कुंभ-2019 में सुविधाओं को लेकर साधु-संतों की नाराजगी का मामला बृहस्पतिवार को नई दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष और गृहमंत्री तक पहुंचा गया। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पदाधिकारियों ने अमित शाह और राजनाथ सिंह से मुलाकात कर संताें की सुविधा, अखाड़ों के स्थाई निर्माण, उज्जैन व नासिक कुंभ की तर्ज पर संत निवास के निर्माण समेत कई मामलों पर चर्चा की। परिषद की ओर से कुंभ में आने का न्योता भी दिया गया। दोनों नेताओं ने आमंत्रण स्वीकारा और आश्वस्त किया कि आयोजन के दौरान संतों व श्रद्धालुओं को कोई असुविधा नहीं होने दी जाएगी। कुंभ में सुविधाओं की अनदेखी से नाराज अखाड़ा परिषद शाही स्नान के बहिष्कार का प्रस्ताव पारित कर चुकी है। परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज और महामंत्री हरि गिरि महाराज के अलावा श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय मंत्री दुधेश्वरनाथ मंदिर के मठाधीश श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज, निर्वाणी अखाड़ा के श्रीमहंत धर्मदास महाराज, अगर दास महाराज, निर्मल बड़ा उदासीन एवं अटल अखाड़े के संतों ने पहले गृहमंत्री राजनाथ सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिलकर उनको कुंभ-2019 में होने वाली व्यवस्थाओं के साथ ही श्रद्धालु हित के अन्य मसलों की जानकारी दी। हरि गिरि ने बताया कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने संतों को आश्वस्त किया है कि वह कुंभ की व्यवस्थाओं के संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से चर्चा करेंगे और संतों को समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि शाह और राजनाथ से अकबर के किले को श्रद्धालुओं के लिए खोलने के मुद्दे पर भी चर्चा की।