Phone: (+91) 9415 324259Email: bharatkiawaj24@gmail.com

Bharat ki awaj

Breaking News: शांति विद्या निकेतन रस्तीपुर खखैचा विद्यालय में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया शिक्षकों के हितैषी सुरेश कुमार त्रिपाठी को विजयश्री दिलाएं- केडी शुक्ला बरौत प्रयागराज निवासी सूरज पांडेय और उनकी पत्नी नीलू पांडेय ने गुजरात में मालगाड़ी के सामने कूदकर जान दिया भोगीपुर जंघई:बसंत पंचमी पर सरस्वती प्रतिमा का पूजन अर्चन किया गयामाघ मेले में कल्पवासियों ने मनाया गणतंत्र दिवसनागरिक पीजी कॉलेज जंघई: ध्वजारोहण करते हुए प्राचार्य ने राष्ट्रध्वज की महत्ता पर डाला प्रकाशआरडी मेमोरियल इंटर कॉलेज जंघई में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया हम सभी अपने कर्तव्य पथ पर ईमानदारी से चले और आने वाली पीढ़ी के लिए आदर्श बने- धनंजय सिंह हरभानपुर प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालय में प्रधान पुत्र ने किया ध्वजारोहण माघ मेला प्रयागराज:ब्रजराज काव्य कला संघ साहित्यिक मंच का हुआ लोकार्पणमाघ मेला प्रयागराज:वसंत पंचमी एवं गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर भारत का प्रतिष्ठित साहित्यिक मंच कल्पकथा साहित्यिक संस्था का वार्षिकोत्सव संपन्न पिता की स्मृति में जरुरतमंदों के मध्य साड़ी का वितरण किया राम हमारे आचरण और हमारे उत्तम विचार में अवश्य विराजमान होने चाहिए- आशीषानंद महाराज राम हमारे आचरण और हमारे उत्तम विचार में अवश्य विराजमान होने चाहिए- आशीषानंद महाराज भोगवारा में तीन मोबाइल चोरी, शिकायतनीलगायों एवं आवारा पशुओं द्वारा किसानों की फसलें हो रही चौपटजंघई: 51 मीटर तिरंगा यात्रा की भव्य तैयारी मुख्य अतिथि धनंजय सिंह, विशिष्ट अतिथि अजय शंकर दुबे प्रसिद्ध समाजसेवी, संत पंडित बैजनाथ शुक्ल चनेथू की स्मृति में माघ मेला में विशाल भंडारा आयोजित भाजपा नेता जिला पंचायत सदस्य की धर्मपत्नी का निधन, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित तमाम नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित कियाहंडिया: महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या किया
Bharat ki awaj24
  • देश-विदेश समाचार
  • ताज़ा समाचार
  • राष्ट्रीय समाचार
  • तकनीकी
  • राजनीति
  • ऑटो
  • मनोरंजन
  • खेल
  • व्यवसायलाइफस्टाइलप्रयागराज समाचारजौनपुर समाचारभदोही समाचारशिक्षा समाचार
  • Submit News
  • Home
  • बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए जनपद लखनऊ के प्री प्राइमरी से कक्षा आठ तक के सभी बोर्ड के सभी विद्यालय आगामी शनिवार 21 दिसंबर तक बंद रहेंगे । प्री प्राइमरी से कक्षा 8 तक के सभी विद्यालय अब आगामी सोमवार 23 दिसंबर से ही संचालित होंगे- D.M,Lucknow
18Dec

बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए जनपद लखनऊ के प्री प्राइमरी से कक्षा आठ तक के सभी बोर्ड के सभी विद्यालय आगामी शनिवार 21 दिसंबर तक बंद रहेंगे । प्री प्राइमरी से कक्षा 8 तक के सभी विद्यालय अब आगामी सोमवार 23 दिसंबर से ही संचालित होंगे- D.M,Lucknow

18 Dec 2019 06:49 04pm By Editor-in-chief View's 333


Editor-in-chief

Editor-in-chief

Journalist Mr. Jitendra Tiwari


Related News

उत्तर प्रदेश का अनुपूरक बजट कुल ₹33,770 करोड़:

उत्तर प्रदेश का अनुपूरक बजट कुल ₹33,770 करोड़:- औद्योगिक पार्कों को ₹8000 करोड़,- नई योजनाओं के लिये ₹14000 करोड़नए शहरों के विकास के लिये ₹4000 करोड़ का प्रवधान- परिवार कल्याण विभाग के लिये ₹3576 करोड़राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन की संचालित योजनाओं के लिये ₹1004 करोड़- स्मार्ट सिटी मिशन के लिये ₹899 करोड़- मेडिकल कॉलेजों के निर्माण के लिये ₹246 करोड़- प्रयागराज में होने वाले महाकुम्भ-2025 के लिये ₹521.55 करोड़ का प्रावधान- प्रयागराज में भजन संध्या स्थल के लिये ₹10 लाख- स्टार्टअप के लिए ₹100 करोड़- ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन के लिए ₹296 करोड़- टैबलेट और स्मार्टफोन के लिये ₹300 करोड़- उत्तर प्रदेश में G20 सम्मेलन की आगरा, लखनऊ, वाराणसी और नोएडा में होने वाली बैठकों के लिए ₹25 करोड़- मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम के लिए ₹1.82 करोड़- कमजोर वर्ग के बच्चों की प्राथमिक शिक्षा के लिए ₹177 करोड़- उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रॉनिक्स वाहन विनिर्माण एवं गतिशीलता नीति-2022 के अंतर्गत इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी के लिए ₹100 करोड़- राज्य सड़क परिवहन निगम में 100 नई बसों की खरीद के लिए ₹200 करोड़

06 Dec 2022 08:21 29am

दूल्हे को वरमाला पहनाते ही स्टेज पर गिरी दुल्हन, हार्ट अटैक से हुई मौत

लखनऊ।शादी का जश्न था, बाराती खा पी रहे थे, दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर वरमाला के लिए खड़े थे और अचानक दुल्हन को हार्ट अटैक आ गया लोग कुछ समझ पाते और उसे अस्पताल पहुंचाया जाता कि उसकी मौत हो गई। हालांकि परिजनों को फिर भी कुछ उम्मीद थी, लेकिन अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने दुल्हन को मृत घोषित कर दिया यह घटना शनिवार की शाम लखनऊ के मलिहाबाद की है इस घटना के बाद देखते ही देखते पूरा का पूरा शादी का जश्न मातम में बदल गया।जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात भदवाना गांव के रहने वाले राजपाल शर्मा की बेटी शिमागी शर्मा की शादी थी. 21 वर्षीय शिमागी की शादी बुद्धेश्वर के रहने वाले युवक से हो रही थी दोनों परिवार में खूब खुशी का माहौल था विवाह समारोह में सभी रस्मो रिवाज पूरे किए जा रहे थे इसी क्रम में स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन को वरमाला के लिए लाया गया दोनों ने एक दूसरे को वरमाला भी पहना दिया, लेकिन अचानक से शिमागी की छाती में दर्द हुआ और वह नीचे गिरकर तड़पने लगी परिवार वाले कुछ समझते कि वह अचेत हो गई आनन फानन में उसे कसमंडी स्थिति एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।शिमागी के मौत की खबर से उसके और ससुराल वालों के परिवार में मातम का माहौल है शिमागी की मां कमलेश कुमारी, छोटी बहन सोनम, भाई अमित, कोमल सहित अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है गमजदा परिवार को हर कोई ढांढस बंधाने का प्रयास कर रहा था, लेकिन परिवार की व्यथा देखकर ढांढस बंधाने वाले भी रो पड़ते थे उधर, दूल्हे के परिवार की हालत भी बहुत खराब नजर आई खासतौर पर दूल्हे की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे।घटना के वक्त बारात खाना खा रही थी जैसे ही दुल्हन के बीमार होने की खबर आई, बारात ने खाना छोड़ दिया लोग भाग कर स्टेज की ओर पहुंचे, लेकिन उस समय तक काफी देर हो चुकी थी दुल्हन की मौत हो चुकी थी ऐसे में बाकी बचे बारातियों व अन्य मेहमानों ने खाना भी नहीं खाया उधर, पूरी रात दूल्हा और दुल्हन का परिवार शिवागी के शव के साथ मौजूद रहा।

04 Dec 2022 10:26 06am

सरोजनी नगर लखनऊ के प्राथमिक विद्यालय अलीनगर खुर्द में झंडा फहराया गया तथा तिरंगा यात्रा निकाल कर देश के शहीदों को नमन किया गया।

सरोजनी नगर लखनऊ के प्राथमिक विद्यालय अलीनगर खुर्द में झंडा फहराया गया तथा तिरंगा यात्रा निकाल कर देश के शहीदों को नमन किया गया।          प्राथमिक विद्यालय अलीनगर खुर्द में ग्राम वासियों को स्कूल की तरफ से झंडे बांटे गए ताकि हर घर झंडा अभियान सफल बनाया जा सके और अमृत महोत्सव के अवसर पर गांव वाले तथा बच्चे और उनके अभिभावक क्रांतिकारी और शहीदों को याद कर सकें।     76 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश आजादी की 75 वा हीरक जयंती समारोह मना रहा है इस अवसर पर बच्चों को आजादी की लड़ाई की कहानियां सुनाई गई तथा बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सहायक अध्यापक नसीम शहर के जन्मदिन के अवसर पर बच्चों को पेंसिल , पेन,रबड़ , कटर वा टॉफी और मिठाई वितरित की गई।     ग्राम प्रधान रघुवीर यादव ने झंडा फैला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा गांव में बच्चों ने प्रभात फेरी व झंडा यात्रा निकाली।   कार्यक्रम में ग्राम प्रधान रघुवीर सिंह,रीना त्रिपाठी, नसीम सेहर, सरिता यादव, सतीश कुमार, रामादेवी, सोनापति, मीना कुमारी, दीपक, अनिकेत सहित कई गांव वाले तथा बच्चे उपस्थित रहे।

