनजोत, तहसील-मनकापुर, थाना-खोडारे, जनपद-गोंडा (उ0प्र0) का मानक विहीन अवैध संचालन इसके प्रबन्धक उदय प्रताप वर्मा व उनके परिवारी जन शिक्षकगण दिनेश वर्मा, धर्मेंद्र वर्मा, पूजा वर्मा, पूनम वर्मा व राम हृदय यादव, विश्वनाथ यादव द्वारा विगत अनेकों वर्षों से अनवरत किया जा रहा है तथा कोविड-19 की गाइड लाइंस के विपरीत संचालित है। उपरोक्त दोनों विद्यालय एक ही कैम्पस में मात्र 01 पक्का कमरा व टीन शेड में बिना टीईटी, अप्रशिक्षित व अयोग्य शिक्षकों के साथ संचालित है तथा प्राइवेट पब्लिकेशन की किताबें चलाई जाती हैं एवं कार्यालय में ही किताबें, कापियां, स्टेशनरी व यूनिफॉर्म बेचे जाते हैं। इसकी आवेदक द्वारा 25 मार्च 2021 को आईजीआरएस पर शिकायत के बाद बीएसए व बीईओ के संरक्षण में प्रबन्धक ने आज मोबाइल न0 9919714715 से आवेदक के मोबाइल न0 9450505025 पर अपराह्न फोन करके जान से मारने की धमकी दी है। इस प्रकरण में विधिक कार्यवाही आवश्यक है। आर के पाण्डेय एडवोकेट ने मांग की है कि उपरोक्त प्रकरण में एफआईआर दर्ज करके व विद्यालय को सीज करके इसके प्रबन्धक व शिक्षकों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाए।

01 Apr 2021 07:03 11pm

आर के पाण्डेय एडवोकेट बने जीवनधारा के अधिवक्ता प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव

आर के पाण्डेय एडवोकेट बने जीवनधारा संघ के अधिवक्ता प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव---इलाहाबाद हाई कोर्ट के समाजसेवी अधिवक्ता हैं आर के पाण्डेय।---भ्रष्टाचारमुक्त भारत, राष्ट्रहित में सामाजिक कार्य व देवालय से सामाजिक व शिक्षालय से राष्ट्रीय वैचारिक महाक्रांति का चला रहे अभियान।       मुम्बई। जीवनधारा संघ (एनजीओ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद पाण्डेय जी, राष्ट्रीय महिला अध्यक्षा प्रिया कुलकर्णी जी, राष्ट्रीय संरक्षिका सुधा भारद्वाज जी, राष्ट्रीय मुख्य सलाहकार सुप्रीमकोर्ट के वकील अभयकांत मिश्रा जी, राष्ट्रीय सलाहकार मनोज झा जी, राष्ट्रीय  कार्याध्यक्ष बिरजू चौधरी जी व राष्ट्रीय महासचिव श्रद्धा तिवारी जी  के अनुमती से युवती अध्यक्षा रूचिका त्रिपाठी जी व राष्ट्रीय कानूनी सलहकार रूपाली शेट्टी जी के अनुमोदन पर तेज तर्रार अधिवक्ता इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील श्री राजेश कुमार (आर के) पाण्डेय जी को  को जीवनधारा संघ (एनजीओ) का अधिवक्ता प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय  महासचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। इस आशय की घोषणा करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद पाण्डेय जी ने विश्वास व्यक्त किया है कि अधिवक्ता रत्न आर के पाण्डेय जी संगठन को मजबूत करने में सहयोग करेंगे ।जीवनधारा संघ के सभी पदाधिकारियों ने आर के पाण्डेय जी के उज्जवल भविष्य की कामना की है। पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट के इस नियुक्ति पर पीडब्ल्यूएस परिवार, जीवनधारा संघ व उनके समर्थकों ने उन्हें हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।    जानकारी के अनुसार विगत 20 मार्च 2021 को मुम्बई के जुहू गल्ली स्थित मेयर हाल में जीवनधारा संघ द्वारा पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट को उनके विशिष्ट सेवाकार्य हेतु स्वामी विवेकानन्द ग्लोबल अवार्ड देकर सम्मानित करते हुए उन्हें अधिवक्ता रत्न का सम्मान पत्र भी  प्रदान किया गया है।   बता दें कि इलाहाबाद हाई कोर्ट के समाजसेवी अधिवक्ता आर के पाण्डेय पीडब्ल्यूएस परिवार के संस्थापक प्रबन्धक हैं तथा पीडब्ल्यूएस परिवार के जरिये वह भ्रष्टाचारमुक्त भारत व राष्ट्रहित में सामाजिक कार्य के साथ ही देवालय से सामाजिक व शिक्षालय से राष्ट्रीय वैचारिक महाक्रांति का महाअभियान चलाते हुए श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या परिक्षेत्र के गोरसरा शुक्ल (बस्ती) में राष्ट्रभक्त हिंदुस्तानी नागरिकों के जन सहयोग से देवालय-शिक्षालय की स्थापना करने जा रहे हैं जिसका भूमिपूजन-शिलान्यास आगामी श्रीराम नवमी 21 अप्रैल 2021 को होना सुनिश्चित है जिसका एकमात्र उद्देश्य आम जनमानस के बच्चों को उत्तम शिक्षा के साथ निर्धन बेसहारा परिवारों की सहायता व उनके बच्चों को निःशुल्क उत्तम शिक्षा प्रदान करना है। इस अवसर पर अधिवक्ता रत्न वरिष्ठ समाजसेवी पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट ने जीवनधारा संघ, पीडब्ल्यूएस परिवार व समर्थकों को सादर धन्यवाद ज्ञापित किया है। यह जानकारी श्रद्धा तिवारी राष्ट्रीय महासचिव जीवनधारा संघ (एनजीओ)8424002555 द्वारा दी गई है।ह

