जंघई (प्रयागराज)।प्रतापपुर क्षेत्र के बरूणा तट पर स्थित नवनिर्मित चंद्रमौलेश्वर महादेव धाम चनेथू सावन मास में भक्तों की आस्था का केंद्र बना है सुबह शाम भक्तगण अपनी मनोकामना पूर्ण करने हेतु मंदिर में पूजन अर्चन हेतु पहुँच रहे हैं। दो महीने पूर्व 10 मई को इस मंदिर में साप्ताहिक शिव महापुराण के साथ मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हुआ था जिसमें सैकड़ों प्रकांड विद्वान,काशी सुमेरु पीठ के शंकराचार्य नरेंद्रानंद सरस्वती सहित तमाम प्रमुख संत पहुंचे थे। मंदिर के संस्थापक पंडित शिवशंकर दुबे के अनुसार यह मंदिर तीन वर्ष में तैयार हुआ है जिसमें ग्रामीणों एवं हमारे शुभ चिंतक गणों ने आर्थिक सहायता किया। मंदिर प्रांगण मे शिवजी की 55 फिट प्रतिमा, शिवजी के लिंग की प्रतिमा, दुर्गा माता सहित विभिन्न देवी देवताओं को प्रतिष्ठित किया गया है। इस समय सावन में भोलेनाथ का पूजन अर्चन करने हेतु क्षेत्र एवं दूर दराज के लोग पहुँच रहे हैं।