16 Aug 2022 04:04 13pm

जेसीआई परिवार ने मनाया वन महोत्सव किया वृक्षारोपण

जेसीआई परिवार ने वन महोत्सव के तहत वृक्षारोपण के कार्यक्रम मे सहभागिता की।इस दौरान 100 वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया था।कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरूण सक्सेना जी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री व वर्तमान सांसद संतोष गंगवार जी भी उपस्थित रहे।बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में पर्यावरण एवं वन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देशभर में वन महोत्सव का शुभारंभ हो गया है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए उत्तर प्रदेश सरकार भी काम कर रही है।उत्तर प्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री डा0 अरूण सक्सेना के गृह जनपद बरेली में हार्ट मैन क्षेत्र के क्षेत्रवासियों ने वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत 100 वृक्ष लगाने का संकल्प लेकर वन महोत्सव मनाया।इस अवसर पर जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया( रजि.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग सक्सेना ने कहा कि पौधारोपण व संरक्षण कर पर्यावरण संतुलन को बेहतर बनाया जा सकता है। फलदार व छायादार पौधों दोनों का अपना अपना महत्व है जिससे मनुष्य के साथ-साथ पशु-पक्षियों व जानवरों को छाया व खाने के लिए फल प्राप्त होते हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ समय बाद आज हम सबके द्वारा लगाए गए यह पौधे एक दिन बड़े पेड़ का रूप लेंगे व छाया तथा फल दोनों देकर प्रकृति को आनंदित करेंगे। उन्होंने शहर वासियों से भी इस धरा पर ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने का आह्वान किया, जिससे यह धरा हमेशा हरी भरी रहे तथा प्रकति का मनुष्य के द्वारा किए जा रहे विकास के साथ संतुलन बना रहे और हमारी आने वाली पीढ़ियां आराम से अपना जीवन व्यतीत कर सकें।कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल सक्सेना एडवोकेट जी,भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुलशन आनंद जी,पार्षद उदित सक्सेना जी,पार्षद पूनम गौतम जी, तरुण गंगवार, राम पाल गंगवार , बृजेश ठाकुर, वीरेंद्र मौर्या , कमल सक्सेना, पीसी सक्सेना ,विजय मिश्रा , प्रकाश चंद्र ठाकुर , राजेंद्र जौहरी, अनिल , सहित क्षेत्र के सम्मानित क्षेत्रवासी गण उपस्थित रहे।

11 Jul 2022 02:29 26pm

स्कूली अनफिट वाहनों के खिलाफ होगा एफ0आई0आर0- जिलाधिकारी

स्कूली अनफिट वाहनों के खिलाफ होगा एफ0आई0आर0- जिलाधिकारी सुरक्षा की दृष्टि से प्रतिशत पंजीकरण हो गाड़ियों का स्कूली वालों की फिटनेस की जिम्मेदारी स्कूल/कालेजों के प्राधानाचार्यो/प्रबन्धकों/स्कूल वाहन स्वामियों - जिलाधिकारीलखनऊ 06 जुलाई 2022(सूचना विभाग), जिलाधिकारी श्री सूर्यपाल गंगवार ने आज स्कूली वाहनों की फीटनेश/वैधता के सम्बन्ध में जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, आर0टी0ओ0/ए0आर0टी0ओ0 व स्कूल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गयी।बैठक में जिला प्रशासन ने कड़ा रूख अपनाते हुए कहा कि माह जुलाई में सत्र आरम्भ हो चुके है। स्कूली वाहनों के उ0प्र0 मोटर वाहन नियमावली 1998 के अध्याय नौ-क ”विद्यालयीय यानों हेतु विषेष उपबन्ध” में निर्धारित मानकों के अनुरूप स्कूली वाहनों को फिट रखें। ऐसे विद्यालयों के स्कूली वाहनों का जिनका पंजीकरण नहीं हुआ है उन स्कूलों की मान्यता जिला विद्यालय निरीक्षक व बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा नियमों का पालन करते हुए उनकी मान्यता रद्द करेंगे। उन्होंने पंजीकरण हेतु स्कूली वाहनों को तीन दिन के अन्दर कराने के निर्देश दिये है।जिलाधिकारी ने कड़ा रूख अपनाते हुए कहा कि लखनऊ जनपद के समस्त स्कूल/कालेजों के प्राधानाचार्यो/प्रबन्धकों/स्कूल वाहन स्वामियों के खिलाफ जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से जिन विद्यालयों के स्कूली वाहनों के फिटनेस नही पायी गयी उनके खिलाफ धारा-302, धारा-307 जान से मारने के सम्बन्ध में सम्बन्धित धारा लगायी जायेगी। उन्होंने कहा कि यह कार्यवाही सुरक्षा की दृष्टि से की जायेगी। उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षा के दृष्टि से स्कूली वाहनों की फिटनेस शत-प्रतिशत हो, फीटनेस लेना स्कूल मालिकों/प्रधानाचार्यो का दायित्व है। उन्होंने बताया कि जयपुरिया के स्कूल वाहन बैगर पंजीकरण के चलाये जा रहे थे जिस कारण उस पर एफ0आई0आर0 की कार्यवाही की गयी, इसी तरह जे0डी0 कनका स्कूल की बस को पंजीकरण न होने के कारण सीज किया गया व एफ0आई0आर0 दर्ज की गयी। जिला प्रशासन अनफिट स्कूली वाहनों पर सख्त कार्यवाही करेगा इस कारण सभी स्कूल अपनी वाहनों का फिटनेस का रजिस्ट्रेशन तीन दिन के अन्दर कराये।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती रिया केजरीवाल, परियोजना निदेशक, जिला विद्यालय निरीक्षक, सम्भागीय परिवहन अधिकारी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सम्बन्धित अधिकारी समस्त स्कूल/कालेजों के प्राधानाचार्यो/प्रबन्धकों/स्कूल वाहन स्वामियों आदि उपस्थित रहे।-------------------------------------------------मण्डलीय जिला सूचना कार्यालय लखनऊ।

07 Jul 2022 06:57 31am

लखनऊ -ब्रेकिंग UPSTF को मिली बड़ी सफलता।

लखनऊ -ब्रेकिंगUPSTF को मिली बड़ी सफलता।दिनदहाड़े डकैती लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड अपने 6 साथियों के साथ गिरफ्तार अवैध तमंचा कारतूस लूटे हुए रुपए तथा डकैती में प्रयुक्त वाहन बरामद।DSP दीपक कुमार सिंह तथा उनकी पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता।

05 Jul 2022 08:16 25pm

बाल बाल बचे बिरहा गायक विजय लाल यादव

आज लखनऊ जाते समय रास्ते में बिरहा सम्राट विजय लाल यादव  का पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर एक्सीडेंट हुआ है। विजय लाल यादव के पुत्र अनमोल के द्वारा जानकारी मिली कीविजय लाल यादव व उनके साथियों को हल्की चोटें आयी हैं,प्राथमिक उपचार हो रहा है सब लोग सुरक्षित हैं।।

30 Jun 2022 12:27 57pm

बिना भौतिक ज्ञान के पारित आदेश छोटे बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ के सिवा और कुछ नहीं

लखनऊ।बेसिक शिक्षा विभाग में 15 जून से स्कूल खोल दिए गए हैं और इस भीषण गर्मी में छोटे-छोटे बच्चो को बैठा कर पढ़ाने का आदेश देकर शिक्षको को 16 जून से विद्यालय खोलने को मजबूर किया गया ।          आए दिन कभी बच्चों के सर में दर्द तो कहीं पेट में दर्द और उल्टी के साथ बुखार आने की समस्या का सामना छोटे बच्चों को करना पड़ रहा है। कुल उपस्थिति का एक तिहाई बच्चे भी विद्यालय में उपस्थित नहीं हो पाते उनके परिवार के सदस्य बच्चों की बिगड़ती तबीयत से अलग परेशान हो रहे हैं।       बताते चलें शायद शिक्षा विभाग या कहें बेसिक शिक्षा के इतिहास में भी कभी जून में विद्यालय खोलकर बच्चों को पढ़ाने का प्रावधान नहीं किया गया था। शिक्षा नीति बनाने वाले अफसर शाह जिन्हें नियम और कानून कई ऐसी युक्त ठंडे बड़े कमरों में बैठकर बनाने और उसे क्रियान्वित करने का अंतर नहीं पता। ऐसा लगता है छोटे बच्चों के भविष्य और उनके स्वास्थ्य के नजरिए को ध्यान में रखें बिना ही यह आदेश पारित कर दिया गया। भले ही विद्यालय का समय 7:30 से 12:30 रखा गया हूं पर यदि इस महीने टेंपरेचर का अवलोकन किया जाए तो भरी दुपहरी छोटे बच्चे बिना पंखे के कैसे पढ़ाई करते होंगे इसकी कल्पना की जा सकती है।   जून का महीना पूरे वर्ष का सर्वाधिक गर्म महीना होता है और ऐसे में कक्षा 1 से लेकर 8 तक के बच्चों को तपती धूप में उमस भरे कमरों में बैठाकर बीमारियों को दावत देना नहीं तो और क्या है? इतनी गर्मी में क्या पढ़ा है वह बच्चों को समझ में आ पाएगा स्कूलों में लगे हुए टंकियों में पीने का पानी उबल जाता है और बच्चे उसे पीने को मजबूर हो जाते हैं।अक्सर ग्रामीण परिवेश के विद्यालयों में लाइट नहीं रहती बिना पंखे के बच्चों का हाल बेहाल और शिक्षकों की पढ़ाई के सिवा अन्य कार्य में ड्यूटी लगाकर उन्हें आधार सत्यापन तो कभी डीपीटी भी तो कभीअन्य शिक्षणेत्तर कार्यों में लगा दिया जाता है जिससे पढ़ाई सुचारु नही हो पा रही है।      पूर्व चल रही शिक्षा व्यवस्था के तहत 1 जुलाई से विद्यालय खुलने का आदेश पुनः पारित किया जाना चाहिए ताकि बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ रोका जा सके और शिक्षकों को पूरी उर्जा से 1 जुलाई से नए सत्र में बच्चों को पढ़ाने की रौनक को वापस लौटाई जा सके। यदि भीषण गर्मी और लू लगने से किसी शिक्षक किया शिक्षार्थी की मृत्यु होती है तो इसकी जिम्मेदारी निश्चित रूप से कोई लेने को तैयार नहीं होगा।शिक्षा व्यवस्था के नीति निर्माता शिक्षक संगठन तथा सामाजिक संगठन छात्र शिक्षक और शिक्षा व्यवस्था के हित में कृपया ध्यान दें।*स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है*

25 Jun 2022 04:49 35pm

बलिदान दिवस पर याद किये गये डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी-पाक अधिकृत कश्मीर का भारत में विलय हो

