लखनऊ। घायल सारस को आरिफ ने अगस्त 2022 में बचाया तब से सारस आरिफ के साथ ही रहने लगा था आरिफ बाइक से कहीं जाते, तो सारस साथ उड़ता जाता कितनी प्यारी बात लेकिन यूपी के वन विभाग से सहन नहीं हुआ पहले वन विभाग सारस को आरिफ से छीन ले गया जबकि आरिफ सारस को कोई कैद करके नहीं रखते थे।और अब सारस को चिड़ियाघर में बंद कर दिया गया है और तो और आरिफ को नोटिस भेजकर कहा है कि इस बारे में आकर अपना बयान दर्ज कराएं पता नहीं, आरिफ और सारस को किस बात की सजा मिल रही है, आरिफ नाम होने की या अखिलेश यादव के मिलने आने की या फिर किसी और बात की. वन विभाग जैसी खुन्नस दिखा रहा है, वैसी बच्चे भी नहीं दिखाते वन्यजीव संरक्षण अधिनियम वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए है, इस बात के लिए नहीं कि वन्यजीवों को उसके जरिए दुखी किया जाए उत्तर प्रदेश के शासन-प्रशासन को थोड़ी संवेदनशीलता दिखानी चाहिए।