प्रयागराज ।चनेथू बजरंगपुर, जंघई प्रयागराज निवासी प्रसिद्ध समाजसेवी, संत स्वर्गीय पंडित बैजनाथ शुक्ल जी की पुण्यतिथि पर प्रयागराज माघ मेला मेला गंगोत्री शिवाला मार्ग पर विशाल भंडारे का आयोजन पंडित बैजनाथ शुक्ल के पुत्र कपिल देव शुक्ल द्वारा मेले में आए स्नानार्थियों एवं श्रद्धालुओं के लिए किया गया।

इस अवसर पर स्वर्गीय पंडित बैजनाथ शुक्ल जी को याद किया गया तथा उनके द्वारा किए गए धार्मिक और समाजसेवी कार्यों की सराहना की गई। स्वर्गीय पंडित बैजनाथ शुक्ल जी के पुत्र और क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी पंडित कपिल देव शुक्ल जी के द्वारा प्रतिवर्ष अपने पिता की स्मृति में इस भंडारे का आयोजन माघ मेला में किया जाता है। पंडित कपिल देव शुक्ल जी ने बताया कि उनके पिता एक सरल और ईमानदार व्यक्ति थे जिन्होंने संपूर्ण जीवन लोगों की भलाई के लिए कार्य किया, वह सकारात्मक सोच वाले महान व्यक्ति थे कहा कि मेरे पिता मेरे लिए आदर्श हैं। वे अपनी तकलीफ छुपाकर यथा सामर्थ्य सभी की जरूरतें पूरी किया करते थे।उनमें वे सारी योग्यताएं मौजूद थी जो एक श्रेष्ठ पिता में होती है। पिताजी इस धरती पर मेरे और परिवार के लिए ईश्वर का साक्षात रूप थे। इस अवसर पर बाबा शुक्ल, डिंपल शुक्ल, अजय शुक्ल, राजा शुक्ल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।