मध्यप्रदेश सरकार परिवार की मुखिया की मौत पर चार लाख का मुआवजा देगी। इसकी घोषणा खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की। भोपाल में एक कार्यक्रम के दौरान शिवराज ने कहा कि 'अगर परिवार के मुखिया की 60 वर्ष की उम्र से पहले मौत होती है तो परिवार को दो लाख का मुआवजा दिया जाएगा। वहीं अगर परिवार के मुखिया की मौत सड़क हादसे में होती है तो चार लाख का मुआवजा दिया जाएगा।' उन्होंने आगे कहा कि 'गरीबों से अब 200 रुपये प्रति माह लिया जाएगा बिजली का बिल और इसके साथ ही गरीबों को पिछले बिजली के बिलों में छूट दी जाएगी।' बता दें कि इस साल मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में शिवराज द्वारा की गई यह घोषणाएं चुनाव से पहले भाजपा सरकार के लिए अहम साबित हो सकती हैं। वहीं राज्य में भाजपा सत्ता विरोधी लहर का सामना कर रही है।