बलिदान दिवस पर याद किये गये डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी-पाक अधिकृत कश्मीर का भारत में विलय होलखनऊ।भारतीय नागरिक परिषद के तत्वावधान में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर कश्मीर समस्या पर आयोजित संगोष्ठी में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का देश की अखंडता के लिए किया गया बलिदान का स्मरण किया गया और भारत सरकार से मांग की गई कि पाक अधिकृत कश्मीर का भारत में विलय कराने हेतु ठोस कार्यवाही की जाए। भारतीय नागरिक परिषद ने यह कहा की कश्मीर समस्या का एकमात्र समाधान पाक अधिकृत कश्मीर का भारत में विलय है ।         संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के तौर पर बोलते हुए ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन के चेयरमैन शैलेंद्र दुबे ने कहा कि कश्मीर में अलगाववादी ताकतों का लक्ष्य भारत के सभी धार्मिक, ऐतिहासिक, सामाजिक चिन्हों को समाप्त करना और कश्मीर घाटी को पूर्णरूपेण हिंदू विहीन करना है ।1989 में मस्जिदों से ऐलान करके कश्मीरी पंडितों को भाग जाने को कहा गया और चार लाख हिंदुओं को कश्मीर घाटी छोड़ने के लिए मजबूर किया गया। धारा 370 समाप्त होने के बावजूद आज पुनः कश्मीर में वैसी ही अलगाववादी ताकतें और घटनाएं सर उठा रहे हैं ।उन्होंने कहा कि कश्मीर की प्राचीन आध्यात्मिक और ऐतिहासिक स्थिति समझना जरूरी है।कश्मीर में नाग पूजा मत, शैव दर्शन, वैष्णो मत,बौद्ध मत हमेशा ही पुष्पित पल्लवित हुए। इन दर्शनों में कश्मीर में कभी टकराव नहीं हुआ। सम्राट ललितादित्य, अवंती बर्मन, हर्ष, मेघवाहन चंद्र पीड़ आदि ने ही कश्मीरियत को विश्वव्यापी बनाया। आयुर्वेद, गणित, विज्ञान, सांख्यिकी जैसे दर्शन व सिद्धांत कश्मीर में ही पनपे। कनिष्क व मिहिरकुल जैसे विदेशी शासक जो कुषाण व हूण जातियों से थे, ने क्रमशः शैव व बौद्ध मत स्वीकार किया और कोई टकराव नहीं हुआ आज परिस्थितियां बिल्कुल विपरीत है।       आज की परिस्थितियों के लिए उन्होंने पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराते हुए भारत सरकार से मांग की कि पाक अधिकृत कश्मीर का भारत में विलय कराए जाने हेतु रणनीति बनाकर शीघ्र ही ठोस कार्यवाही की जानी चाहिए। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के प्रति आज की तारीख में यही सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का स्मरण करते हुए उन्होंने कहा कि डॉक्टर मुखर्जी एक बहुआयामी व्यक्तित्व के स्वामी ही नहीं एक महान शिक्षाविद, देशभक्त, राजनेता, सांसद, अदम्य साहस के धनी और मानवतावादी थे। 23 जून 1953 को पूरा देश यह जानकर स्तब्ध रह गया था कि हिरासत में मामूली सी बीमारी के बाद डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रीनगर के मुख्य अस्पताल ले जाया गया जहां रहस्यमय परिस्थितियों में उनकी मृत्यु हुई। आम धारणा है डॉक्टर मुखर्जी को मार डाला गया। उनकी चिकित्सकीय हत्या की गई। डॉक्टर मुखर्जी आज हमारे बीच में नहीं है किंतु भारत की अखंडता के लिए किया गया उनका बलिदान अमर है।       भारतीय नागरिक परिषद के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश अग्निहोत्री और महामंत्री रीना त्रिपाठी ने केंद्र सरकार से यह मांग की कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मृत्यु या हत्या की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और सारे देश को इसके पीछे छिपी सच्चाई से अवगत कराया जाए।      कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कर्मचारी, अधिकारी, शिक्षक और बुद्धिजीवी सम्मिलित हुए। मुख्यतया जयकेश त्रिपाठी,एच एन पांडे, वाई एन उपाध्याय, भारत समृद्धि के महामंत्री धीरज उपाध्याय, आशियाना के पूर्व पार्षद राजेन्द्र पाण्डेय, त्रिवेणी मिश्र, श्याम जी त्रिपाठी, सुमन दुबे, गीता वर्मा,रेनू त्रिपाठी, सरोजबाला सोनी ने अपने विचार रखे।रीना त्रिपाठीमहामंत्री

23 Jun 2022 08:07 53pm

केंद्रीय कारागार फतेहगढ़ में 20 जून 2022 को प्रातः 9: 00बजे अमर शहीद मणीन्द्रनाथ बनर्जी के सम्मान में स्मृति दिवस, श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया

वरिष्ठ जेल अधीक्षक प्रमोद कुमार शुक्ला के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता मेजर सुनील दत्त द्विवेदी सदर विधायक फर्रुखाबाद मुख्य अतिथि शैलेंद्र दुबे ऑल इंडिया पावर फेडरेशन के चेयरमैन ,विशिष्ट अतिथि रीना त्रिपाठी महामंत्री भारतीय नागरिक परिषद तथा इतिहास विद रामकृष्ण राजपूत रहे। जिला जेल के  अधीक्षक भीम सेन मुकुंद, शैलेंद्र सिंह कमांडेंट होम गार्ड्स तथा शहर के अधिकांश गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।      कार्यक्रम का संचालन बृज किशोर ने किया,कार्यक्रम की शुरुआत अमर शहीद मणीन्द्रनाथ बनर्जी की प्रतिमा में माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित करके किया गया इस अवसर पर जेल प्रशासन के बैंड द्वारा श्रद्धांजलि धुन का गान किया गया। स्मृति दिवस के अवसर पर स्मृति स्वरूप जामुन तथा पीपल के पेड़ों का वृक्षारोपण किया गया। संगोष्ठी में बोलते हुए मुख्य अतिथि शैलेंद्र दुबे ने मणीन्द्रनाथ बनर्जी के जीवन से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला तथा काकोरी कांड से उनका संबंध बताते हुए सभी को महेंद्र नाथ बनर्जी द्वारा किए गए साहसिक कार्यों को बताया।मणीन्द्र काकोरी एक्शन में अपने क्रांतिगुरु राजेन्द्र लाहिड़ी को हुई फांसी की का कारण अपने मामा की गवाही मानते थे।इसलिए बदला लेना चाहते थे।आपने दिनांक 13 जनवरी 1928 को  जितेंद्र नाथ बैनर्जी को गुदौलिया बनारस में अपने पिस्तौल से तीन  गोलियां मारकर वध कर दिया ।        भारतीय नागरिक परिषद के महामंत्री रीना त्रिपाठी ने सभी को बताया कि बनारस में जन्मे और राजेंद्र लाहड़ी को आदर्श मानकर क्रांति की ज्वाला में आहुति देने वाले बनर्जी का योगदान वाकई इतिहास दूसरा नहीं मिलेगा। स्वाधिनता आन्दोलन के सपूतों ने अपने रक्त की अंतिम बूँद तक का सुचिंतित बलिदान आजादी के निमित्त सहर्ष किया।            वरिष्ठ अधीक्षक प्रमोद शुक्ला ने बताया सभी को धन्यवाद देते हुए कहा की भारत माता के अगणित अमर सपूतों में अग्रणी स्वर्गीय मणीन्द्रनाथ बनर्जी के बलिदान दिवस की 89वीं आवृत्ति (पुण्य तिथि) पर केन्द्रीय कारागार फतेहगढ के शहीद स्मारक स्थल पर एक भव्य स्मृति दिवस समारोह का आयोजन दिनांक 20 जून 2022 को किया जा रहा है क्योंकि यही आपको इस मुकदमा में 10 वर्ष की सजा हुई ।केंद्रीय कारागार फतेहगढ़ (उत्तर प्रदेश ) में आपने क्रांतिकारी  कैदियों से किये जा रहे  दुर्व्यवहार के विरुद्ध 14 मई 1934 भूख हड़ताल की शुरू की ।उस समय क्रांतिकारी मन्मंथनाथ गुप्त व यशपाल भी इसी जेल में थे।।भूखहड़ताल सेआपकी हालत बिगड़ती गई व दिनाँक 20 जून 1934 को आपने मनमंथनाथ की गोद में अपने प्राणों की आहुति दी।         स्वातन्त्र्य वीर हुतात्माओं को श्रद्धांजलि/ पुष्पांजलि अर्पित कर उनके प्रति सभी ने अपनी कृतज्ञता ज्ञापन कर अपना पुनीत योगदान दिया।    इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी में प्रखर/ मर्मज्ञ वक्ताओं ने अपने विचार रखे। संगोष्ठी में मुख्य रूप से रामकृपाल मिश्रा योग प्रशिक्षक, प्रमुख समाज सेवी डाक्टर राजेश तिवारी तथा विद्युत अभियंता संघ के महासचिव प्रभात सिंह, कानपुर क्षेत्र के विद्युत अभियंता क्षेत्रीय सचिव जितेंद्र सिंह गुर्जर ,शाखा सचिव शरद प्रताप, प्रथमेश दीक्षित, शिव प्रकाश दीक्षित , समाज सेविका रामिला राजपूत मुख्यत: उपास्थित हुए। एवं शहर के कई गणमान्य व्यक्ति अधिकाधिक संख्या में, सपरिवार उपस्थिति हो अपना मत रखा।

20 Jun 2022 05:27 07pm

यूपी में दंगा रोकने के लिए सरकार की नई रणनीति, हेलीकॉप्टर भी उतारेगी योगी सरकार ।

