इलाहाबाद।

स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती गंभीर रूप से बीमार हैं। पिछले दो दिनों से उन्हें बेचैनी और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत थी। चिकित्सकों ने जांच के बाद उनके हॉर्ट में ब्लॉकेज बताया है। जांच और इलाज के लिए उन्हें मंगलवार को एयर एंबुलेंस से नोएडा ले जाया गया। जहां से नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहां उनकी जांच शुरू हो गई है। स्मामी वासुदेवानंद की बीमारी के संबंध में उनके शिष्य कुछ भी नहीं बता रहे हैं। जानकारी के मुताबिक उन्हें दो दिन पहले घबराहट, बेचैनी की शिकायत हुई। बाद में सांस लेने में दिक्कत बताई गई। स्थानीय चिकित्सकों ने जांच और परीक्षण के बाद बताया कि सारे लक्षण दिल की बीमारी के हैं। बताते हैं कि स्वामी जी के हॉर्ट में ब्लॉकेज हैं। जिसके तुरंत उपचार के लिए दिल्ली की इन्फोटेक कंपनी से एयर एंबुलेंस यहां बुलाई गई। मंगलवार को दिन में 11 बजे बम्हरौली हवाई अड्डे से एयर एंबुलेंस स्वामी वासुदेवानंद नोएडा ले जाए गए। वहां कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती हुए स्वामी वासुदेवानंद की जांच कराई जा रही है। संभवत: उन्हें पेस मेकर लगाया जाएगा। इस बारे में डॉक्टर अंतिम निर्णय लेंगे।