29 Mar 2021 09:32 37pm

भ्रष्टाचारमुक्त पंचायत हेतु मतदाताओं की जागरूकता

भ्रष्टाचारमुक्त पारदर्शी विकसित पंचायत हेतु मतदाताओं का सक्रिय योगदान अनिवार्य---आर के पाण्डेय।---विजयी जनप्रतिनिधियों के कार्यकाल का श्वेतपत्र लेना जरूरी।---नए प्रत्याशियों के भ्रष्टाचारमुक्त, अपराधमुक्त व कार्ययोजना सम्बंधी लिखित संकल्प।---कर्तव्यों व अधिकारों के प्रति जागरूकता जरूरी।प्रयागराज। आगामी पंचायत चुनाव से भ्रष्टाचारमुक्त, अपराधमुक्त व विकासयुक्त पंचायत हेतु मतदाताओं की सक्रियता अति आवश्यक है।    मीडिया से वार्ता में पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट ने उपरोक्त बातें करते हुए भ्रष्टाचारमुक्त भारत हेतु भ्रष्टाचारमुक्त पंचायत बनाने में मतदाताओं की भूमिका को अनिवार्य बताया। हाई कोर्ट इलाहाबाद के अधिवक्ता आर के पाण्डेय ने कहा कि मतदाताओं को अपने कर्तव्य व अधिकार के प्रति जागरूक होना चाहिए व यदि कोई पुराना जनप्रतिनिधि वोट मांगने आये तो सबसे पहले उस पूर्व जनप्रतिनिधि के पूरे कार्यकाल के कार्यों पर लिखित श्वेतपत्र लें तथा नए प्रत्याशियों के भ्रष्टाचारमुक्त, अपराधमुक्त जीवन के साथ कोविड-19 के संकट कालीन सेवा कार्यों का विवरण, कुल चल-अचल संपत्ति का विवरण व उनकी कार्य योजना का लिखित संकल्प पत्र अनिवार्य रूप से लें तथा ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत एवं उसकी कार्यकारिणी के कार्यों पर निगरानी अनिवार्य रूप से करें। जागरूक मतदाता ही देश का भाग्यविधाता है जिसे समाजहित, जनहित व राष्ट्रहित में सक्रिय योगदान करना अनिवार्य है।   बता दें कि पीडब्ल्यूएस परिवार पंचायत चुनाव में मतदाताओं को उनके कर्तव्यों व अधिकारों के प्रति जागरूक कर रहा है। पीडब्ल्यूएस परिवार का विश्वास है कि भ्रष्टाचारमुक्त व विकासयुक्त पंचायत से ही भ्रष्टाचारमुक्त, विकसित, आत्मनिर्भर व विश्वगुरु भारत का निर्माण सम्भव है।

