नागरिक स्नातकोत्तर महाविद्यालय जंघई मे राजनीति विभाग द्वारा 'संविधान दिवस' मनाया गया


जंघई।आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम की श्रृंखला में आज दिनांक 26 नवम्बर को नागरिक स्नातकोत्तर महाविद्यालय जंघई मे राजनीति विभाग द्वारा 'संविधान दिवस 'मनाया गया।राजनीति  विज्ञान विभाग के प्रभारी डॉ अमित कुमार पांडेय ने आज के दिन की महत्ता पर विस्तृत एवं समग्र प्रकाश डाला।उन्होंने बताया कि संविधान किसी भी देश का जीवन रथ होता है। यह एक जीवंत दस्तावेज है जिसमें परिस्थितियों और आवश्यकता  के अनुसार परिवर्तन होता रहता है। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार गीता अनेक उपनिषदों रूपी गाय का अमृत रस है जिसे गोपाल कृष्ण ने अर्जुन को बछड़ा बनाकर विद्वानों के पानार्थ दुहा है। उसी प्रकार बाबा साहेब नें भी एक अमृत कलश के रूप में संविधान का निर्माण किया। मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्य को एक दूसरे का पूरक और संविधान को ही सर्वोपरि ग्रंथ के रूप में स्वीकार किया। इस कार्यक्रम में राजनीति विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर अमित सिंह, शारीरिक शिक्षा विभाग के डॉक्टर बृृजेश यादव एवं प्राचीन इतिहास विभाग के  सुरेन्द्र यादव ने प्रतिभाग किया। महाविद्यालय‌ के लगभग 55 छात्राएं  एवं 25 छात्र इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।