जंघई।पतवां, जंघई गांव में दिनेश कुमार पांडेय पूर्व निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार एवं विमला पांडेय मुख्य यजमान के निवास पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ में समापन दिवस पर सोमवार को कथा वाचक राधामोहन शरण देवाचार्य महाराज के मुखारवृंद से उपस्थित भक्तों ने सुदामा चरित्र का श्रवण किया। विगत सात दिनों तक भगवान श्री कृष्ण जी के वात्सल्य प्रेम, असीम प्रेम के अलावा उनके द्वारा किए गए विभिन्न लीलाओं का वर्णन कर वर्तमान समय में समाज में व्याप्त अत्याचार, अनाचार, कटुता, व्यभिचार को दूर कर सुंदर समाज निर्माण के लिए प्रेरित किया। इस धार्मिक अनुष्ठान के सातवें एवं अंतिम दिन भगवान श्री कृष्ण के सर्वोपरी लीला श्री रास लीला, मथुरा गमन, दुष्ट कंस राजा के अत्याचार से मुक्ति के लिए कंसबध, कुबजा उद्धार, रुक्मणी विवाह, शिशुपाल वध एवं सुदामा चरित्र का वर्णन कर लोगों को भक्तिरस में डुबो दिया। इस सात दिवसीय भागवत कथा में आस-पास गांव के अलावा दूर दराज से काफी संख्या में महिला-पुरूष भक्तों ने इस कथा का आनंद उठाया सात दिनों तक इस कथा में पुरा वातावरण भक्तिमय रहा। प्रवचन के बाद आयोजकों द्वारा उपस्थित भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। इंजीनियर घनश्याम पांडेय, जिला पंचायत सदस्य बृजकुमारी पांडेय, नागेंद्र सिंह, देवेंद्र दुबे, चंदू तिवारी, डिंपी पांडेय, अशोक कुमार द्विवेदी, रमेश तिवारी, चंचल शुक्ला, दयाशंकर पांडेय, लल्लन मिश्र, प्रभाकर पांडेय, शेषमणि पांडेय, अनिल पांडेय, पिंटू मिश्रा प्रधान, अशोक पांडेय   एडवोकेट कुशलेष दुबे, अशोक दुबे, किशन पाठक, राहुल दुबे, जिम्मी जायसवाल, अभिषेक मिश्र, परिजनों में अजय पांडेय, जूही पांडेय, मनोज कुमार पांडेय, मधु पांडेय, राहुल कुमार पांडेय, मनीषा, सचिन पांडेय, श्रद्धा पांडेय, अर्जुन सहित तमाम लोग मौजूद रहे।