यूपी में दंगा रोकने के लिए सरकार की नई रणनीति, हेलीकॉप्टर भी उतारेगी योगी सरकार ।  - कानून व्यवस्था के लिए बड़े बदलाव करने की तैयारी। - यूपी में योगी सरकार हेलीकॉप्टर से बढ़ाएगी सुरक्षा व्यवस्था। - एयरबस हेलीकॉप्टर के प्रतिनिधियों ने पेश किया ब्योरा। - इस संबंध में यूके डिफेंस एवं सिक्योरिटी एक्सपोर्ट ब्रिटिश हाई कमीशन और एयरबस हेलीकाप्टर के प्रतिनिधियों ने अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी के सामने ब्यौरा दिया है।- अवनीश अवस्थी ने एयरबस के प्रतिनिधियों से पर्यटन, पुलिसिंग एवं ट्रामा में हेलीकॉप्टर के उपयोग के संबंध में प्रस्ताव मांगा। - इसके साथ ही भीड़ नियंत्रण, खाद्य राहत कार्य, आपदा प्रबंधन, मेडिकल इमरजेंसी, नक्सल एरिया की निगरानी में भी हेलीकॉप्टर के प्रयोग के संबंध में भी प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।मानवाधिकार मीडिया पूनम चौरसिया की रिपोर्ट

15 Jun 2022 10:44 05pm

जीपीओ का नाम पं राम प्रसाद बिस्मिल के नाम पर रखा जाये: 125वीं जन्म जयन्ती पर याद किये गये काकोरी क्रान्ति के प्रमुख पं राम प्रसाद बिस्मिल

लखनऊ।भारतीय नागरिक परिषद के तत्वावधान में आज जीपीओ स्थित काकोरी स्मृति शिलालेख पर पं राम प्रसाद बिस्मिल की 125वीं जन्म जयन्ती मनाई गई और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये।   भारतीय नागरिक परिषद के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश अग्निहोत्री और महामंत्री रीना त्रिपाठी ने उप्र सरकार और मा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से माँग की कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में और पं राम प्रसाद बिस्मिल के 125वीं जन्म जयन्ती वर्ष में जीपीओ का नाम पं राम प्रसाद बिस्मिल के नाम पर रख दिया जाये और जीपीओ में पं राम प्रसाद बिस्मिल की प्रतिमा लगाई जाये।     इस अवसर पर मुख्य वक्ता ऑल इण्डिया पॉवर इंजीनियर्स फेडरेशन के चेयरमैन शैलेन्द्र दुबे ने पं राम प्रसाद बिस्मिल के यशस्वी क्रांतिकारी जीवन की कई घटनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि ब्रिटिश हुकूमत पं राम प्रसाद बिस्मिल से इतना खौफ खाती थी कि उनके ऊपर कत्ल का कोई इल्जाम न होते हुए भी उन्हें फाँसी की सजा दी गई। अंग्रेज जज हेमिल्टन ने अपने फाँसी के आदेश में कहा कि यह कोई साधारण ट्रेन डकैती नहीं, अपितु ब्रिटिश साम्राज्य को उखाड़ फेंकने की एक सोची समझी साजिश है। हालाँकि इनमें से कोई भी अभियुक्त अपने व्यक्तिगत लाभ के लिये इस योजना में शामिल नहीं हुआ परन्तु चूँकि किसी ने भी न तो अपने किये पर कोई पश्चाताप किया है और न ही भविष्य में इस प्रकार की गतिविधियों से स्वयं को अलग रखने का वचन दिया है अतः जो भी सजा दी गयी है सोच समझ कर दी गयी है और इस हालत में उसमें किसी भी प्रकार की कोई छूट नहीं दी जा सकती।         उन्होंने कहा कि पं राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान, राजेन्द्र लाहिड़ी और ठाकुर रोशन सिंह को फाँसी की सजा इसी जीपीओ में सुनाई गई थी जिसका नाम रिंग थीएटर था और इसे अस्थायी कोर्ट बनाया गया था। पं राम प्रसाद बिस्मिल और अन्य क्रांतिकारियों को लखनऊ जिला जेल में रखा गया था और मुकदमे की सुनवाई के लिये उन्हें पुरानी जेल से केकेसी के सामने से होते हुए जीपीओ लाया जाता था। पुरानी जेल रोड का नाम भी पं राम प्रसाद बिस्मिल के नाम पर जनवरी 2022 में लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने कर दिया है किन्तु तदनुरूप मार्ग के पत्थर अभी नहीं लगे हैं जिन्हें लगाया जाए।अतः आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में जीपीओ का नाम पं राम प्रसाद बिस्मिल के नाम पर किये जाने और जीपीओ में उनकी प्रतिमा स्थापित किये जाने की भारतीय नागरिक परिषद की माँग सर्वथा उचित है।        पं राम प्रसाद बिस्मिल के क्रांतिकारी जीवन पर एच एन पांडेय, वाई एन उपाध्याय, अनिल सिंह, अजय तिवारी, आकाश मिश्र, प्रेम तिवारी, सरोजबाला सोनी, गीता वर्मा, सुमन दुबे, मो. इब्राहिम, सच्चिदानंद पांडेय, तरुण शर्मा, रमेश शुक्ला, महेश मिश्रा, विनायक मिश्र, मिथिलेश कुमार राजू शुक्ला, त्रिवेणी मिश्रा, राममोहन मिश्र, धीरज त्रिपाठी और कई अन्य लोगों ने विचार रखे।इस अवसर पर बड़ी संख्या में कर्मचारी, अधिकारी, बुद्धिजीवी और आम लोग उपस्थित थे। रीना त्रिपाठीमहामंत्री9956248676

11 Jun 2022 03:55 48pm

जले विष्णुः थले विष्णुः विष्णुः पर्वत मस्तके। ज्वाला माला कुले विष्णुः सर्वे विष्णुमयं जगत् ।।

*विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) पर::--*~~~~~~~~~~~~~~~*पर्यावरण विनाश और संस्कार हीन विकास************************************जले विष्णुः थले विष्णुः विष्णुः पर्वत मस्तके।**ज्वाला माला कुले विष्णुः सर्वे विष्णुमयं जगत् ।।**कण-कण में जगत् नियन्ता विष्णु की व्यापकता में दृढ आस्था और विश्वास रखते वाले हम... पर्वत,नदी,वृक्ष, सभी जीवों, पशु पक्षियों के प्रति आदर सत्कार और पूजन करने वाले देश में भी यदि, पर्यावरणीय संकट की भयावहता दृष्टिगोचर हो रही है तो निश्चय ही यह एक गम्भीर चिन्तनीय विषय है।**"One Planet One Future " की संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा स्वीकृत अवधारणा भारतीय संस्कृति और संस्कार में "वसुधैव कुटुंबकम् " के उद्घोष के रूप में रची बसी है।सबके संवर्धन से इतर और पूर्व अपने ही संवर्धन का निष्कर्ष पाश्चात्य सभ्यता का प्रमुख उत्पाद है। सुख और विलासिता के अंतर्गत में फंसे पृथ्वीलोक के वासी कृतिम सुविधाओं के लोग में प्राकृतिक सुविधाओं से हाथ धोते जा रहे हैं**इसी अविवेक पूर्ण अवधारणा ने पूंजीवाद और बाजारवाद को जन्म दिया जो कालांतर में अंध बाजारवाद के भयावह रूप में हमें ही विनाश की ओर ढकेल दे रहा है। आज के तथाकथित विनाश मूलक विकास के अधिकतर मापक और मानदण्ड वस्तुतः हमारे सुनिश्चित विनाश-यात्रा के मील के पत्थर ही है। प्रकृति का भरपूर दोहन करते हम मनुष्य अधिकाधिक कार्बन एवं विनाशक गैसों के उत्सर्जनोन्मुख विकास की ओर जान बूझ कर तेजी से बढ़ रहे हैं*। *विकास की अंधी दौड़ में सभ्यता और संस्कृति के मापदंडों को खोते हम*   *अपने को ठंडा रखने के लिए धरती माता को निरन्तर और अधिकाधिक तपाते जा रहे है। बिना यह सोचे कि हमारे वंशज इस ताप वृद्धि से कितना तपेंगे? बर्फ पिघल रही है नदियां सूख रही हैं बेस्वाद नमकीन पानी लगातार बढ़ रहा है सांस लेने के लिए गैस से जहरीली हो रही है और यह स्थिति आने वाली पीढ़ियों के लिए और भी भयावह होती दिख रही है**परिष्कृत सुविधायुक्त कारों, वातानुकूलन आदि सम्बन्धी अनेक आधुनिक उपकरणों ( जो निश्चित रूप से पर्यावरण के लिए हानिकारक हैं) के अधिकाधिक उत्पादन को प्रगति का मापक मानना, आधुनिक सभ्यता के भ्रम और दिशाहीनता को ही दर्शाता है*।                *मेरे विचार से पर्यावरण एवं मानव स्वास्थ्य के प्रतिकूल उत्पादन को सकल घरेलू उत्पाद (GDP) से न केवल घटा देना चाहिए अपितु इसे नकारात्मक रेटिंग देकर विनाश रोकना चाहिए । न्यूनतम जीवन की सुविधाओं के यदि पर्यावरण को असुविधा उत्पन्न करने वाले उत्पादों का प्रयोग किया जाता है तो एक दंडनीय शुल्क निर्धारित किया जाना चाहिए। मनन करने पर हम देखते है की स्वास्थ्य और पर्यावरण विनाशक उत्पादों को विकास के रूप में संगणित करना न केवल भ्रामक है अपितु आत्मघाती छलवा है**यह विकास एक दिन मानव सभ्यता के लिए भस्मासुर साबित होगा*।          *नीति नियंताओं पर, अगली पीढ़ी को (वर्तमान मतदाता न होने पर भी) अवश्यंभावी विनाश से बचाना, अपरिहार्य दायित्व है सतत विकास की अवधारणा बेसिक स्तर के पाठ्यक्रम से शुरू होकर सामान्य जीवन की गतिविधियों में शामिल करना जरूरी है प्राकृतिक संसाधनों का सीमित दोहन और असीमित होने पर दंड का निर्धारण अति आवश्यक हो गया है।**वास्तविक विकास वही है जो स्व के साथ पर ( दूसरों) के लिए भी कल्याण प्रद हो। विश्व समुदाय की सोंच "वसुधैव कुटुंबकम् " के संस्कार से अनुप्राणित हुए बिना स्वयं की विनाश गाथा का गान आने वाले सैकड़ों साल तक विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मना कर, करती रहेगी। "सभ्यता को संस्कार वान होना ही पड़ेगा अन्यथा पश्चाताप और अंत तय ही है"।**पृथ्वी के प्राकृतिक संसाधनों के सीमित, संयमित और विवेकपूर्ण उपभोग सतत विकास को बढ़ावा देने के अतिरिक्त अन्य कोई उपाय नहीं है। आने वाली पीढ़ियों को प्रकृति और शुद्धता उनके हक और अधिकार के रूप में देना हमारा कर्तव्य है। हम क्या दे रहे हैं इस पर मनन करना होगा? वर्तमान समस्या के जनक हम स्वयं और हमारा लोभ है, और इस पर अंकुश ही एकमात्र निराकरण है*।       *समस्या का स्वरूप अब चिन्ता और चिन्तन की सीमा से बहुत विकराल हो चुका है। अब केवल कुछ गोष्ठियों, बैठकों और रस्म अदाकारियों से आगे बढकर संगठित, सुनियोजित, आपातकालीन, ईमानदार प्रभावी कार्य (Action) करने का समय है। अन्यथा भयावह प्राकृतिक कहर से ईश्वर भी शायद हमारी रक्षा करने में असमर्थता व्यक्त कर दे।* *मानवता प्राकृतिक और कृत्रिम सभी प्रकार की सभ्यता को नष्ट होते मूक दर्शक की तरह देखने के सिवा कुछ ना कर सकें*....*प्रकृति के स्पष्ट संकेतों की अवहेलना मानव जाति और पर्यावरण पर निरन्तर भारी कहर बरपा रही है। अभी हमने"कोविड 19 या कोरोना"के रूप में प्रकृति का मुखर संदेश देखा है। "जीवन जीव + वन ( प्राणी एवं वनस्पति जगत) के सुखद संयोजन" के बिना निरापद हो ही नहीं सकता है।अंततः मानना ही पडेगा। पृथ्वी और प्रकृति है तभी पंच तत्वों से बने हमारे शरीर का ही महत्व है अन्यथा कुछ नहीं**हम सभी को पर्यावरण विनाश में अपने व्यक्तिगत योगदान को रोक कर, इसके संरक्षण एवं उन्नयन हेतु निरंतर सजग प्रयत्न करने होंगे। यदि एक ए.सी. लगाने की क्षमता हमारे अंदर है तो 10 पेड़ लगाने की काबिलियत उन्हें पाल पोस कर बड़ा करने की दक्षता भी हम मनुष्यों को और हमारी पीढ़ियों को सीखनी और सिखानी होगी। तभी सच्चे अर्थों में विश्व पर्यावरण दिवस की अनंत शुभकामनाएं हमारे लिए साकार होगी।**@रीना त्रिपाठी* *प्रांतीय अध्यक्ष महीला प्रकोष्ठ**सर्वजन हिताय संरक्षण समिति*(SHSS)

