जंघई। नवरात्रि के चौथे दिन शनिवार को बृजकुंज उत्सव गृह जंघई में मां के चौथे स्वरूप माता कूष्मांडा की पूजा अर्चना आरती इंजीनियर घनश्याम पांडेय पूर्व विधानसभा प्रत्याशी प्रतापपुर विधानसभा, जिला पंचायत सदस्य बृजकुमारी पांडेय, पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतापपुर पुनीत पांडेय द्वारा की गई। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार माता कूष्मांडा ने ही ब्रहांड की रचना की थी इन्हें सृष्टि की आदि- स्वरूप, आदिशक्ति माना जाता है। मां कूष्मांडा सूर्यमंडल के भीतर के लोक में निवास करती हैं। मां के शरीर की कांति भी सूर्य के समान ही है और इनका तेज और प्रकाश से सभी दिशाएं प्रकाशित हो रही हैं मां कूष्मांडा की आठ भुजाएं हैं मां को अष्टभुजा देवी के नाम से भी जाना जाता है। इनके सात हाथों में क्रमशः कमंडल, धनुष, बाण, कमल-पुष्प, अमृतपूर्ण कलश, चक्र तथा गदा है आठवें हाथ में जपमाला है मां सिंह का सवारी करती हैं। नवरात्रि में पूजन अर्चन आरती से पूरा वातावरण भक्तिरस में सराबोर है।