24 Mar 2021 07:43 34pm

योगदान संग सहभागिता अभियान

पीडब्ल्यूएस का अद्वितीय अभियान सहभागिता संग स्वतः योगदान---01ईंट 01रु. से देवालय-शिक्षालय निर्माण।---एक समान उत्तम शिक्षा।---निर्धन बेसहारा परिवारों का कल्याण।प्रयागराज। विगत 74 वर्षों के आजाद हिंदुस्तान में पीडब्ल्यूएस परिवार द्वारा अपने अद्वितीय संकल्प देवालय से सामाजिक व शिक्षालय से राष्ट्रीय वैचारिक महाक्रान्ति के महाअभियान में राष्ट्रभक्त हिंदुस्तानी नागरिकों को जोड़ने की अनोखी मुहिम शुरू करते हुए योगदान के साथ सबकी सहभागिता भी सुनिश्चित की गई है।    जानकारी के अनुसार आज मीडिया में बातचीत में पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट ने बताया कि प्रायः संस्थाएं, समूह व लोग उन अधिकांश लोगों को समय के साथ भूल जाते हैं जिनके सम्बल पर उन संस्थाओं, समूहों व लोगों का अस्तित्व स्थापित होता है इसीलिए विगत 74 वर्षों के आजाद हिंदुस्तान में पहली बार मात्र पीडब्ल्यूएस परिवार द्वारा ऐसा अद्वितीय कार्यक्रम तय किया गया है जिसमें प्रत्येक योगदान करने वालो को सहभागी बनाकर वास्तविक लोकतांत्रिक प्रक्रिया के अंतर्गत उनके योगदान को सर्वकालिक अविस्मरणीय बनाया जाएगा।    बता दें कि राष्ट्रभक्त हिंदुस्तानी नागरिकों के मात्र 01ईंट 01रु. व आस्थानुसार स्वेच्छिक योगदान से पीडब्ल्यूएस परिवार श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या परिक्षेत्र के गोरसरा शुक्ल (बस्ती) में देवालय-शिक्षालय की स्थापना करने जा रहा है जिसका भूमिपूजन-शिलान्यास आगामी पावन पर्व श्रीराम नवमी 2021 को सुनिश्चित है। क्या है योगदान व सहभागिता संकल्प? :-   पीडब्ल्यूएस राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी भैरु सिंह राठौड़ के अनुसार उपरोक्त देवालय-शिक्षालय के स्थापना हेतु योगदान देने वाले प्रत्येक राष्ट्रभक्त हिंदुस्तानी नागरिक, संस्था व समूह को सर्वकालिक अविस्मरणीय बनाने हेतु निर्मित सभागार में सभी के नाम, पता, योगदान को शिलापट्ट पर वर्गीकृत व्यवस्थानुसार लेखबद्ध करने के साथ उन्हें पंजीकृत आजीवन सम्मानित सदस्य के रूप में भी सूचीबद्ध किया जाएगा।योगदान संकल्प की व्यवस्था :-    पीडब्ल्यूएस हरियाणा मीडिया प्रभारी लोकेश झां ने बताया कि इस देवालय-शिक्षालय के स्थापना हेतु कोई भी राष्ट्रभक्त हिंदुस्तानी नागरिक, संस्था व समूह मात्र 01ईंट 01रु.प्रति सदस्य के योगदान व आस्थानुसार स्वेच्छिक योगदान के रूप में या एक कक्ष व हाल अथवा इससे सम्बंधित किसी भी व्यवस्था में अपना योगदान संकल्प प्रस्तुत कर सकता है।क्या है खास? :-    पीडब्ल्यूएस अयोध्या मण्डल प्रभारी देवी सहाय पाण्डेय के अनुसार इस देवालय-शिक्षालय का एकमात्र उद्देश्य सभी राष्ट्रभक्त हिंदुस्तानी नागरिकों का आध्यात्मिक व भौतिक विकास, राष्ट्रभक्तिं के साथ आपसी सौहार्द, सेवा, संकल्प, सहयोग की भावना का विकास, आम जनमानस को एक समान उत्तम शिक्षा व्यवस्था, निर्धन बेसहारा परिवारों की समुचित सहायता व उनके बच्चों को निःशुल्क उत्तम शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराना है।राष्ट्रभक्त हिंदुस्तानी से ही योगदान का रहस्य :-    पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट के अनुसार पीडब्ल्यूएस परिवार मात्र ऐसे सच्चे राष्ट्रभक्त हिंदुस्तानी नागरिक, संस्था व समूह से योगदान संकल्प स्वीकार करता है  जिनके मन, वाणी व कर्म में अपने राष्ट्र हिंदुस्तान के प्रति अपर प्यार हो तथा जिनके जीवन का उद्देश्य वास्तव में समाजहित, जनहित व राष्ट्रहित हो। उन्होंने स्पष्ट किया है कि उपरोक्त से इतर अन्य किसी से भी पीडब्ल्यूएस परिवार कोई भी योगदान स्वीकार ही नही करता।पीडब्ल्यूएस परिवार का विश्वास :-    परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी (पीडब्ल्यूएस परिवार) के सभी दायित्वधारियों, सदस्यों एवं इससे जुड़े समर्थकों का अटूट विश्वास है कि इस संगठन द्वारा परम शक्ति धाम गोरसरा शुक्ल (बस्ती) में स्थापित होने जा रहे देवालय से सामाजिक व शिक्षालय से राष्ट्रीय वैचारिक महाक्रान्ति अवश्य होगी तथा इस आस्था के आदर्श केंद्रीय व्यवस्था देवालय-शिक्षालय से ऐसे भ्रष्टाचारमुक्त राष्ट्रभक्त हिंदुस्तानी आत्मनिर्भर नागरिकों का निर्माण होगा जोकि अखण्ड भारत वर्ष को आत्मनिर्भर विश्वगुरु भारत बनाने में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देंगे।

