जंघई।जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर तीन की तरफ जाने वाले रास्ते को रेलवे द्वारा बंद किये जाने से नाराज लोगो ने भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन करके ज्ञापन सौंपा। जंघई स्टेशन पर सौंदर्यीकरण एवं विस्तारिकरण का कार्य चल रहा है जिसके कारण प्लेटफार्म नंबर तीन की तरफ जाने वाले रास्ते को ईंट की दीवार जोड़ कर रास्ता बंद कर दिया गया है, मछलीशहर, मुंगरा बादशाहपुर की तरफ से आने वाले यात्रियों को चक्कर लगाकर रेलवे क्रासिंग पार करके प्लेटफॉर्म नंबर एक से होकर स्टेशन जाना होगा इससे स्थानीय लोगों मे नाराजगी है।शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव राजनाथ यादव के नेतृत्व मे लोगों ने धरना प्रदर्शन करके ज्ञापन सौपा है। ज्ञापन में कहा है कि मछलीशहर सड़क से जंघई स्टेशन के उत्तर तरफ से स्टेशन पर जाने के लिए बना हुआ पीडब्ल्यूडी संपर्क मार्ग को बंद न किया जाए, जंघई स्टेशन दोनों तरफ से कस्बा एवं गांव से घिरा हुआ है केंद्रीय रेल मंत्री भारत सरकार से मांग है कि जंघई स्टेशन के पूर्वी छोर पर बाहर जाने के लिए ऊपरगामी पुल बनाया जाए। जंघई स्टेशन पर यात्रियों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए एक वर्ष से अधिक समय से बंद पड़ा हुआ आरक्षण काउंटर नंबर 1142 शीघ्र खुलवाया जाए। जंघई स्टेशन के निर्माण कार्यों में घटिया किस्म का ईंट, सीमेंट, बालू, सरिया, गिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है। विकास कार्यों की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए जंघई स्टेशन के पश्चिम छोर पर बने ओवरब्रिज को उत्तर तरफ से सम्पर्क मार्ग में जोड़ दिया जाए।किसान नेता राजनाथ यादव ने थानाध्यक्ष मीरगंज बृजेश कुमार गुप्ता के माध्यम से रेलवे बोर्ड के नाम का ज्ञापन सौंपा।इस मौके पर जयप्रकाश पटेल, बाबूराम, सुरेंद्र यादव, मोहम्मद शफीक, सोनेलाल, सबिता पटेल, उर्मिला, सोनेलाल, शीला, धर्मराज पटेल, रामसनेही पटेल, राकेश, राममूर्ति आदि किसान लोग उपस्थित रहे।