05 Jun 2022 02:48 46pm

श्री पवन सिंह चौहान जी आपको सीतापुर से विधान परिषद सदस्य(MLC) निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं।

भारतीय नागरिक परिषद की महामंत्री के रुप में वरिष्ठ पत्रकार समाजसेवक नागेंद्र बहादुर सिंह चौहान जी के सहयोग से रेनू त्रिपाठी, महेश मिश्रा जी , अनुराग राठौड़ जी के साथ SR इंस्टीट्यूट में स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्र के विधान परिषद द्विवार्षिक चुनाव में मा. श्री पवन सिंह चौहान जी आपको सीतापुर से विधान परिषद सदस्य(MLC) निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं।@रीना त्रिपाठीमहामंत्री भारतीय नागरिक परिषद

15 Apr 2022 06:48 40am

यूपी चुनाव के लिए प्रचार का शोर थमा,आखिरी चरण के लिए चुनाव प्रचार थमा

2022 के रण के लिए प्रचार का शोर थम गयासातवें चरण में 9 जिलों की 54 सीटें हैं7 मार्च को शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग7वें चरण की लड़ाई आजमगढ़ से काशी तक*सातवें चरण में आजमगढ़, मऊ,  जौनपुर*गाजीपुर,चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोहीसोनभद्र के विधानसभा क्षेत्रों में होगी वोटिंग*सातवें चरण में कुल 613 प्रत्याशी मैदान में*6 चरणों में 349 सीटों पर हो चुकी वोटिंगसभी राजनितिक दलों ने झोंकी अपनी ताकत*BJP, BSP,सपा,कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी**आखिरी चरण में 54 सीटों पर होगी वोटिंग**रॉबर्ट्सगंज,ओबरा,दुद्धी,दीदारगंज में वोटिंग होगी**अतरौला, गोपालपुर, सकलडीहा में होगा मतदान*सागरी, शिवपुर, मुबारकपुर, सेवापुरी, भदोही, ज्ञानपुरऔराई, मधुबन, घोसी, मोहम्मदाबाद गहना, मऊ*मोहम्मदाबाद, सैयदपुर, चकिया में होगा मतदान**अजगर,रोहनियां,मछलीशहर, मरियाहू,छांबी, मिर्जापुर**मझवां, चुनार, शाहगंज, जौनपुर, मल्हानी,बदलापुर,पिंडारा, आजमगढ़, निजामाबाद, जमानिया, मुगलसराय**फूलपुर-पवई, लालगंज, मेहरगढ़ में होगा मतदान*जाफराबाद, सैदपुर, मरिहां, घोरावल, वाराणसी उत्तरवाराणसी दक्षिण, वाराणसी कैंट, गाजीपुर, जंगीपुरजहूराबाद और मुंगरा बादशाहपुर में होगा मतदान।

06 Mar 2022 07:08 43am

प्रेम प्रंसग के मामले मे मृतक सीताराम की हत्या करने वाले वांछित 03 नफर अभि0गण गिरफ्तार व आलाकत्ल बरामद थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच।

 प्रेम प्रंसग के मामले मे मृतक सीताराम की हत्या करने वाले वांछित 03 नफर अभि0गण गिरफ्तार व आलाकत्ल बरामद थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच।विवरण – श्रीमान वरि0 पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच केशव कुमार चौधरी द्वारा अपराध एवं अपराधियो के रोकथाम व वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) श्री अशोक कुमार व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय नानपारा श्री जंग बहादुर यादव के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा श्री प्रमोद कुमार त्रिपाठी मय पुलिस बल के द्वारा थाना स्थानीय पर दिनांक 23.02.2022 को पंजीकृत मु0अ0सं0 63/2022 धारा 302,201 भादवि मुकदमे मे वांछित अभियुक्तगण अभियुक्तगण 1. जगदीश पुत्र नन्दलाल निवासी सबलापुर थाना खैरीघाट जनपद बहराइच 2.ओमप्रकाश पुत्र गोवर्धन 3. संगीता पत्नी ओमप्रकाश निवासीगण ग्राम मिर्जापुर चहलवा थाना रुपईडीहा जिला बहराइच को मुखविर की सूचना पर 12.45 बजे कुतबुद्दीन मोड के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण उपरोक्त से घटना के बारे मे पूछताछ करने पर बता रहे है कि साहब मैं व मृतक सीताराम वर्मा पुत्र गयाप्रसाद वर्मा ग्राम सहबापुर थाना खैरीघाट जनपद बहराइच एक ही गाँव के निवासी है हमारी लड़की संगीता वर्मा से मृतक सीताराम वर्मा पुत्र गयाप्रसाद वर्मा का अवैध संबंध था हमने अपने लड़की संगीता वर्मा की शादी ओमप्रकाश वर्मा पुत्र गोवर्धन वर्मा ग्राम मिर्जापुर चहलवा थाना रूपईडीहा बहराइच से कर दिया था हमारी लड़की संगीता वर्मा की ससुराल ग्राम मिर्जापुर चहलवा में मृतक सीताराम जाता रहता था उसके घर जाकर रहता है जिससे हम लोगो की बदनामी हो रही थी इसी को लेकर मैं व हमारे दामाद ओमप्रकाश वर्मा व लड़की संगीता वर्मा मे मिलकर खडयंत्र कर सीताराम वर्मा की हत्या करे दिये थे तथा हत्या को छुपाने के उद्देश्य से सीताराम वर्मा के मो0सा0 को उसके शव पर रख दिये थे अभियुक्त गण के बयान व बरामदगी के आधार पर धारा 120बी भादवि की बढोत्तरी कर अभि0गण उपरोक्त को माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशो निर्देशो का पालन करते हुए माननीय न्यायालय सदर रवाना किया गया ।  *अभियुकगण का नाम पता-*   1. जगदीश पुत्र नन्दलाल निवासी सबलापुर थाना खैरीघाट जनपद बहराइच 2.ओमप्रकाश पुत्र गोवर्धन निवासी ग्राम मिर्जापुर चहलवा थाना रुपईडीहा जिला बहराइच 3. संगीता पत्नी ओमप्रकाश निवासी ग्राम मिर्जापुर चहलवा थाना रुपईडीहा जिला बहराइचबरामदगी  1. एक अदद ईट (आलाकत्ल)*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम का नाम*1.प्रभारी निरीक्षक श्री प्रमोद कुमार त्रिपाठी थाना रुपईड़ीहा बहराइच ।2.वरि0 उ0नि0 श्री रुदल बहादुर सिंह थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच ।3. हे0का0 श्यामबिहारी चौहान थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच ।  4. का0 लक्ष्मण गोड थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच ।5. रि0का0 शिवम मौर्या थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच ।6. म0का0 राधा मिश्रा थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच ।7. म0का0 आरती वर्मा थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच ।

05 Mar 2022 09:01 11pm

समाजवादी पार्टी ने आगामी विधानसभा 2022 की 42 प्रत्याशियों की लिस्ट घोषित किया

ब्रेकिंग न्यूज़समाजवादी पार्टी ने आगामी विधानसभा 2022 की 42 प्रत्याशियों की लिस्ट घोषित कीकासगंज‌ मान पाल वर्माअमापुर केशव देव मौर्यपटियाली नाशी खानअतरौली वीरेश यादवछर्रा राकेश सिंहजलेशर रणजीत सिंह सुमनमरहरा अमित गौरवएटा जुगेन्र्द सिंह यादवसंभल इक़बाल महमूदअसमोली पिंकी यादवगुन्नौर शिवपाल सिंह यादव चंदौसी सु सतीश प्रेमी मुरादाबाद शहर यूसुफ अंसारी मुरादाबाद देहात नासिर कुरैशीबिलारी फहीम इरफानकुंदरकी जियाउर्रहमान वर्ककांठ अकीलउर्रहमान खानठाकुरद्वारा नाबाबजान खानअलीगंज राम किशोर यादवजसराना सचिन यादवटूंडला राकेश सिंहसिरसागंज हरिओम यादवशिकोहाबाद डॉ दिलीप यादवफिरोजाबाद अजीम भाईइटावा रघुराज सिंह शाक्यजसवंतनगर आदित्य यादवकरहल सोबरन सिंहकिशनी बृजेश कठेरियाभोगांव आलोक शाक्यकायमगंज अजीत कठेरियामैनपुरी महाराज सिंह शाक्यफर्रुखाबाद विजय सिंहअमृतपुर नरेंद्र सिंह यादवभोजपुर जमालुद्दीन सिद्दीकीछिबरामऊ आलोक यादवबिधूना  रेखा वर्मादिबियापुर विनोद यादवऔरैया शैलेंद्र अंबेडकरभरथना सुशांत वर्मातिर्वा अनिल पालकन्नौज अनिल दोहरेरसूलाबाद कमलेश दिवाकर

