??जय श्री परशुराम ?? *********जय श्री राम********* ??श्री गुरूजी पंचांग?? ?? *अथ पंचांगम्*?? *********llसुप्रभात ll******** ???????? *दिनाँक-: 04/05/2019,शनिवार* अमावस्या, कृष्ण पक्ष वैशाख """""""""""""""""""""""""""""""""""""(समाप्ति काल) तिथि--------अमावस्या28:15:10 तक पक्ष-----------------------------कृष्ण नक्षत्र-----------अश्विनी15:46:25 योग----------आयुष्मान28:03:07 करण----------चतुष्पदा16:13:08 करण-------------नागव28:15:10 वार--------------------------शनिवार माह---------------------------वैशाख चन्द्र राशि------------------------ मेष सूर्य राशि-------------------------मेष रितु-----------------------------वसंत आयन---------------------उत्तरायण संवत्सर----------------------विकारी संवत्सर (उत्तर)-----------परिधावी विक्रम संवत-----------------2076 विक्रम संवत (कर्तक)------2075 शाका संवत------------------1941 वाराणसी सूर्योदय-----------------05:39:18 सूर्यास्त------------------18:53:05 दिन काल---------------13:13:47 रात्री काल--------------10:45:26 चंद्रोदय------------------05:58:30 चंद्रास्त------------------18:23:47 लग्न------------मेष19°9' , 19°9' सूर्य नक्षत्र---------------------भरणी चन्द्र नक्षत्र-------------------अश्विनी अश्विनी-------------------------स्वर्ण *??? पद, चरण ???* चो----अश्विनी 09:32:34 ला----अश्विनी 15:46:25 ली----भरणी 21:58:27 लू----भरणी 28:08:41 *??? ग्रह गोचर ???* ग्रह =राशी , अंश ,नक्षत्र, पद ======================= सूर्य=मेष 19 ° 02 ' भरणी , 2 लू चन्द्र = मेष 15°13' अश्विनी ' 3 चो बुध=मेष 00°23' अश्विनी ' 1 चु शुक्र=कुम्भ 22 ° 32, रेवती , 2 दो मंगल=वृषभ 28°29 ' मृगशिरा' 2 वो गुरु=वृश्चिक 29°42 ' ज्येष्ठा , 4 यू शनि=धनु 26°26' पू o षा o ' 4 ढा राहू=मिथुन 27°00 ' पुनर्वसु , 3 हा केतु=धनु 27 ° 00' उo षाo, 1 भे *???शुभा$शुभ मुहूर्त???* राहू काल 08:58 - 10:37अशुभ यम घंटा 13:55 - 15:35अशुभ गुली काल 05:39 - 07:19अशुभ अभिजित 11:50 -12:43शुभ दूर मुहूर्त 07:25 - 08:18अशुभ ?गंड मूल05:39 - 15:46अशुभ *?दिशा शूल ज्ञान---------------पूर्व* परिहार-: आवश्यकतानुसार यदि यात्रा करनी हो तो लौंग अथवा कालीमिर्च खाके यात्रा कर सकते है l इस मंत्र का उच्चारण करें-: *शीघ्र गौतम गच्छत्वं ग्रामेषु नगरेषु च l* *भोजनं वसनं यानं मार्गं मे परिकल्पय: ll* *? अग्नि वास ज्ञान -:* *यात्रा विवाह व्रत गोचरेषु,* *चोलोपनिताद्यखिलव्रतेषु ।* *दुर्गाविधानेषु सुत प्रसूतौ,* *नैवाग्नि चक्रं परिचिन्तनियं ।।* *महारुद्र व्रतेSमायां ग्रसतेन्द्वर्कास्त राहुणाम्* *नित्यनैमित्यके कार्ये अग्निचक्रं न दर्शायेत् ।।* 15 + 15 + 7 + 1= 38 ÷ 4 = 2शेष आकाश लोक पर अग्नि वास हवन के लिए अशुभ कारक है l *? शिव वास एवं फल -:* 30 + 30 + 5 = 65 ÷ 7 =2 शेष गौरि सन्निधौ = शुभ कारक *?भद्रा वास एवं फल -:* *स्वर्गे भद्रा धनं धान्यं ,पाताले च धनागम:।* *मृत्युलोके यदा भद्रा सर्वकार्य विनाशिनी।।* *?? विशेष जानकारी ??* * शनि अमावस्या (देवपितृकार्ये) * शनि मेला सिंगापुर *श्री सुकदेव जयन्ती *विश्व परिवार दिवस *??? शुभ विचार ???* अनालोक्य व्ययं कर्ता अनाथः कलहप्रियः । आर्तः स्त्रीसर्वक्षेत्रेषु नरः शीघ्र विनश्यति ।। ।।चा o नी o।। बिना सोचे समझे खर्च करने वाला, नटखट बच्चा जिसे अपना घर नहीं, झगड़े पर आमदा आदमी, अपनी पत्नी को दुर्लक्षित करने वाला, जो अपने आचरण पर ध्यान नहीं देता है. ये सब लोग जल्दी ही बर्बाद हो जायेंगे. *??? सुभाषितानि ???* गीता -: अर्जुनविषादयोग अo-01 एवमुक्तो हृषीकेशो गुडाकेशेन भारत ।, सेनयोरुभयोर्मध्ये स्थापयित्वा रथोत्तमम्‌ ॥, भीष्मद्रोणप्रमुखतः सर्वेषां च महीक्षिताम्‌ ।, उवाच पार्थ पश्यैतान्‌ समवेतान्‌ कुरूनिति ॥, संजय बोले- हे धृतराष्ट्र! अर्जुन द्वारा कहे अनुसार महाराज श्रीकृष्णचंद्र ने दोनों सेनाओं के बीच में भीष्म और द्रोणाचार्य के सामने तथा सम्पूर्ण राजाओं के सामने उत्तम रथ को खड़ा कर इस प्रकार कहा कि हे पार्थ! युद्ध के लिए जुटे हुए इन कौरवों को देख॥