प्रतापपुर। प्रतापपुर क्षेत्र के विभिन्न साधन सहकारी समितियों में काफी लंबी लाइन लग रही डीएपी खाद पहुंचने की सूचना पर सुबह से ही आसपास के गांवों से लोग बड़ी संख्या में किसान समिति परिसर में पहुंच जाते हैं लेकिन डीएपी उर्वरक खाद सहकारी समितियों में नही मिल पा रही हर कोई एक एक बोरी खाद के लिए परेशान दिखाई दे रहा है। लेकिन पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल पा रही है बुवाई का सीजन होने के कारण क्षेत्र की साधन सहकारी समितियों पर डीएपी के लिए किसान चक्कर काट रहे हैं। डिमांड के सापेक्ष आपूर्ति नहीं होने से किसान परेशान हैं। प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी इंजीनियर घनश्याम पांडेय ने पर्याप्त मात्रा में सहकारी समितियों पर खाद उपलब्ध कराने की मांग की है और कहा कि इस समय किसानी का सीजन चल रहा है किसानों को खाद की सख्त जरूरत है लेकिन, खाद नहीं मिल पा रही है जिससे किसानों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि सोसाइटी और अधिकृत दुकानों से कुछ लोगों को 10-10 और 20-20 बोरी डीएपी दे दी जा रही है और कुछ लोगों को एक बोरी भी खाद नसीब नहीं हो पा रही है। घनश्याम पांडेय ने जिलाधिकारी एवं शासन एवं प्रशासन से मांग की है कि खाद का समुचित और व्यवस्थित वितरण सुनिश्चित कराया जाए जिससे किसानों के खेतों में समय रहते बुवाई हो सके। किसान एक-एक बोरी खाद के लिए मारामारी करके लाइन में लगे हुए है और लाइन में लगने पर भी खाद नहीं मिल रही। किसानों का कहना है कि उनको सरकारी सोसायटी और अधिकृत दुकानों से कई-कई दिनों तक लाइन में लगने के बाद भी खाद नहीं मिल पा रही है।