23 Mar 2021 05:51 57pm

समाजसेवा को समर्पित ब्यूटीशियन सोनिया जैन

जरूरतमंद महिलाओं व समाजसेवा को समर्पित ब्यूटीशियन सोनिया जैन---हजारों महिलाओं के जीवन में खुशियों के सोने सा रंग भरने का नाम सोनिया।जयपुर। आजकल के भौतिकतावादी व चकाचौंध की दुनिया से अलग सेवा भाव से समाजहित व नारी कल्याणहित में समर्पित ब्यूटीशियन सोनिया जैन के जीवन का लक्ष्य है कि वह हर जरूरतमंद महिला के जीवन को खुशियों से भर सकें।     जानकारी के अनुसार जयपुर शहर में ग्लोरियस ब्यूटी पार्लर की संचालिका सोनिया जैन का पूरा जीवन ही समाजसेवा व नारी समाज के हित को समर्पित है। हरि ॐ जन सेवा समिति द्वारा आयोजित आदर्श विवाह सम्मेलन में कल जांगिड़ धर्मशाला में विवाह बंधन में बंधे वधू का मनमोहक श्रृंगार करने व उसे ज्वैलरी की व्यवस्था के साथ पूरे कार्यक्रम में सेवा भाव से लगी सोनिया जैन ने पीडब्ल्यूएस परिवार के समाजसेवियों से वार्ता में बताया गया कि उनके जीवन का एकमात्र उद्देश्य हर जरूरतमंद की सेवा करना है। इस अवसर पर पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष जे पी शर्मा, झुंझनू जिलाध्यक्ष विमल शर्मा, जयपुर जिलाध्यक्ष योगेश्वर सिंह, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी भैरु सिंह राठौड़ ने सोनिया जैन के समाजहित के प्रति समर्पण की सराहना करने हेतु देश की नारी शक्ति का आह्वान किया कि वे भी सोनिया जैन की तरह समाजहित में सामने आएं।

