लखनऊ।शादी का जश्न था, बाराती खा पी रहे थे, दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर वरमाला के लिए खड़े थे और अचानक दुल्हन को हार्ट अटैक आ गया लोग कुछ समझ पाते और उसे अस्पताल पहुंचाया जाता कि उसकी मौत हो गई। हालांकि परिजनों को फिर भी कुछ उम्मीद थी, लेकिन अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने दुल्हन को मृत घोषित कर दिया यह घटना शनिवार की शाम लखनऊ के मलिहाबाद की है इस घटना के बाद देखते ही देखते पूरा का पूरा शादी का जश्न मातम में बदल गया।जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात भदवाना गांव के रहने वाले राजपाल शर्मा की बेटी शिमागी शर्मा की शादी थी. 21 वर्षीय शिमागी की शादी बुद्धेश्वर के रहने वाले युवक से हो रही थी दोनों परिवार में खूब खुशी का माहौल था विवाह समारोह में सभी रस्मो रिवाज पूरे किए जा रहे थे इसी क्रम में स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन को वरमाला के लिए लाया गया दोनों ने एक दूसरे को वरमाला भी पहना दिया, लेकिन अचानक से शिमागी की छाती में दर्द हुआ और वह नीचे गिरकर तड़पने लगी परिवार वाले कुछ समझते कि वह अचेत हो गई आनन फानन में उसे कसमंडी स्थिति एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।शिमागी के मौत की खबर से उसके और ससुराल वालों के परिवार में मातम का माहौल है शिमागी की मां कमलेश कुमारी, छोटी बहन सोनम, भाई अमित, कोमल सहित अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है गमजदा परिवार को हर कोई ढांढस बंधाने का प्रयास कर रहा था, लेकिन परिवार की व्यथा देखकर ढांढस बंधाने वाले भी रो पड़ते थे उधर, दूल्हे के परिवार की हालत भी बहुत खराब नजर आई खासतौर पर दूल्हे की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे।घटना के वक्त बारात खाना खा रही थी जैसे ही दुल्हन के बीमार होने की खबर आई, बारात ने खाना छोड़ दिया लोग भाग कर स्टेज की ओर पहुंचे, लेकिन उस समय तक काफी देर हो चुकी थी दुल्हन की मौत हो चुकी थी ऐसे में बाकी बचे बारातियों व अन्य मेहमानों ने खाना भी नहीं खाया उधर, पूरी रात दूल्हा और दुल्हन का परिवार शिवागी के शव के साथ मौजूद रहा।