नेदुला (प्रयागराज)।नवनिर्वाचित भदोही सांसद रमेश बिंद का स्वागत एवं अभिनंदन समारोह प्रतापपुर मंडल में प्रथम आगमन पर नेदुला बाजार केवलापपुर मे शनिवार को किया गया। इस अवसर पर सांसद भदोही रमेश बिंद ने उपस्थित जनसमुदाय का विजयी बनाने पर धन्यवाद दिया। समारोह को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि आप ने मुझे जो मौका दिया है विकास में कोई कमी नही छोडूंगा. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातों का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी जी ने जो स्किम चलाई इससे पिछले 5 सालों में विकास को गति मिली है इस गति को रुकने नही दिया जाएगा समस्त समाज की अपेक्षाओं पर खरा उतरूंगा। उन्होंने कहा कि मैं आप सभी की अपेक्षाओ पर खरा उतरूंगा, ईमानदारी से काम करूंगा मेरा तो एक ही ध्येय है देश एवं भदोही लोकसभा क्षेत्र का स्वाभिमान बना रहना चाहिए अपना स्वाभिमान तो अपने आप रह जायेगा। कहा कि मैं आने वाले 5 वर्ष में बिना भेदभाव के आपके हर काम मे सुख दुख मे भागीदार बनने का काम करूंगा और क्षेत्र का सर्वाधिक सर्वांगीण चहुंमुखी विकास करूँगां और जनता का आभार जताया कि इसका कर्ज को मैं अदा नही कर सकता। कार्यक्रम का संचालन मनोज सिंह आचार्य, कुशलेश दुबे ने किया अध्यक्षता छोटेलाल उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर सांवरे लाल तिवारी पूर्व प्रत्याशी हंडिया विधानसभा, सौम्या मिश्रा जिलाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा गंगापार, शारदा प्रसाद त्रिपाठी, शशिभूषण त्रिपाठी, केशरी प्रसाद पांडेय, हृदय नारायण दुबे, मुकुंद लाल मौर्य जिला मंत्री, डा. विजय शंकर शुक्ला, राजेश शुक्ला, विनोद पांडेय प्रधान, राजा मौर्य मंडल अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा, रीना सिंह मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा, पंकज मिश्रा, संजय जायसवाल, राजेश तिवारी, मेहीलाल बिंद, अमरजीत बिंद, चंद्रजीत यादव, चंचल पांडेय, स्नेह सिंह, चंद्रशेखर मिश्रा, अरूण दुबे, पवन पांडेय, संजय दुबे, आशुतोष पांडेय आकाश दुबे, विनोद मौर्य, मनोज दुबे, संदीप तोगड़िया, किशन पाठक, कुलदीप जायसवाल, अभिषेक सिंह, अनुराग मिश्रा, कप्तान पाठक, पिंटू दुबे सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।