12 Jan 2022 07:30 17pm

व्यापार करना सरकार का काम नहीं इसलिए सरकारी विभागों को बेचकर प्रतिष्ठानों को निजी हाथों में सौंप देना चाहिए- रीना त्रिपाठी

*व्यापार करना सरकार का काम नहीं इसलिए सरकारी विभागों को बेचकर प्रतिष्ठानों को निजी हाथों में सौंप देना चाहिए*।         आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत केंद्र सरकार ने सभी सेक्टर्स को निजी क्षेत्र के लिए खोलने का फैसला किया है और इसके तहत बहुत सी कंपनियों, बैंको , बिजली प्रतिष्ठानों को बेचने के लिस्ट भी तैयार हो गई है। सरकार ने तय किया कि देश को आत्मनिर्भर तो बनाना है पर कुछ निजी हाथों में सौंप कर। आर्थिक सुस्‍ती को लेकर पहले से ही जूझ रही भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था कोरोना संकट के बीच बुरी तरह हिल गई , हालात ऐसे हैं कि केंद्र सरकार लगातार सरकारी उपक्रमों (PSUs) में अपनी हिस्‍सेदारी बेचने की योजना पर काम कर रही है। यह वाकई सोचने का विषय है निजी शब्द ही स्वार्थ और खुद के हित के सिवा कुछ और नहीं दर्शाता वहां देश का हित है कैसे संभव है। सरकारी संपत्ति या निजी हाथों में जाने के बाद देश का फायदा कर पाएंगे यह हास्यास्पद लगता है क्योंकि अभी हम विकासशील ही हैं विकसित नहीं हुए।           निजी करण हेतु कारण बताते हुए सरकार का कहना हैकि उनका प्रयास लोगों के जीवन स्तर को सुधारने के साथ ही लोगों के जीवन में सरकार के बेवजह के दखल को भी कम करना है। केंद्र सरकार का कहना है कि बेकार पड़ी सरकारी संपत्तियों को बेचकर 2.5 लाख करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।उन्होंने कहा, "जब देश में पब्लिक सेक्टर इंटरप्राइज शुरू किए गए थे तब समय अलग था। इसका उद्देश्य यह था कि जनता के पैसे का सही उपयोग हो." सरकार का यह दायित्व है कि वह देश के इंटरप्राइजेज को, बिजनेस को पूरा समर्थन दे, लेकिन सरकार खुद इंटरप्राइज चलाए, उसकी मालिक बनी रहे, यह जरूरी नहीं है।            आज के समय में जहां एकओर देश की ज्यादातर सार्वजनिक प्रतिष्ठान निजी करण के दानव के चंगुल में है, वही वहां काम करने वाले लाखों कर्मचारी और उनका परिवार असहजता और असमंजस की दुधारू तलवार पर चलने को विवश।सरकार का एक तरफ कहना है कि"आज जब हम ये सुधार कर रहे हैं तो हमारा सबसे बड़ा लक्ष्य यही है कि जनता के पैसे का सही उपयोग हो,कई सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम घाटे में चल रहे हैं, कई को करदाताओं के पैसे से मदद दी जा रही है ।           अफसोस जनक है की ऐसी योजना क्यों नहीं बनाई जा रही ताकि विभाग फायदे का सौदा बने। बेवजह दी जाने वाली व्यापारियों को कर्ज माफी की सुविधाएं बंद होनी चाहिए। सरकारी उपक्रमों से विधायकों सांसदों और नेताओं को मिलने वाले लाभ भी बंद होने चाहिए।गांव का आम किसान यदि एक बल्ब जलाने पर 2000 की बिजली का बिल दे सकता है तो संपन्न विधायक सांसद और नेता कई एयरकंडीशन चलाने के बाद फ्री बिजली का उपयोग क्यों करते हैं। बीएसएनल की मुफ्त सेवा आम जनता के लिए नहीं थी करोड़ों का कर्जा इन्हीं सत्ता पसंद लोगों की नाम हो रहा यही हाल एयर इंडिया के बर्बादी का भी बना मुक्त हवाई और रेल सेवा भी इन्हीं बड़े आकाओं को मिलती है। और आज बैंकों की बर्बादी के लिए भी बड़े एनपीए और अक्सर दिवालिया घोषित करने के खेल में शामिल बड़ी कंपनियों के कर्ज ही जिम्मेदार होने जा रहे हैं।           केंद्र सरकार अक्सर कहती है कि सरकारी कंपनियों को केवल इसलिए नहीं चलाया जाना चाहिए कि वे विरासत में मिली हैं, बीमार सार्वजनिक उपक्रमों को वित्तीय समर्थन देते रहने से अर्थव्यवस्था पर बोझ पड़ता है।अतः सरकार के पास इन्हें निजी हाथों में सौंपने के सिवा और कोई चारा नहीं। बड़े-बड़े मैनेजमेंट गुरु और अर्थशास्त्री भारत की महान भूमि में होने के बावजूद बड़ी योजनाएं और नीतियां इन उपकरणों को बचाने के लिए क्यों नहीं बनाई जाती यह वाकई सोचने का विषय है।              अपनी चिर परिचित नीतियों के तहत केंद्र सरकार सरकारी बैंकों का निजीकरण करने जा रही है। बैंक यूनियनें निजीकरण का विरोध कर रही हैं। उनका कहना है कि सरकारी बैंकों को मज़बूत करके अर्थव्यवस्था में तेज़ी लाने की ज़िम्मेदारी सौंपने की ज़रूरत है उस वक़्त सरकार एकदम उलटे रास्ते पर चल रही है। सरकार बैंक बेचने की तैयारी कर रही है। इनमें बैंक ऑफ महाराष्ट्र, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज़ बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के नाम प्रमुखता से लिए जा रहे हैं, आगे अन्य की बारी। इन बैंकों के लगभग एक लाख तीस हज़ार कर्मचारियों के साथ ही दूसरे सरकारी बैंकों में भी इस चर्चा से खलबली मची हुई है।1969 में इंदिरा गांधी की सरकार ने 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया था बैंकों का दरवाजा आम जनता के लिए सरकारी प्रतिष्ठानों के लिए और रोटी कपड़ा मकान जुटाने की जंग में लगे हुए आम आदमी के लिए खोल दिया गया।                     बैंकों के मामले में एक बड़ी समस्या यह भी है कि लगभग सभी सरकारें जनता को लुभाने या वोट बटोरने के लिए ऐसे एलान करती रहीं जिनका बोझ सरकारी बैंकों को उठाना पड़ता है क़र्ज़ माफ़ी, नोट बन फर्जी कंपनियां बनाकर सरकारी बैंकों से लोन लिया जाता है और बाद में इन कंपनियों को दिवालिया घोषित कर दिया जाता है, इनका सबसे बड़ा उदाहरण है। और इसके बाद जब बैंकों की हालत बिगड़ती है तो सरकार को उनमें पूंजी डालकर फिर उन्हें खड़ा करना पड़ता था।              आज सरकारी बैंक निजी क्षेत्र के बैंकों और विदेशी बैंकों के मुक़ाबले में वो पिछड़ते भी दिखते हैं डिपॉजिट और क्रेडिट दोनों ही मोर्चों पर इनके हाथ बांध दिए गए हैं। वहीं डूबनेवाले क़र्ज़ या स्ट्रेस्ड ऐसेट्स के मामले में सरकारी बैंक सबसे आगे है। जब घाटे में चल रहे प्रतिष्ठानों को कोई निजी घराना खरीद लेता है तब आपको जानकर आश्चर्य होगा इसे पुनरुत्थान के लिए उन निजी घरानों को कर्ज भी सरकारी बैंकों द्वारा दिया जाता है तो फिर यक्ष प्रश्न उठता है यह कर्ज पहले देकर स्थिति क्यों नहीं सुधार दी जाती है।           वहीं दूसरी तरफ बढ़ते हुए यदि बात बिजली के निजीकरण की यदि की जाए तो सरकार द्वारा जिस भी कंपनी को बेचा जाएगा, उसके पास शहर में बिजली वितरण और रिटेल सप्लाई की जिम्मेदारी होगी। ... जबकि उत्पादन पावर हाउस मेंटेनेंस और इंफ्रास्ट्रक्चर लगाने का काम सरकार और सरकारी विभाग के पास ही रहेगा। बस शुद्ध लाभ जो कि जनता से वसूल कर कमाना है यह निजी घरानों को दे दिया जाएगा। लाखों कर्मचारी प्राइवेट कंपनी में शिफ्ट होंगे। कर्मचारी नित प्रतिदिन अपने भविष्य के खतरे की आशंका के प्रति सशंकित रहते हैं। कई बिजली प्लांट पहले ही निजी घरानों को दे दिए गए हैं ।बिजली का लागत मूल्य काफी कम होने के बावजूद निजी बिजली उत्पादकों के प्लांट पूर्ण क्षमता पर चलवाकर उच्च दरों पर बिजली खरीदी जाती है तथा सस्ती बिजली पैदा करने वाले सरकारी बिजली उत्पादन केन्द्रों का उत्पादन, थर्मल बैकिंग के नाम पर, प्रतिबन्धित करने व अनुरक्षण हेतु पर्याप्त धन उपलब्ध न कराने की खबरें यदाकदा आती रहती हैं।देश में मुनाफे वाली बिजली कंपनी को पहले चरण में निजी हाथों में सौंपे जाने का मसौदा केेंद्र सरकार ने राज्यों को जारी कर दिया है। इसके तहत एक रुपए में बिजली कंपनी को संचालन के लिए निजी कंपनी को सौंप दिया जाए। सरकार का यह फैसला हैरानी भरा है कि थर्मल व सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भारी मुनाफा कमाने वाले निजी निवेशकों से सार्वजन बैंकों द्वारा सरकारी नीति के तहत उपलब्ध कराए गए ऋण की वसूली की प्रभावी व्यवस्था नहीं की जा रही जिससे लाखों करोड़ों कारण बट्टे खाते या कहें एनपीए में परिवर्तित हो रहा है। और बाद में बैंकों के निजीकरण का मुख्य कारण भी बन रहा है।           राज्य कल्याणकारी नीति के अंतर्गत बिजली ने हरित क्रांति के माध्यम से अन्न के क्षेत्र में हमारे कृषि प्रधान देश को न सिर्फ आत्मनिर्भर बनाने बल्कि लम्बे अरसे से किसानों को सिंचाई के सस्ते साधन उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है।चन्द कॉरपोरेट घरानों को अप्रत्याशित लाभ पहुंचाने के लिये न सिर्फ बिजली बल्कि कोयला, तेल, रेल, बैंक, बीमा, स्वास्थ्य, रक्षा, शिक्षा आदि सहित सम्पूर्ण सार्वजनिक क्षेत्र का निजीकरण किया जा रहा है। सच्चाई यह है कि आरएसएस, भाजपा का विकास का मॉडल राष्ट्रीय सम्पत्ति को बेचकर उसे बर्बाद करने का मॉडल है जो राष्ट्रवाद के नाम पर बढ़-चढ़ कर प्रचारित किया गया ।       एक तरफ केंद्र और राज्य के कर्मचारी अपना पूरा जीवन सरकार की सेवा में लगाने के बाद जब सेवानिवृत्त होता है तो उसके पास बुढ़ापे की लाठी रूपी पेंशन पहले ही छीन ली गई है कर्मचारियों को नई पेंशन योजना के नाम पर शेयर मार्केट में गाढ़ी कमाई का पैसा लगाने को विवश किया गया। वही दूसरी तरफ भारतीय रेल,बीएसएनल, एल आई सी, भेल, गेल, बीपीसीएल जहां देश की अर्थव्यवस्था सुधारने व कृषि प्रधान अर्थव्यवस्था के निचले स्तर तक सुविधा पहुंचाती थी।                सर्वविदित है निजी कंपनियां तो ये रियायत यात्रियों को देगी नहीं । ऐसे में ग़रीब और मध्यम वर्ग के यात्रियों की जेब पर भार बढ़ेगा। अभी लोगों को लग रहा है जब निजीकरण होगा तो अच्छी सेवा मिलेगी लेकिन वास्तव में ऐसा होगा इस पर शक है। हम सभी ने शिक्षा के निजीकरण और टेलिकॉम के निजीकरण के दुष्प्रभावों को अब तक अनुभव कर भी लिया है।        किसान अपने हक और अधिकार के लिए जागरूक थे उन्होंने अपनी मांगे रखी और काले कानूनों को वापस भी कराया। अब देखना होगा भारतीय अर्थव्यवस्था के आधार स्तंभ सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के कर्मचारी खुद की नौकरियां और उपक्रम के अस्तित्व को कैसे बचा पाते हैं।@रीना त्रिपाठी

