मध्य प्रदेश के मंदसौर में हैवानियत की शिकार सात साल की मासूम अभी भी इंदौर के एमवाई हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है. बच्ची के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी गई थी, जिसके चलते बच्ची इस कदर दर्द और सदमे में है कि होश में आने पर उसने अपनी मां से कहा 'मां मुझे ठीक कर दो या मार डालो'. बच्ची की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है और डॉक्टरों का कहना है कि जख्म भरने में और बच्ची को ठीक होने में अभी 15 से 20 दिन लग जाएंगे. बच्ची की सुरक्षा में दो पुलिसकर्मी हॉस्पिटल में तैनात किए गए हैं, हालांकि बच्ची पल भर के लिए भी मां को नहीं छोड़ रही. बच्ची इस कदर सहमी हुई है कि कोई डॉक्टर या नर्स इंजेक्शन भी लगाए या उसे छुए भी तो वह दर्द से कराह उठती है. बता दें कि बच्ची जब हॉस्पिटल लाई गई, उस समय उसकी हालत इतनी खराब थी कि डॉक्टरों को सात घंटे तक बच्ची का ऑपरेशन करना पड़ा. बच्ची का इलाज करने वाले डॉ. ब्रजेश लाहोटी ने बताया कि बच्ची को गंभीर चोटें आई हैं. उसे एक यूनिट ब्लड भी चढ़ाया गया है. बच्ची अभी भी सदमे में है, इससे बाहर निकलने में उसे वक्त लगेगा. बच्ची के साथ इस कदर दरिंदगी की गई कि डॉक्टर और पुलिस भी उसकी हालत देखकर कांप गए थे. पूरे देश को दहला देने वाली इस घटना पर जहां चारों ओर से बच्ची के लिए दुआएं की जा रही हैं,