लखनऊ।जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता काकोरी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय भरोसा में संपन्न हुई। जिसमें लगभग 1000 बच्चों ने 22 प्रतियोगिताओं हेतु प्रतिभाग किया सांस्कृतिक कार्यक्रम में सामूहिक गान, लोकगीत, लोकनृत्य, अंताक्षरी, व्यायाम के विशेष प्रदर्शन आयोजित किए गए. कार्यक्रम का प्रारंभ तथा समापन खंड शिक्षा अधिकारी गोसाईगंज तथा मुख्यालय प्रमुख ने अपने अभिभाषण से किया।


जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लखनऊ डॉ अमरकांत सिंह के नेतृत्व में प्रभारी जिला व्यायाम शिक्षक धीरज त्रिपाठी तथा जिला व्यायाम शिक्षिका रीमा वर्मा ने बाल क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन करवाया।

इन प्रतियोगिताओं में जूनियर स्तर कबड्डी बालक सरोजनी नगर, कबड्डी बालिका बीकेटी, खो-खो बालक मोहनलालगंज ,खो-खो बालिका मोहनलालगंज, वॉलीबॉल बालक बीकेटी, वॉलीबॉल बालिका गोसाईगंज ,योगा बालक चिनहट ,योगा बालिका चिनहट, व्यायाम प्रदर्शन मलिहाबाद, राष्ट्रीय हॉकी मोहनलालगंज ,लोकगीत एवं लोकनृत्य सरोजनी नगर ,समूह गान गोसाईगंज, अंत्याक्षरी गोसाईगंज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, गोसाईगंज ब्लॉक के बच्चों ने हिंदी में रामायण की चौपाई तथा कबीर दास के दोहे लयबद्ध तरीके से गाय की सभी लोग अभिभूत हो गए.
व्यक्तिगत बालक में शिवा सरोजिनी नगर तथा व्यक्तिगत बालिका में शालिनी काकोरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया इस पूरी प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियनशिप गोसाईगंज ने खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय व खंड शिक्षा अधिकारी गोसाईगंज राम नारायण यादव के कुशल नेतृत्व में 93 पदक जीते।

ओवरऑल चैंपियनशिप में प्रथम स्थान काकोरी ने 93 में पदक जीते , द्वितीय स्थान बीकेटी ने 70 पदक जीत तृतीय स्थान तथा सरोजनी नगर ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया. सरोजिनी नगर के वीरूरा विद्यालय के बालक ने दौड़ में कीर्तिमान स्थापित करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया खंड शिक्षा अधिकारी सरोजनी नगर शिवनंदन ने पूरी टीम को बधाई दी. पूरी प्रतियोगिताओं में बच्चों का उत्साह चरम पर था सभी बच्चों ने रुचि पूर्ण तरीके से प्रतियोगिताओं में भाग लियालिया।