20 Dec 2021 08:04 45pm

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी कोरोना वैक्सीन लगवाने का ऐलान कर दिया है।

 पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद आखिरकार अब अखिलेश यादव ने भी कोरोना वैक्सीन लगवाने का ऐलान कर दिया है। दरअसल अखिलेश यादव ने जनवरी माह में जब वैक्सीनेशन की शुरुआत हो रही थी,तब अखिलेश यादव ने बयान दिया था कि उन्हें बीजेपी की वैक्सीन पर भरोसा नहीं। जब हमारी सरकार आएगी तो वह सभी को मुफ्त में वैक्सीन लगाएंगे।  हम भाजपा के टीके के ख़िलाफ़ थे पर 'भारत सरकार' के टीके का स्वागत करते हुए हम भी टीका लगवाएंगे व टीके की कमी से जो लोग लगवा नहीं सके थे उनसे भी लगवाने की अपील करते हैं।  तब से लेकर आज तक उन्होंने कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई थी। मगर कल पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के कोरोना वैक्सीन लेने के बाद उनके पुत्र अखिलेश यादव ने भी कोरोना वैक्सीन लेने की घोषणा की है। अखिलेश यादव ने ट्वीट में लिखा है कि  हम भाजपा के टीके के खिलाफ थे पर भारत सरकार के टीके का स्वागत करते हुए हम भी टीका लगाएंगे एवं टीके की कमी से जो लोग लगवा नहीं सके थे उनसे भी टीका लगवाने की अपील करते हैं।" अखिलेश यादव के इस ट्वीट के बाद कुछ लोग तंज कस रहे हैं तो कुछ लोगों का कहना है कि अखिलेश यादव के टीका लगवाने की घोषणा के बाद कुछ लोग और भी वैक्सीन के प्रति जागरूक होंगे और वैक्सीनेशन के काम में तेजी आएगी।

09 Jun 2021 06:30 50pm

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, लखनऊ प्रेस विज्ञप्ति 06 सितम्बर 2020 *बेसिक शिक्षा के वित्त व लेखा अधिकारी नागेश कुमार त्रिपाठी द्वारा शिक्षिका के साथ उत्पीड़न और अभद्रता से शिक्षकों में रोष: दोषी अधिकारी पर कार्यवाही की माँग

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने बेसिक शिक्षा के लेखाधिकारी नागेश कुमार त्रिपाठी पर बेसिक शिक्षिका रीना त्रिपाठी के साथ दुर्व्यवहार व असंसदीय शब्दों का प्रयोग करने व अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए लेखाधिकारी त्रिपाठी पर कठोर कार्यवाही की माँग की है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विजय चौरसिया,वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह,संयुक्त मंत्री अम्मार अली और मंती ज्ञान प्रताप सिंह ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय अलीनगर खुर्द ,सरोजनी नगर में कार्यरत सहायक अध्यापिका रीना त्रिपाठी जो प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इकाई लखनऊ में कोषाध्यक्ष भी है के साथ अपने कार्यकाल में लेखाधिकारी नागेश कुमार त्रिपाठी ने वेतन निर्धारण में अनियमितता के मामले में शिक्षिका द्वारा ज्ञापन देने के बाद वार्ता में अपना आपा खोकर अभद्रता की व असंसदीय शब्दों का प्रयोग किया। उन्होंने बताया कि बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय स्थित वित्त एवं लेखा अधिकारी से लखनऊ के शिक्षकों के वेतन निर्धारण में अनियमितता और विसंगति के संबंध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल वार्ता करने के लिए गया था जिसमे रीना त्रिपाठी भी सम्मिलित थी। इस घटना के एक हफ्ते पहले भी रीना त्रिपाठी ने वित्त एवं लेखा अधिकारी के सामने अनियमितता को संज्ञान में लेने का आग्रह किया था, तब भी वित्त एवं लेखाधिकारी का रुख सकारात्मक नहीं था और उन्होंने वार्ता हेतु एक हफ्ते बाद आने को कहा था ।इसी क्रम में संघ के प्रतिनिधि वित्त एवं लेखाधिकारी के दफ्तर लगभग 4:00 बजे पहुंचे ।जैसे ही उन्होंने अपनी बात रखनी प्रारंभ की नागेश कुमार त्रिपाठी पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर उनके दफ्तर में जो वेतन संबंधी घोटाले हो रहे हैं उसे न उजागर करने की चेतावनी देने लगे। वार्ता के दौरान अचानक उत्तेजित होकर लेखाधिकारी शिक्षिका रीना त्रिपाठी की ओर इशारा करके कहने लगे कि मैं इस महिला से बात नहीं करूंगा। यह निवेदन करने पर कि चयन वेतनमान और वेतन वृद्धि न लगने की शिक्षकों की समस्या है, और वे अपनी समस्या आपके सामने रखने आये हैं तथा मेरे जैसे लखनऊ के लगभग बहुत से शिक्षकों की यह समस्या है शिक्षक प्रतिनिधि होने के कारण हम उनकी समस्याओं से आपको अवगत कराना चाहते है । बार बार निवेदन करने पर भी समस्या सुनने और समाधान करने के बजाय, लेखा अधिकारी उत्तेजित होकर कहने लगे कि यह औरत कमरे से बाहर निकल जाए , इस औरत से मैं बात नहीं करूंगा। उन्होंने कई अमर्यादित टिप्पणियां की और हद तो तब हो गई जब उन्होंने यह कहा कि इस सड़क छाप औरत से बात नहीं करूंगा,यह टिप्पणी किसी भी महिला के लिए घोर अपमान जनक है । उक्त घटनाक्रम से कई शिक्षकों के सामने एक महिला शिक्षक की गरिमा और निजता पर गहरी चोट आई है। इस महिला उत्पीड़न के अपमान जनक व्यवहार और टिप्पणी से शिक्षक अत्यधिक व्यथित है और पीड़ित शिक्षिका गहरा अवसाद अनुभव कर रही है। इस घटना के समय उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के श्री विजय चौरसिया, श्रीप्रदीप सिंह, श्रीअम्मार अली पदाधिकारी भी मौजूद थे। सभी उपस्थित पदाधिकारी लेखा अधिकारी द्वारा की गई अमर्यादित और अपमानजनक टिप्पणी से हतप्रभ रह गए। शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने वित्त नियंत्रक से मांग की है कि उक्त अमर्यादित घटना का संज्ञान लेते हुए ,महिला सम्मान की रक्षा के लिए लेखा अधिकारी नागेश कुमार त्रिपाठी पर नियमानुसार महिला उत्पीड़न में समुचित कार्यवाही करने की कृपा करें। विजय चौरसिया अध्यक्ष +918840429440

06 Sep 2020 02:41 50pm

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई उच्च-स्तरीय बैठक में -_प्रदेश सरकार ने यह किया तय_जितेन्द्र तिवारी पत्रकार प्रयागराज/ लखनऊ

