सरायममरेज (प्रयागराज)।प्रदेश सरकार द्वारा पर्यावरण को संतुलित करने के लिये चलाये गए अभियान वन महोत्सव के तहत पौधा रोपण सरायममरेज थाने में थानाध्यक्ष पंकज तिवारी व उनकी पुलिस टीम ने गुरूवार को किया।प्रधानमंत्री मोदी के ग्रीन सिटी व क्लीन सिटी को बनाने में सरायममरेज पुलिस ने अपना योगदान किया। थाना प्रांगण में विभिन्न पौधे रोपे गए तथा पौधों की देखरेख की भी पूरी जिम्मेदारी ली।एसओ ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के मुख्य अंग है।दुधारू पेड़ प्रदुषण को तेजी खत्म करता है। हर व्यक्ति को अपने जीवन मे दस पेड़ लगाना चाहिये जिससे हमें आक्सीजन मिलता है और प्रदुषण मुक्त वातावरण रहता है।