जंघई।रधईपुर, महरछा गांव में राजराजेश्वरी दुर्गा माता मंदिर में नवरात्रि पर सुबह शाम पूजन अर्चन आरती भक्तों द्वारा किया जा रहा है।मंदिर में स्थापित माँ की भव्य, मनमोहक एवं आकर्षक मूर्ति भक्तों का मन मोह लेती है। मंदिर के प्रांगण में हर नवरात्रि मे मां भगवती की वैदिक मंत्रोच्चारण से पूजा और अर्चना की जाती है।भक्त दूर दूर से माँ राजराजेश्वरी का दर्शन करने आते हैं और भगवती से अपनी मनोकामना पूर्ण करने की मन्नत मानते हैं माँ के आशीर्वाद से लोगों की मन्नत पूरी होती है।मंदिर के संस्थापक राजमणि त्रिपाठी का मानना है कि माँ दुर्गा का यह पावन मंदिर सबका है सभी लोग मां के पूजन अर्चन हेतु आते हैं जिससे पूरा क्षेत्र वातावरण मां की भक्ति में सराबोर रहता है।