जंघई। जंघई जंक्शन प्रयागराज, भदोही, जौनपुर की सीमा पर स्थित है यहां प्रतिदिन देश के विभिन्न हिस्सों के लिए रोज ट्रेन से आवागमन करते हैं। लंबी दूरी की यात्रा करने के लिए जब यात्री रेलवे स्टेशन जंघई आरक्षण केंद्र पर टिकट लेने जाते हैं तो काउंटर नंबर 1142 लगभग एक वर्ष से रेल अधिकारियों की उदासीनता के कारण बंद होने से टिकट नहीं मिल पाता।विगत एक वर्ष से दो आरक्षण काउंटर में से एक को विभाग ने बंद कर दिया है।देश के कोने कोने तक आने जाने के लिए जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन यात्रियों के लिए एक बड़ा विकल्प है।यहां की सालाना आय लगभग एक सौ करोड़ रुपये से अधिक की है। आरक्षित टिकट का एक काउंटर बंद हो जाने से आये दिन यात्रियों में धक्कामुक्की आम बात हो गई है।जबकि उच्चाधिकारियों द्वारा कर्मचारियों का अभाव बताया जा रहा है।टिकट आरक्षण एक ही खिड़की नंबर 1143 खुलने पर भीड़ बेकाबू हो जाती है 24 घंटे पूर्व लाइन लगाकर खड़े लोगों को अधिक भीड़ होने के कारण सुबह टिकट नहीं मिल पाता।बंद आरक्षण टिकट काउंटर 1142 खोले जाने के लिए जब सीएमआई वाराणसी से बात की गई तो वे विगागीय रेलकर्मियों की कमीं बता कर पल्ला झाड़ लिया गया।जनकल्याण सेवा संघ के संस्थापक रोहित ब्राह्मण ने कहा कि यदि आरक्षण काउंटर 1142 शीघ्र नही खोला गया तो वे साथियों के साथ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने को मजबूर होंगे।