16 Mar 2021 02:51 55pm

हरि ॐ जन सेवा समिति ने सम्पन्न कराया आदर्श विवाह सम्मेलन

हरि ॐ जन सेवा समिति ने आयोजित किया आदर्श विवाह सम्मेलन---पीडब्ल्यूएस परिवार सहित दर्जनों संगठनों ने वर-बधू को दिया आशीर्वाद।जयपुर, राजस्थान। हरि ॐ जन सेवा समिति राजस्थान के तत्वाधान में फुलेरा दूज को जांगिड़ धर्मशाला में आदर्श विवाह सम्मेलन का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में बालमुकुंद जी महाराज हाथोज धाम, अवधेश आचार्य जी महाराज बंसी की बगीची पुरानी बस्ती, विद्याधर नगर विधानसभा विधायक नरपत सिंह राजवी, कांग्रेस नेता एवं समाजसेवी सीताराम अग्रवाल, विश्वकर्मा थाना प्रभारी मांगीलाल विश्नोई, युवा नेता अभिमन्यु सिंह राजवी, प्रमुख समाज सेवी राजन जांगिड़, ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष गोपाल शर्मा, पार्षद राधेश्याम शर्मा, पार्षद रणवीर सिंह राजावत, बजरंग दल महानगर संयोजक विक्रम सिंह शाहपुरा, पार्षद सुरेश जांगिड़, भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह राजपुरा आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।     जानकारी के अनुसार इस सम्मेलन में एक जोड़े वर संजय वर्मा और वधु योगिता वर्मा का विवाह धूमधाम से संपन्न हुआ।संस्था संरक्षक राजेंद्र सदानंद महाराज ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी हरि ओम जन सेवा समिति की ओर आदर्श विवाह सम्मेलन का आयोजन  किया गया। इस आयोजन में परमेंदु वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक श्री आर के पाण्डेय एडवोकेट, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी भैरों सिंह राठौड़, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष जे पी शर्मा पत्रकार, झुंझनू जिलाध्यक्ष विमल शर्मा, जयपुर जिलाध्यक्ष योगेश्वर सिंह आदि इस आदर्श विवाह के साक्षी बने तथा नव दम्पत्ति को आशीर्वाद प्रदान किया।  संस्था की ओर से वर-वधू को घरेलू उपयोग संबंधित सभी सामान दिया गया। सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रकाश जोशी, पंकज गोयल, महेश शर्मा, रणजीत सिंह, राजू बस्सी, सुरेश जांगिड़, मुकेश जिंदल, संजय मेठी, पृथ्वी सोनी, प्रियंका अग्रवाल, अनीता पारीक, सुमन राजपुरोहित ,सुनीता भारद्वाज, अनीता गुप्ता, सहित संस्था की पूरी टीम का पूरा सहयोग रहा जबकि ब्यूटीशियन सोनिया जैन ने किया दुल्हन का श्रृंगार किया।

16 Mar 2021 02:44 25pm

ज्योतिष से प्रत्येक समस्या का समाधान

ज्योतिष विद्या का उपयोग जनहित व निर्धनतम लोगों के कल्याणार्थ हो ---सीईओ राजानन्द शास्त्री।---जन सुविधा हेतु एप्प व कूपन लांच।जयपुर। भौतिकता व विज्ञान के बढ़ते प्रभाव के बीच व्यवस्थित ज्योतिष विद्या से जन कल्याण में लगे अंतरराष्ट्रीय कम्पनी ऐस्ट्रो सॉल्यूशन्स के सीईओ आचार्य राजानन्द शास्त्री ने आज के समय मे ज्योतिष विद्या को अधिकतम निर्धनता लोगों के कल्याण का मार्ग बताते हुए इसे सहज व सरल रूप में प्रस्तुत किया है    जानकारी के अनुसार आचार्य राजानन्द शास्त्री ने उपरोक्त से सम्बंधित एप्प व कूपन भी लांच किए हैं। बकौल राजानन्द शास्त्री ज्योतिष विद्या में संसार के प्रत्येक समस्या का समाधान है व इसके सही उपयोग से मानव जीवन मे आमूल-चूल परिवर्तन आ सकता है।

