जंघई।पतवां, जंघई गांव में दिनेश कुमार पांडेय पूर्व निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार एवं विमला पांडेय मुख्य यजमान के निवास पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ में शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव हुआ इसमें श्रद्धालु जमकर नृत्य करते हुए भगवान श्रीकृष्ण की झांकी निकाली। इस मौके पर पूरा कथा परिसर भगवान श्री कृष्ण के जयकारों तथा नंद के आनन्द भयो, जय कन्हैयालाल की जय से गूंजायमान हो उठा। कथा वाचक राधामोहन शरण देवाचार्य महाराज वृंदावन धाम ने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन कर धर्म, अर्थ, काम व मोक्ष की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा जब-जब अत्याचार और अन्याय बढ़ता है, तब-तब प्रभु का अवतार होता है। प्रभु का अवतार अत्याचार को समाप्त करने और धर्म की स्थापना के लिए होता है। जब कंस ने सभी मर्यादाएं तोड़ दी तो प्रभु श्रीकृष्ण का जन्म हुआ। यहां पर जैसे ही श्रीकृष्ण के जन्म का प्रसंग कथा में आया तो श्रद्धालु हरे राधा-कृष्ण के उद्घोष के साथ नृत्य करने लगे जन्मोत्सव के प्रसंग को भाव विभोर कर दिया।कथा के पश्चात आरती प्रसाद का वितरण किया गया इस अवसर पर परिजनों में अजय पांडेय, जुही पांडेय, मनोज कुमार पांडेय, मधु पांडेय, राहुल कुमार पांडेय, मनीषा, सचिन पांडेय, श्रद्धा पांडेय, अर्जुन एवं श्रोताओं में दयाशंकर पांडेय, डाक्टर टीएन दुबे, हरिशंकर दुबे, केशरी प्रसाद पांडेय, लल्लन मिश्र, विनोद दुबे, प्रभाकर पांडेय, संतोष पांडेय, अशोक कुमार द्विवेदी, रमेश कुमार तिवारी, शेषमणि पांडेय, लालजी तिवारी, विजय नाथ तिवारी, अनिल पांडेय, हृदयनाथ मिश्र, कृपाशंकर श्रीवास्तव, अशोक दुबे, सत्यम तिवारी, बृजेश यादव, बंटी जायसवाल, समाजसेवी बाबा तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।