जनसमस्याओं के निस्तारण हेतु 24 घंटे आपकी सेवा में उपलब्ध- अनिरुद्ध तिवारी जिला पंचायत अध्यक्ष


जंघई। दुर्गागंज थाना के समीप राज इंटरप्राइजेज के तत्वावधान में इको प्लस सीमेंट के सेल्स प्रमोटर भदोही कार्यालय का उद्घाटन फीता काटकर एवं वैदिक मंत्रोच्चारण से करने के पश्चात मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष भदोही अनिरुद्ध तिवारी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे आपके बीच इको प्लस सीमेंट का जिला स्तरीय कार्यालय एजेंसी खुल गया है हम लोगों का नैतिक दायित्व है कि सभी लोग सहयोग करें ताकि एजेंसी सुचारू रूप से चल सके और इससे क्षेत्र के लोगों को समुचित लाभ मिले कहीं दूरदराज न जाना पड़े। अध्यक्ष अनिरुद्ध तिवारी ने कहा कि आप लोगों के आशीर्वाद स्नेह से मैं जिला पंचायत अध्यक्ष भदोही बना हुआ हूं जनसमस्याओं के निस्तारण हेतु 24 घंटे आपकी सेवा में उपलब्ध हूं।इस अवसर पर इको प्लस सीमेंट के जीएम मुकुट मणि मिश्र ने कंपनी एवं सीमेंट के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी दिया। कार्यक्रम आयोजक सुरेश पांडेय एवं मनोज चौरसिया द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में परमेंद्र बहादुर सिंह, राम भास्कर तिवारी, राजू पांडेय, गामा पांडेय, अशोक पांडेय, कपिल देव तिवारी, गामा पांडेय, मुन्नू तिवारी, विमलेश शुक्ला, रमाशंकर पांडेय, पप्पू पांडेय, राधे मोहन पांडेय, साहब तिवारी, रामलाल चौरसिया सहित तमाम लोग मौजूद रहे।