प्रयागराज।माघ मेला में गंगोली शिवाला मार्ग पर गंगा कल्पवास आश्रम शिविर में तीर्थ पुरोहित चंद्र नारायण पांडेय गुड्डू महाराज के सानिध्य में तथा यजमान रमाकांत तिवारी एवं जेपी तिवारी असवां के संयोजन में कथा वाचक अयोध्या के संत गायत्री नंदन महाराज द्वारा कथा के पांचवें दिन राम जन्म प्रसंग पर प्रकाश डाला गया एवं धूम धाम से भगवान का जन्मोत्सव मनाया गया श्री राम जन्म कथा सुनकर भक्त भावविभोर हो गए। श्री राम के जन्म होते ही पांडाल में प्रभु श्रीराम के जयकारों की जय घोष रही महाराज ने बताया कि भगवान का जन्म असुरों और पापियों का नाश करने के लिए हुआ था बाल्यावस्था से ही असुरों का नाश किया। श्री राम की कथा सुन भक्त भावविभोर हो गए उन्होंने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का जीवन चरित्र अनंत सदियों तक चलता रहेगा। राम कथा में पिता के प्रति मां के प्रति और भाई के प्रति प्रभु राम का जो स्नेह प्रेम रहा सदा सदा के लिए अमर है कथा व्यास द्वारा कथा का मनमोहक वर्णन किया गया। राम जन्म होते ही लोगों ने मीठी-मीठी तालियां बजाकर भगवान का नाम लिया इस अवसर पर सैकड़ों लोग मौजूद रहे।