16 Mar 2021 02:41 24pm

अजब कोरोना गजब कोरोना

अजीब कोरोना की विचित्र माया।राजनीति से दूर पब्लिक पर छाया।।---चुनाव व आंदोलन से कोरोना की दूरी।---बचाव के लिए केवल जनता की मजबूरी।---विपक्षी आरोप के बीच उन्ही के राज्य में अधिक कोरोना संकट।प्रयागराज। कोविड-19 इस दुनिया का एकमात्र ऐसा मायावी महासंकट आया है जोकि राजनीति व आंदोलन से परहेज रखते हुए केवल सामान्य जन समुदाय पर हावी हैं।   जानकारी के अनुसार उपरोक्त तथ्य आश्चर्यजनक परन्तु कड़वा सच है। विगत एक साल से विश्व को अपने आगोश में लेकर मानव समुदाय पर प्रलयंकारी आफत मचाने वाला यह कोरोनो जहां एक तरफ सरकार व प्रशासन के हाथ-पांव बांधकर चिकित्सा व किराना व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए बेहतर कमाई का शानदार अवसर बना वहीं बिहार, पश्चिम बंगाल सहित तमाम तमाम राज्यों में राजनीतिक भीड़ में जाने से डरता भी है परंतु सामान्य आम जनमानस को देखते ही दौड़ाता है  तथा लगभग चार महीने से हजारों के भीड़ वाले किसान आंदोलन में भी जाने से यह कोरोना घबड़ाता है। हालांकि एक और विचित्र सत्य यह है कि केंद्र की सत्तारूढ़ दल व उसके नेताओं पर कोरोना पर कोरोना फैलाने का आरोप व कोरोना का अस्तित्व नकारने वाले विपक्षी दलों को अपने सत्तासीन राज्यों महाराष्ट्र, केरल, राजस्थान व दिल्ली आदि राज्यों में कोरोना भयावह कोरोना का कहर जारी है।     बता दें कि विगत एक साल से दुनिया कोरोना की भयावह मार झेल रही है परंतु किसान आंदोलन व राजनीतिक भीड़ के आगे कोरोना नतमस्तक है लिहाजा इन आंदोलनों व राजनैतिक भीड़ में एक भी कोरोना से मौत सामने नही आई है।    उपरोक्त तथ्य सामने रखते हुए वरिष्ठ समाजसेवी आर के पाण्डेय एडवोकेट ने आम जनमानस को भ्रम से दूर रहकर जागरूक होते हुए स्वयं की सुरक्षा व कोरोना से बचाव हेतु दो गज दूरी मास्क जरुरी के नारे का अनुपालन करने तथा कोरोना से बचाव के उपाय अपनाकर स्वयं व स्वयं के परिवार की सुरक्षा के साथ कोरोना मुक्त विश्व हेतु अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने की बात कही है।

13 Mar 2021 03:53 54pm

महाशिवरात्रि पर पीडब्ल्यूएस परिवार ने वितरित किया महाप्रसाद

महाशिवरात्रि पर महाप्रसाद का वितरण नैनी, प्रयागराज। महाशिवरात्रि के अवसर पर परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी तथा अखण्ड ज्योति शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा विशाल महाप्रसाद का वितरण कराया गया।    जानकारी के अनुसार परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी तथा अखण्ड ज्योति शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा गंगाजी के तट पर स्थित सोमेश्वर महादेव के सामूहिक उपासना के बाद नैनी के गंगापुरम चौराहे पर स्थित सिंह  मार्केट के सामने कैम्प लगाकर सार्वजनिक रूप से विशाल महाप्रसाद ठंडई का वितरण कराया गया। इस अवसर पर पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट, डॉ राजीव सिंह, कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसाद त्रिपाठी, संस्थान की अध्यक्षा रेनू सिंह, महेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, पप्पू जयसवाल, अमित जैन, दिव्यांशु, नीतीश मिश्र, जितेंद्र कुमार, विवेक, शुभम, गोलू, सन्तोष चौरसिया, वेद विश्वकर्मा, , अनन्त शर्मा, राधे डेयरी, सुधीर कुमार आदि दर्जनों स्वयंसेवक उपस्थित रहकर श्रमदान किये।

12 Mar 2021 12:59 13pm

महाराज अग्रसेन के सिद्धांत पर एनजीओ परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी

