भदोही।राष्ट्रवादी युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष रजनीश कुमार शुक्ला ने कहा कि जिस निर्मम तरीके से गोपीगंज थाने मे सुनील कुमार वर्मा इंस्पेक्टर द्वारा रामजी मिश्र की बर्बरता पूर्वक पीट-पीट कर हत्या कर दी गई जैसे ही उक्त प्रकरण की जानकारी मुझे हुई मै तत्काल प्रभाव से अपने पूरे टीम के साथ पहुँच कर रोड जाम व थाना का घेराव किया लगभग हजारों की संख्या मे जिसमे पुलिस अधीक्षक व एसडीएम महोदय के आने तक अड़े रहे अपनी मागों को लेकर। जब अधीक्षक महोदय ने पूछां की आप चाहते क्या है तो रजनीश शुक्ला ने कहा की हत्यारे इंस्पेक्टर के ऊपर मुकदमा दर्ज हो और आरोपी को भेजा जाए जेल, व पीड़ित परिवार को 40 लाख रूपये आर्थिक मदद व एक सरकारी नौकरी दी जाए। तो अधीक्षक महोदय ने ज्ञापन लेकर तत्काल प्रभाव से 302 के तहत मुकदमा दर्ज कराएऔर बोले की आपकी माँग एसडीएम महोदय के द्वारा ऊपर तक पहुँचाई जाएगी। उसके बाद रजनीश शुक्ला ने अपने आन्दोलन को खत्म किया और पीड़ित परिवार के आवास पर जाकर मिले और आश्वासन दिये की न्याय के लिए आन्दोलन जारी रहेगा। जब तक हमारी बहनों को आर्थिक मदद व एक सरकारी नौकरी नही मिल जाएगी। और सबसे छोटी बहन को आयुष पण्डित जी ने लिया गोद बोले की आज से बहन की पढ़ाई से लेकर शादी तक का पूरा खर्च हम वहन करेगे।इस अवसर पर हजारो की संख्या मे लोग मौजूद रहे।भाजपा नेता डा. अजय शुक्ला, आलोक तिवारी (नेता जी),एवम् करन शुक्ला, राजन त्रिपाठी,शुभम दूबे,मनीष पाण्डेय, रिषीकेश,सुनील सैनी,मोहित पाण्डेय,दशरथ,राहुल,राजकुमार,सन्दीप,कोमल,सौरभ,प्रदीप, दिपक,रिन्कू आदि तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।