हंडिया (प्रयागराज)।हंडिया तहसील के अंतर्गत गाँवों में हो रही है विद्युत कटौती से नाराज हंडिया तहसील के नौजवानों ने लोगों को भीषण गर्मी ? और चिलचिलाती धूप ☀में बिजली से राहत दिलाने हेतु मंगलवार को हंडिया एसडीएम कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया और बिजली ??? की कटौती को बंद करके सुचारू रूप से सरकार के मानक के अनुसार विद्युत आपूर्ति की मांग करते हुए हंडिया उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। गुस्साए नौजवानों ने अपने अधिकार के लिए तहसील मुख्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया एवं एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर आंदोलन की चेतावनी दी। प्रदर्शनकारियों के अनुसार विद्युत विभाग के अधिकारियों से कई बार शिकायत करने पर भी विद्युत आपूर्ति सही ढंग से नहीं हो रही रोस्टर की अनदेखी हो रही है। इससे आक्रोशित लोगों ने तहसील मुख्यालय पर नारेबाजी की। एसडीएम ने विद्युत आपूर्ति सुचारू ढंग से करने का आश्वासन दिया है।प्रदर्शन करने वालों में सतीश तिवारी, शिवकुमार तेजस्वी, अमरेश पहलवान, रामेश्वर तिवारी, आशीष मिश्रा, आशीष त्रिपाठी, मनीष शुक्ला, दुर्गेश शुक्ल, पंकज, कपिल तिवारी, सुमित, हिमांशु, अभिषेक, चन्दन सिंह, संजय दुबे, रजत सिंह, आकाश मिश्रा आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।