प्रतापगढ़।जिले के लक्ष्मणपुर विकास खंड के  सरियापुर नौबस्ता में यदुवंशी कल्याण ट्रस्ट प्रतापगढ़ इकाई द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह 2022  कार्यक्रम में 06 नवंबर को हुई प्रतियोगिता में चारों श्रेणी के सभी विजेताओं को मेडल, सर्टिफिकेट एवं विशेष पुरस्कार साथ ही उत्तीर्ण सभी  बच्चों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई सम्मान पाकर बच्चों के चेहरे खिल गये , कार्यक्रम में बच्चों ने स्वागत गीत, कृष्ण भजन, शिक्षा गीत के माध्यम से सभी को अपनी ओर आकर्षित किया ! साथ में समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक, डाक्टर, कवि, पर्यावरणविद,पत्रकार, समाजसेवी आदि सम्मानित अतिथि को माला पहनाकर, प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्र  देकर सम्मानित गया। मुख्य अतिथि के रूप में यदुवंशी कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुणेश यादव पहुंचे जहां पर कार्यक्रम के संयोजक डॉ सौरभ यादव, संदीप कुमार यादव सोशल एक्टिविस्ट एवं ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा कार्यक्रम में आए हुए लोगो ने भव्य स्वागत किया। मुख्य अतिथि अरुणेश यादव ने मंच से कहा की यदुवंशी कल्याण ट्रस्ट समाज हित के लिए सदैव तत्पर है और रहेगा ट्रस्ट के पदाधिकारी, सदस्य समाज हित में सदैव काम करे समाज को इस तरह से जागरूक करना है कि यदुवंशी कल्याण ट्रस्ट का केवल एक उद्देश्य है कोई भी बच्चा शिक्षा के पैसे के अभाव में शिक्षा से वंचित ना रहे और उसके उज्जवल भविष्य के लिए यह संगठन आजीवन कार्य करेगा! तो वही प्रतापगढ़ जिले के ओज कवि कहे जाने वाले लवलेश यदुवंशी ने अपने शब्दों में कहा कि यह पानी मुस्कुराहट का कभी खारा ना आएगा विजयपथ पर चलेंगे हम कभी हारा न जाएगा यह नेता अपने बेटों को अगर सैनिक बना लेंगे तो सरहद पर कोई फौजी कभी मारा न जाएगा। ओज कवि के द्वारा प्रस्तुत लाइनों पर कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों के साथ सभी लोगो ने बजाई तालियां साथ ही साथ शिक्षा के विषय में अपने शब्दों में बहुत कुछ  प्रस्तुत, कवि गीतकार अशोक अग्रहरि ने गीत के माध्यम से विभिन्न संदेश दिये  कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में महेंद्र यादव जिला पंचायत सदस्य,  उत्तम चंद यादव राष्ट्रीय संगठन सचिव, कमला यादव वरिष्ठ समाजसेविका, स्वतंत्रलता यादव अधिवक्ता उच्च न्यायालय लखनऊ, कृष्ण गोपाल यादव अधिवक्ता उच्च न्यायालय लखनऊ, अरूण कुमार अधिवक्ता उच्च न्यायालय, लालमणि यादव सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी, मधु यादव वरिष्ठ समाजसेविका, अमित यादव राष्ट्रीय प्रभारी कार्यक्रम की अध्यक्षता डी पी यादव डिप्टी मैनेजर SBI ने किया ! कार्यक्रम सुदीप कैरियर विजन एंड विकास ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन सरियापुर में हुआ कार्यक्रम के संयोजक डाॅ सौरभ यादव राष्ट्रीय महासचिव युवा इकाई संदीप कुमार यादव सोशल एक्टिविस्ट प्रदेश अध्यक्ष युवा इकाई उ0प्र0 सह संयोजक आर.पी यादव जिलाध्यक्ष प्रतापगढ़ सुरेन्द्र यादव पूर्व जिलाध्यक्ष प्रतापगढ़ एवं समस्त जिला कार्यकारिणी यदुवंशी कल्याण ट्रस्ट ने किया मंच संचालन विकास यादव प्रदेश सचिव यदुवंशी कल्याण ट्रस्ट ने किया। तो वही कार्यक्रम में आए कवि अशोक अग्रहरि,ओज कवि लवलेश यदुवंशी,पत्रकार अतुल कुमार यादव ,पत्रकार रणविजय सिंह यादव , अजय क्रांतिकारी ,अर्जुन सिंह यादव शिक्षक ,विजय क्रांति यादव शिक्षक, अरूण कुमार शिक्षक,आर एच यादव चिकित्सक , शैलेंद्र कुमार समाजसेवी, जी,अमरजीत यादव,विमलेश यादव, नितेश यादव, रामविलास यादव,दिव्येन्दुमणि यादव,राजेश यादव,जितेंद्र यादव,अभिषेक यादव, अशीष यादव,सूरज यादव के.डी,दिनेश यादव,आशीष यादव, कमल यादव,कपिल यादव,प्रेम यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।