,24-25॥, *?? दैनिक राशिफल ??* देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके। नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।। विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे। जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।। ?मेष अचानक बड़ा खर्च होगा। यात्रा में जल्दबाजी न करें। किसी अपने ही व्यक्ति से कहासुनी हो सकती है। लेन-देन में धोखा खा सकते हैं। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। व्यर्थ भागदौड़ से खिन्नता रहेगी। व्यापार-व्यवसाय से आवक बनी रहेगी। ?वृष आवश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलेगी। तनाव रहेगा। थकान रह सकती है। रुका हुआ धन प्राप्ति के योग हैं। व्यावसायिक यात्रा मनोनुकूल रहेगी। नए काम मिलेंगे। धन प्राप्ति सुगम होगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। पारिवारिक चिंता बनी रहेगी। ?मिथुन सरकारी कामकाज में वृद्धि के योग हैं। बाधाएं समाप्त होंगी। सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। नए उपक्रम प्रारंभ हो सकते हैं। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। पार्टनरों से मतभेद दूर होंगे। जल्दबाजी से बचें। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। ?कर्क नए मित्रों से लाभ होगा। ऐश्वर्य के साधन प्राप्त होंगे। तंत्र-मंत्र में रुचि रहेगी। कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति अनुकूल होगी। धनार्जन होगा। जीवन सुखद व्यतीत होगा। व्यापार-व्यवसाय, निवेश व नौकरी मनोनुकूल लाभ देंगे। ?सिंह आवागमन में विशेष सावधानी रखें। चोट लग सकती है। विवाद से बचें। कार्यक्षमता में कमी रहेगी। भावना में बहकर कोई निर्णय न लें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप न करें। दूसरों की अपेक्षाएं बढ़ेंगी। तनाव रहेगा। ?कन्या जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय से मनोनुकूल लाभ होगा। कार्य की बाधा दूर होगी। नौकरी में चैन रहेगा। निवेश लाभदायक रहेगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण निर्मित होगा। ⚖तुला सही बात का भी विरोध हो सकता है। हित शत्रुओं से सावधान रहें। संपत्ति का कोई बड़ा सौदा बड़ा लाभ दे सकता है। प्रयास भरपूर करें। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। दुष्टजनों से दूर रहें। परिवार के किसी व्यक्ति के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। ?वृश्चिक किसी रचनात्मक कार्य में सफलता प्राप्त होगी। मन में नए विचार आएंगे। स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा। यात्रा मनोरंजक हो सकती है। स्वास्थ्य कमजोर रह सकता है। किसी तरह से धनहानि के योग हैं। सावधानी रखें। ?धनु अपेक्षित कार्यों में विलंब होगा। तनाव व चिंता बने रहेंगे। अप्रसन्नतादायक सूचना प्राप्त हो सकती है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। पुराना रोग बाधा का कारण बन सकता है। वाणी पर नियंत्रण रखें। भागदौड़ रहेगी। धनार्जन होगा। ?मकर प्रयास सफल रहेंगे। सामाजिक कार्य करने की प्रेरणा प्राप्त होगी। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। पारिवारिक सहयोग से कार्य बनेंगे। जीवन सुखद व्यतीत होगा। आय में वृद्धि होगी। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। थकान रह सकती है। ?कुंभ उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। घर-बाहर सभी ओर से सहयोग प्राप्त होगा। भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। आत्मविश्वास बना रहेगा। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। कारोबार अच्छा चलेगा। जल्दबाजी न करें। ?मीन दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा। मित्रों के सहयोग से कार्य की बाधा दूर होगी। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। कोई बड़ा कार्य करने की इच्छा पूर्ण हो सकती है। घर-बाहर सभी ओर से सफलता प्राप्त होगी। लाभ होगा। ?आपका दिन मंगलमय हो? ???????? *