भदोही 14 जनवरी उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के लखनों गांव के समीप बीते शनिवार को रसोई गैस से चलने वाली एक स्कूली वैन में आग लगने के इस हादसे से जहां जनपद में हड़कंप मच गया। वहीं इसकी सूचना भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में भी भूचाल ला दिया। भदोही जनपद के इस हादसे की खबर जैसे ही इसकी जानकारी राष्ट्रीय अधिवेशन में मौजूद भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय को लगी। वैसे ही उन्होने राष्ट्रीय अधिवेशन में मौजूद भदोही सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त तथा भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष हौसिला प्रसाद पाठक को भदोही जनपद रवाना होने का निर्देश दिया। निर्देश पाते ही सांसद व जिलाध्यक्ष सीधे हादसे मे घायल होकर वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती घायल बच्चों का हालचाल लेने सीधे अस्पताल पहुंच गये। तथा परिजनों से मुलाकात कर उपचार के लिए हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। वहीं चिकित्सकों को बेहतर उपचार करने का आदेश दिया।सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने कहा कि इस मामले में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त व जिलाध्यक्ष हौसिला प्रसाद पाठक ने घायल बच्चों के परिजनों को आर्थिक सहयोग देते हुए दिलासा दिलाया कि घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने के साथ ही साथ न्याय किया जाएगा। कहा कि घटना को लेकर सरकार बेहद संवेदनशील है तथा इसके जिम्मेदार लोग बख्शे नहीं जाएंगे। कहा इस मामले में जिलाधिकारी से वार्ता की गई है। तथा बगैर मान्यता के संचालित हो रहे विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी। उन्होने बताया कि इस मामले में लापरवाही बरतने वाले विभागीय अधिकारियों पर भी कार्रवाई के लिए उन्होने जिलाधिकारी से कहा है। कि जल्द ही एक टीम गठित कर लापरवाही बरते वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करें। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि शैलेन्द्र दुबे उर्फ ‘टुन्ना’ भी मौजूद रहें।