जंघई। टिकरा गांव में अथ श्री शतचंडी महायज्ञ का आयोजन 8 से 12 मई तत्पश्चात पूर्णाहुति हवन महाप्रसाद भंडारे का आयोजन 12 मई शुक्रवार को ही किया गया। कार्यक्रम आयोजक शिव बाबू पांडेय उर्फ मोनू ने बताया की विशाल भंडारे के साथ ही भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुंबई के सुप्रसिद्ध गायक सत्यम मिश्रा मासूम द्वारा भजन की रंगारंग प्रस्तुति दी गई। 


कार्यक्रम संयोजक तीरथ राज पांडेय, कृष्णा पांडेय, राज, युवराज, विनायक पांडेय, कुणाल पांडेय आदि के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुआ। अस्सी घाट के सन्यासी माधवदास ने बताया कि शतचंडी यज्ञ कराने से समस्त ग्राम एवं देश पर जो दुष्प्रभाव है वह दूर होता है और सुख समृद्धि बनी रहती है वही आचार्य देवेंद्र मणि त्रिपाठी द्वारा शतचंडी महायज्ञ में कथा वाचन एवं प्रवचन सुनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख विनोद कुमार दुबे रहे। यह कार्यक्रम स्वर्गीय रामआसरे पांडेय व स्वर्गीय अशर्फी पांडेय की स्मृति में किया गया।