महाराजा अग्रसेन के नियमों को चरितार्थ कर रहा है परमेंदु वेलफेयर सोसायटी : लोकेश झा पानीपत : एनजीओ परमेंदु वेलफेयर सोसायटी के हरियाणा मीडिया प्रभारी लोकेश झा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि पीडब्ल्यूएस परिवार अपने देवालय-शिक्षालय महाअभियान में जिस तरह 01ईंट 01रु. के जनसहयोग से देवालय-शिक्षालय के निर्माण का संकल्प लिया है वह सपना अब साकार होने जा रहा है। जिस तरह महाराजा अग्रसेन ने सर्व समाज का हित मानकर चलते थे तथा सच्चे समाजवाद की स्थापना हेतु उन्होंने नियम बनाया कि उनके नगर में बाहर से आकर बसने वाले प्रत्येक परिवार की सहायता के लिए नगर का प्रत्येक परिवार उसे एक तत्कालीन प्रचलन का एक सिक्का व एक ईंट देगा जिससे आसानी से नवागन्तुक परिवार स्वयं के लिए निवास स्थान व व्यापार का प्रबंध कर सके। वहां आने वाले नए परिवार को राज्य में बसने वाले परिवार सहायता के तौर पर एक रुपया और एक ईंट भेंट करते थे। इस तरह उस नव आगंतुक को लाखों रुपये और ईंटें अपने को स्थापित करने हेतु प्राप्त हो जाती थीं जिससे वह चिंता रहित हो अपना व्यापार शुरु कर लेता था। उसी सिद्धान्त पर आर के पाण्डेय एडवोकेट ने परमेंदु वेलफेयर सोसायटी (पीडब्ल्यूएस परिवार ) की स्थापना करके संस्था के माध्यम से देवालय-शिक्षालय की स्थापना के साथ-साथ श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या परिक्षेत्र के गोरसरा शुक्ल (बस्ती) मे एक दर्शनीय स्थल का निर्माण शुरू करने जा रहे हैं तथा आज इस मुकाम पर पहुंच चुके हैं कि इस संगठन द्वारा देवालय-शिक्षालय निर्माण हेतु राष्ट्र भक्त हिन्दुस्तानी साथियों के सहयोग से श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या परिक्षेत्र के गोरसरा शुक्ल (बस्ती) में आगामी पावन पर्व श्रीराम नवमी 21 अप्रैल 2021 को भूमिपूजन-शिलान्यास का कार्यक्रम सुनिश्चित है। इस कार्यक्रम में देश भर के सैकड़ों राष्ट्रभक्त समाजसेवी स्वयंसेवक कार्यकर्ताओं के पहुंचने की उम्मीद है। पत्रकार लोकेश झा ने कहा कि आर के पाण्डेय महाराजा अग्रसेन के आदर्शॊ को अपने जीवन में उतार कर चरितार्थ कर रहे हैं।  यह महाअभियान एक महाक्रान्ति का रूप धारण कर लिया है जिसकी लौ मान्यवर आर के पाण्डेय एडवोकेट जी ने लगाया तथा वह महाक्रान्तिकारी दीपक आज पूरे देश भर में जगमगा रहा है।

