आकाशीय बिजली गिरने से एक छात्रा समेत अधेड़ की हुई मौत,वही एक युवक झुलस कर हुवा गम्भीर घायल।शेरु दुबे----दुर्गागंज, औराई भदोही औराई कोतवाली क्षेत्र के कठारी में आकाशीय बिजली गिरने से जहां एक अधेड़ की मौत हो गई वहीं एक युवक झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया।और दुर्गागंज थाना क्षेत्र के सराय भावसिंह गाँव मे भी छात्रा की आकाशीय बिजली के चपेट में आने से मौत हुई। जानकारी के अनुसार औराई कोतवाली क्षेत्र के कठारी निवासी साहब लाल मिश्रा उम्र 62 वर्ष अपने दो भतीजे बल्ले मिश्रा 45 वर्ष अल्ले मिश्रा 42 वर्ष के साथ घर से कुछ दूर अपने निजी सिंचाई नलकूप पर गए थे और अपने फसलों को देख रहे थे।तभी अचानक रविवार की सुबह 9:00 बजे गरज तडक के साथ बादल घिरा और बुंदाबांदी शुरू हो गई। जिसके बीच आकाशीय बिजली साहब लाल मिश्रा के ऊपर आकर गिरी। उन्हीं के पास खड़े उनके भतीजे अल्ले मिश्रा भी उसी में बुरी तरह झुलस गए। सूचना पर पहुंचे आसपास के लोग और परिवार के लोग आनन-फानन में औराई सी एच सी ले आए जहां डॉक्टरों ने साहब लाल मिश्रा को मृत घोषित कर दिया। झुलसे अल्ले मिश्रा का उपचार चल रहा है। ज्ञात हो कि साहब लाल मिश्रा के पास एक लड़का अजय कुमार है जिसकी उम्र 18 वर्ष है।एक लड़की है जिसकी अभी शादी नहीं हुई है। साहब लाल डेढ़ वर्ष पहले रेलवे विभाग से इलेक्ट्रीशियन पद से रिटायर हुए थे, और घर पर ही रहकर खेती बाड़ी का काम देखते थे। साहब लाल मिश्रा की मौत पर पूरे परिवार में मातम का माहौल छा गया और महिलाएं दहाड़े मारकर रोने लगी। पत्नी निर्मला देवी रह-रह कर बेसुध हो जा रही थी। सूचना पर पहुंची औराई पुलिस ने शव को कोतवाली ले आई और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसी प्रकार दुर्गागंज थाना छेत्र के सराय भावसिंह गाँव मे शौच के लिए गई 8 वर्षीय पारस नाथ गौतम की पुत्री काजल भी आकाशीय बिजली के चपेट में आकर गम्भीर रूप से झुलस गई परिजन आनन फानन में सुरियावां निजी चिकित्सालय ले गए जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। रोते विलखते परिजन शव को घर ले गए।