जंघई।भागवत कथा के चौथे दिन भण्डा गांव में बुधवार को कथा वाचक संतोष जी महाराज ने राम जन्म एवं कृष्ण जन्म की संगीतमय कथा सुनाया। कहा कि कलयुग में भागवत की कथा सुनने मात्र से हर प्राणी को मोक्ष की प्राप्ति होती है साथ ही सभी जन्मों के पापों का नाश होता है। राम जन्म एवं कृष्ण जन्म व बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए धर्म, अर्थ, काम व मोक्ष की महत्ता पर प्रकाश डाला। यह भी बताया कि 24 लाख की योनियों में भटकने के पश्चात मानव शरीर की प्राप्ति होती है। जब-जब अत्याचार और अन्याय बढ़ता है तब तक प्रभु का अवतार होता है। प्रभु का अवतार अत्याचार को समाप्त करने और धर्म की स्थापना के लिए होता है। जब रावण का अत्याचार बढ़ा तब राम का जन्म हुआ जब कंस ने सारी मर्यादाऐं तोड़ी तो प्रभु श्री कृष्ण का जन्म हुआ। कथावाचक ने कहा कि भागवत कथा एक ऐसी कथा है जिसे ग्रहण करने मात्र से ही मन को शांति मिलती है। भागवत कथा सुनने से अहंकार का नाश होता है।इस अवसर पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया उपस्थित सैकड़ों लोगों ने संगीतमय भागवत कथा सुनकर भावविभोर हो गये। कथा यजमान राजेंद्र प्रसाद सिंह लालती सिंह, पंकज सिंह सोनी सिंह एवं मैना सिंह द्वारा व्यास पीठ की आरती किया एवं प्रसाद वितरण करवाया।परमेंद्र बहादुर सिंह, हरिशंकर दुबे, कपिल देव शुक्ल, अजय पांडेय, मुन्ना सिंह, बच्चन मिश्रा प्रधान, सिंपी सिंह, गौरव राजपूत, सचिन सिंह, कृष्णराज शुक्ला, पवन शुक्ला, अखिलेश सिंह, हरिश्चंद्र शुक्ला, बाबा शुक्ला, दिनेश सिंह, प्रतीक सिंह मोनू, संदीप, पुनीत, आशीष एडवोकेट, नीलेश, अमित, रवि, अनुपम, अनुराग, अंश, किशन, लक्ष्य, शौर्य प्रताप, आदित्य सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।