जंघई (प्रयागराज)।श्रावण मास में शिव मंदिरों में श्रद्धालु भोलेनाथ का पूजन अर्चन दर्शन करने हेतु भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। श्रावण मास का प्रारंभ 17 जुलाई को प्रारंभ हो गया है। भगवान शिव के दर्शन करने के लिए सुबह से ही मंदिरों में लोग अभिषेक व पूजन के लिए पहुंचे।श्रद्धालु भगवान शिव को बिल्व पत्र, दूध, जल, दही, घी, अक्षत, पंचामृत, गंगाजल, प्रसाद चढ़ा कर पुण्य लाभ प्राप्त कर रहें हैं। प्रतापपुर के चनेथू, महरछा, चंपापुर, अनुवां, चौका, नेदुला, रस्तीपुर, भेलखा, वारी, बरियांवा आदि गाँव के शिव मंदिर में शिव भक्त अपनी मनोकामना पूर्ण हेतु पहुंचे मंदिरों को तोरण द्वार, झालर, पुष्प से सजाया गया है।