12 Mar 2021 12:56 47pm

"बोल नारी"सेगमेंट से महिलाओं को डिजिटली मज़बूत बनाने का लिया संकल्प-सोना मिश्रा

लखनऊ : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पूरे विश्व में महिलाओं को सम्मानित किया गया लेकिन यह भी एक इत्तेफाक था कि महिलाओं के उत्थान एवं प्रगति के लिए महिला वर्ग की भागीदारी कम और पुरुष वर्ग की भागीदारी अधिक रही। हालांकि कुछ गिनी-चुनी महिलाओं ने भी आगे आकर महिलाओं के विकास के लिए कुछ संकल्प लिए और उन गिनी चुनी महिलाओं में से एक हैं लखनऊ इंदिरा नगर निवासिनी सोना मिश्रा।सोना मिश्रा पेशे से एक यूट्यूबर हैं। वह अपने यूट्यूब चैनल पर हेल्थ और ब्यूटी से संबंधित जानकारी देती हैं। उनका मानना है कि बदलते वक्त के साथ महिलाओं को न सिर्फ अच्छी शिक्षा की ज़रूरत है बल्कि तकनीकी और डिजिटल तौर पर भी मज़बूत होने की आवश्यकता है। सोना मिश्रा पिछले एक साल से लगातार यूट्यूब पर अपने चैनल सोना मिश्रा टिप्स के माध्यम से महिलाओं को बिना पैसा खर्च किए घरेलू चीज़ों से सुंदरता निखारने एवं शारीरिक तौर पर मज़बूत होने के टिप्स देती आ रही हैं । यही वजह है कि आज हजारों महिलाएं उनके चैनल से जुड़ चुकी हैं। हालांकि सोना मिश्रा का कहना है कि वह यहीं तक सीमित नही रहना चाहती हैं यही वजह है कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर अपने चैनल पर "बोल नारी" सेगमेंट की शुरुआत की है जिसके तहत जो महिलाएं हेल्थ और ब्यूटी की जानकारी रखती हैं और यूट्यूब पर अपनी एक पहचान बनाना चाहती हैं उन्हें इस सेग्मेंट के तहत मौका दिया जाएगा।अगर कोई महिला इससे जुड़ना चाहती है तो वह WhatsApp no-6393740523 और मेल ([email protected]) के माध्यम से संपर्क कर सकती है।सोना मिश्रा का मानना है कि बहुत सारी महिलाएं हैं जिनको अच्छी जानकारी है, अच्छा बोल लेती हैं लेकिन संसाधन और टेक्निकल जानकारी न होने की वज़ह से वो पुरुषों से पिछड़ती जा रही हैं इसलिए अगर हमे महिलाओं को वास्तविकता में आगे बढ़ाना है उन्हें सम्मान देना है तो उन्हें टेक्निकल और डिजिटल दोनो तौर पर मज़बूत करना होगा और इसके लिए किसी पुरुष को नही ब्लकि महिलाओं के लिए किसी महिला को ही आगे आना होगा तभी समाज में एक बेहतर व्यवस्था एवं संतुलन कायम हो पाएगा।

09 Mar 2021 02:04 02pm

लोकेश बने हरियाणा के मीडिया प्रभारी

लोकेश कुमार बने हरियाणा मीडिया प्रभारी---जगदूत तथा पोल खोल के पत्रकार हैं लोकेश।---पीडब्ल्यूएस देवालय-शिक्षालय  महाअभियान से जुड़े हैं लोकेश।पानीपत, हरियाणा। जगदूत तथा पोल खोल मीडिया से जुड़े हरियाणा के वरिष्ठ पत्रकार लोकेश कुमार को पीडब्ल्यूएस परिवार ने हरियाणा से अपना मीडिया प्रभारी मनोनीत किया है।   जानकारी के अनुसार मूलतः सहरसा, बिहार के निवासी लोकेश कुमार विगत अनेकों वर्षों से हरियाणा के पानीपत में ही रहकर मीडिया के बड़े मजबूत स्तम्भ के रूप में स्वयं को स्थापित कर चुके हैं तथा पीडब्ल्यूएस परिवार के देवालय-शिक्षालय महाअभियान से भी जुड़े हैं। पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार लोकेश कुमार को हरियाणा का मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया है। यह जानकारी पीडब्ल्यूएस राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी भैरु सिंह राठौड़ ने दी है।   बता दें कि पीडब्ल्यूएस परिवार  राष्ट्रभक्त हिंदुस्तानी नागरिकों के मात्र 01ईंट 01रु. के योगदान से श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या परिक्षेत्र के गोरसरा शुक्ल (बस्ती) में देवालय-शिक्षालय की स्थापना हेतु आगामी श्रीराम नवमी 21 अप्रैल 2021 को भूमिपूजन-शिलान्यास करेगा जिसका उद्देश्य आम जनमानस के बच्चों को एक समान उत्तम शिक्षा के साथ निर्धन बेसहारा परिवार को समुचित सहायता व उनके बच्चों को निःशुल्क उत्तम शिक्षा उपलब्ध कराना है।

06 Mar 2021 07:12 21pm