सलेमपुर आदमपुर नौबस्ता में सौ बीघे जमीन पर खनन माफियाओं का आतंक

●किसानों की मर्जी के खिलाफ खेतो से जबरन निकाली जा रही मिट्टी , ग्राम प्रधान खुद बना खनन ठेकेदार

●एसडीम की आंख में धूल झोंक रहा है लेखपाल

लखनऊ | प्रदेश की राजधानी में इन दिनों अवैध खनन जोरों पर है। लखनऊ जनपद के थाना गोसाईगंज अन्तर्गत ग्राम सभा सलेमपुर आदमपुर नौबस्ता में खनन माफियाओं ने किसानों की सौ बीघा भूमि जबरन खोद डाली। हद तो तब हो गई जब किसानों की शिकायत के बावजूद स्थानीय पुलिस प्रशासन मामले में चुप्पी साधे रहा और कार्यवाही से बचता रहा और खनन माफिया खुद को बलिया एक्सप्रेस वे का ठेकेदार बताकर प्रशासन की आंख में धूल झोंक रहे थे।  स्थानीय प्रशासन से मदद की उम्मीद न होने पर  किसानों ने भारतीय किसान यूनियन (भानु) के प्रदेश प्रभारी आशू चौधरी को मामले की जानकारी दी। इसके बाद प्रदेश प्रभारी आशू चौधरी अगुवाई में जब किसान यूनियन की टीम वहाँँ पहुंंची तो हड़कंप मच गया। दर्जनों पोकलैंड व जेसीबी को छोड़ उनके ड्राइवर वहां से भाग निकलें किसान यूनियन ने इस मामले की जानकारी लखनऊ के जिलाधिकारी व एसएसपी व एसडीम मोहनलालगंज को दी। जिसके बाद मौके पर पुलिस टीम ने पहुँँच कर वाहनों को जब्त किया तथा मामले की जांच शुरू कर दी।

मौके पर मौजूद किसानों ने बताया कि खनन क्षेत्र के स्थानीय प्रधान तथा उन्ही के परिवार के बंटी वर्मा मंटू वर्मा तथा प्रेम प्रकाश चौधरी पिछले एक साल से प्रशासन की आंख में धूल झोंक कर किसानों की जमीनों से मिट्टी निकाल रहे है। खुद को बलिया एक्सप्रेसवे का ठेकेदार बताकर प्रशासन की आंख में भी धूल झोंकने का काम कर रहे है। वहीं मौके पर मौजूद किसान नेता आशू चौधरी ने बताया की  किसानों की बिना अनुमति के खनन माफियाँ लगभग सौ बीघा कृषि योग्य उपजाऊ भूमि पर खनन कर रहे थे  उन्होंने बताया की बलिया एक्सप्रेस वे के नाम पर यह मिट्टी अवैध तरीके से बेची जाती है  इस मामले में स्थानीय लेखपाल की भूमिका संदिग्ध है। बातचीत के दौरान स्थानीय लेखपाल ने बताया कि वहां पर कुछ जमीनों पर परमीशन है और कुछ पर नहीं  है। इस मामले में एसडीम ने पूरी तरीके से अपने आप को अनभिग्य बताया खनन के साथ साथ यहां पर पेड़ो को भी काफी नुकसान पहुचाया जा रहा है। मौके पर मौजूद किसानों ने बताया कि हम रात भर बैठ कर आने खेतो की देखभाल करते है, क्योंकि हमें डर रहता है। और खनन माफियाँ रातों- रात हमारे खेतों में अवैध खनन कर जमीन को गहरे गड्ढे में तब्दील कर देते है।

बाक्श- किसानों के कृषि योग्य भूमि पर जबरन खनन बर्दास्त नही- आशू चौधरी।

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश प्रभारी आशू चौधरी ने मौके पर पहुच कर जब प्रशासन को सूचना दी तो वहाँँ दर्जनों वाहन खेतो से मिट्टी खुदाई का काम कर रहे थे। किसानों से बातचीत के बाद आशू चौधरी ने  कहा कि किसानों के इच्छा के विपरीत जबरन उनके खेतो से खनन माफिया मिट्टी निकाल रहे है। यह कतई बर्दाश्त नही है। हम मामले की शिकायत जिलाधिकारी एसएसपी व एसडीएम से कर चुके है। अगर तत्काल कार्यवाही नही हुई। तो इस मामले को लेकर हम प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से मिलेंगे।