मुख्यमंत्री अध्यक्षता में हुई उच्च-स्तरीय बैठक में -_प्रदेश सरकार ने यह किया तय_जितेन्द्र तिवारी पत्रकार प्रयागराज/ लखनऊ _*1*. सभी जिलों में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा। जिलों के दो वर्ग होंगे। ए वर्ग में वे जिले होंगे जहां 14 अप्रैल तक एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला है। वर्ग बी में वह जिलेे होंगे जहां पॉजिटिव केस मिल चुके हैं या 14 अप्रैल तक और मिलने की आशंका है।_ _ए वर्ग वाले जिलों में कुछ रियायतें दी जाएंगी।_ _बी वर्ग वाले जिलों में प्रतिबंध पूरी तरह से जारी रहेगा।_ _*2*. जिलों में चिह्नित किए गए हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में किसी भी तरह का मूवमेंट पूरी तरह से प्रतिबंधित होगा। यहां प्रशासन राशन और अन्य जरूरी सामान की व्यवस्था करेगा।_ _*3*. 30 अप्रैल तक प्रदेश में कहीं भी पांच से अधिक लोगों के जमा होने पर प्रतिबंध रहेेगा और धारा 144 लागू रहेगी।_ _*4*. 31 मई तक पूरे प्रदेश में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा और सोशल डिस्टेंसिंग की नीति भी इसी तारीख तक लागू रहेगी।__ _*6*. वर्ग बी के जिलों की सीमाएं सील रहेंगी और सामान का परिवहन भी जिलों की सीमा के अंदर नहीं होगा। वर्ग ए के जिलों में जिलाधिकारी की अनुमति से परिवहन में रियायत दी जा सकती है। वर्ग ए और वर्ग बी वाले जिलों के बीच कोई आवागमन नहीं होगा। वर्तमान में लागू पास मान्य होंगे। स्वास्थ्य परीक्षण आदि जारी रहेगा।_ _*7*. हॉटस्पॉट वाले इलाकों को छोड़कर जोखिम का आकलन कर डीएम निर्माण, औद्योगिक उत्पादन और खनन की अनुमति दे सकेंगे।_ _*8*. स्टांप एवं रजिट्रेशन की सभी जिलों में नियमों के अधीन अनुमति।_ ???????? *_ये भी हुआ तय_* _*9*. *ये रहेंगे बंद* : होटल, धर्मशाला, होम स्टे, मॉल, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, जिम, रेस्टूरेंट, बार, धार्मिक संस्थान आदि बंद रहेंगे। जिलाधिकारी की अनुमति के बिना किसी कार्मिक या अन्य व्यक्ति को हटाया नहीं जाएगा।_ _*10*. हॉटस्पॉट को छोड़कर इनको रहेगी अनुुमति : खेती किसानी, बागवानी, मौन पालन, पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन, कटाई बुवाई आदि को अनुमित रहेगी। राज्य की सीमा से बाहर और वर्ग बी वाले जिलों से श्रमिक नहीं लाए जा सकेंगे।_ _*11*. 15 मई तक प्रदेश के सभी स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।_ _*12*. अस्पतालों आदि को छोड़कर 15 मई तक प्रदेश मे एयर कंडीशनर के उपयोग पर भी रोक।_ _*13*. रियायत : वर्ग ए वाले जिलों के बीच सात बजे से लेकर एक बजे के बीच खुद के वाहनों से यात्रा हो सकेगी। वर्ग ए और वर्ग बी वाले जिलों के बीच वाहन नहीं चलेेंगे, केवल आवश्यक सामान की ढुलाई हो सकेगी।_ _*14*. वर्ग ए वाले जिलों सहित अगर कहीं कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आते हैं तो प्रतिबंध अधिक सख्त किए जाएंगे।_ _*15*. क्वारंटीन होने वालों को इधर-उधर आने-जाने की इजाजत नहीं होगी।_ _*16*. सभी निजी अस्पताल और अन्य चिकित्सीय संस्थाएं प्रदेश में खुली रहेंगी और सोशल डिस्टेंस नीति का पालन होगा।_ _*17*. सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मनरेगा को वर्ग ए जिलों में अनुमति होगी।_

13 Apr 2020 08:43 39am

गौमांस सहित 2 तस्कर गिरफ्तार,एक भागने मे सफल :अनुज प्रताप सिंह की रिपोर्ट

गौमांस सहित 2 तस्कर गिरफ्तार,एक भागने मे सफल :अनुज प्रताप सिंह की रिपोर्ट एटा : मुखबिर की सूचना पर थाना नयागांव पुलिस ने बिथरा भट्टा तिराहे के पास से मोटरसाइकिल सवार दो तस्कर साहिद पुत्र नयाज एवं सलमान पुत्र इरफ़ान को 39 किलोग्राम गौमांस तथा अवैध तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है तथा एक अभियुक्त आमिर पुत्र कमरुद्दीन मौके से भागने में सफल रहा।गिरफ्तार किये गए तस्करों पर थाना नयागांव मे गौवध अधिनियम, तथा अभियुक्त सलमान के विरुद्ध धारा 3/25 आर्म्स एक्ट मे मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।अभियुक्तों के कब्जे से अवैध असलहा कारतूस, मोटरसाइकिल तथा 39 किलो गौमांस बरामद। अनुज प्रताप सिंह की रिपोर्ट....एटा

12 Apr 2020 10:34 33pm

सरल केयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित आज की मुहिम मैं और मेरी घड़ी सोच आपके साथ भी शेयर करूं????*सरल केयर फाउंडेशन* बहुत-बहुत बधाई का पात्र है ???????? रीना त्रिपाठी महामंत्री भारतीय नागरिक परिषद, जितेन्द्र तिवारी पत्रकार लखनऊ

*सरल केयर फाउंडेशन* द्वारा आयोजित आज की मुहिम मैं और मेरी घड़ी* सोच आपके साथ भी शेयर करूं लखनऊ आज जब बात चल निकली है कि मैं और मेरी घड़ी तो बहुत पुरानी यादें ताजा हो गई ... आपके साथ साझा करती हूं मुझे याद है मुझे मेरी पहली घड़ी जब मैं क्लास थर्ड में पढ़ती थी तब पापा ने दीपावली मे ला कर दी पिंक कलर की प्यारी सी घड़ी जिसमें बहुत सी लाइट जला करती थी और इस घड़ी की वजह से अपनी बाल मंडली में काफी खास हो गई थी....... जो मेरे दोस्त नहीं थे वह भी उस घड़ी की वजह से मुझसे दोस्ती करना चाहते हैं.....फिर जीवन में तब से लेकर ना जाने कितनी घड़ियां आई और गई.... पर इतनी खास कोई ना हो सकी. आज जब घड़ियों का जिक्र चल ही निकला है तो जीवन में समय की अहमियत की टिक टिकआहट के साथ एक घड़ी और याद आ रही है मेरी कक्षा 9 की शिक्षिका आनंदप्रभा सिंह जो बहुत ही सिंपल तरीके से हमेशा कॉटन की साड़ी पहनना पतला सा ब्रेसलेट एक हाथ से तथा दूसरे हाथ में साड़ी से अमूमन मैच करती हुई घड़ियां पहनती थी..... हर साल तक हम यही नहीं जान पाए कि वह शादीशुदा है या कुंवारी.......... मैं या मेरे जैसे बहुत से विद्यार्थी टकटकी लगाकर उनके साधारण से पहनावे के बावजूद एक अप्रतिम आभा को अपलक निहारते रहते........... कई बार उन्हें बच्चों को टोकना पड़ता .... तुम्हारा ध्यान किधर है अब उन्हें कौन बताए कि हमारा ध्यान उन्हीं के ऊपर.... वह कैसे बोलती हैं वह कैसे चलती हैं वह कैसी उठती और बैठती हैं इसी में लगा रहता ....हम सब उनके कक्षा में प्रवेश करते ही इस बात पर ध्यान देते कि उन्होंने आज किस रंग की घड़ी पहनी है.......... क्योंकि फिजिक्स और मैथ उनका विषय था जो इतनी आसान तरीके से पढ़ा देती कि हम सब उनके मुरीद थे .साधारण अप्रतिम सुंदरता की इस मूर्ति को हम सब अपना आदर्श मानते थे ...एक दिन उन्होंने कक्षा में पूछा तुम सब बड़े होकर क्या बनना चाहते हो......????? चूंकि उदय प्रताप कॉलेज बनारस का एक प्रतिष्ठित कॉलेज था इसी के अंदर रानी मुरार बालिका इंटर कॉलेज था जिसमें यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में मेरिट लिस्ट में कई विद्यार्थी अपना स्थान हासिल करते थे इसलिए यह अपेक्षा तो लाजमी थी कि बच्चे बड़े हो कर कुछ ना कुछ तो बनेंगे ही................. उन्हीं के बीच मैं एक साधारण सी विद्यार्थी वाकई मुझे नहीं पता था कि मैं कभी हाईस्कूल पास भी कर पाऊंगी कुछ बनना तो बहुत दूर की बात है................ किसी ने बताया कि वह डॉक्टर बनेगा, तो किसी ने कहा इंजीनियर कोई प्रोफेसर तो कोई लेक्चरर सबकी अपनी अपनी ख्वाहिशें .....लेकिन अच्छी बात यह थी कि मेरा नंबर आते-आते पीरियड खत्म हो गया...... अतः मैम ने कहा चलो अच्छा है आप सब कुछ ना कुछ बनना चाहते हैं मन लगाकर पढ़ो.............. आनंद प्रभा मैम ने कहा कि *मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगी कुछ बनो या ना बनो पर शिक्षिका जरूर बन जाना ताकि अगर कभी नई साड़ी पहनने का मन हो तो अपने पति से वह पैसे ना मांगने पड़े..* इतने स्वाबलंबन की अपेक्षा मैं सभी बच्चों से करती हूं............. वाकई मेरे लिए समय वहीं ठहर गया मैं सोच रही थी कितना कठिन काम उन्होंने बता दिया, कुछ भी हो जाए कक्षा की बहुत सी छात्राएं शिक्षिका ही बन जाएंगी.... पर मैं कभी नहीं बन पाऊंगी क्योंकि मै शायद हाई स्कूल भी पास ना कर पाऊं.............................. घड़ी की टिक टिक अनवरत चलती रही और उनकी वह कही हुई बात किसी के जीवन में सार्थक हुई कि नहीं मुझे नहीं पता परंतु मेरे साथ जरूर सार्थक हुई.................. जब मैं हाई स्कूल में पहुंची तो मेरी मित्र रश्मि सिंह ने मुझे एक काले रंग की टाइटन की घड़ी जन्मदिन पर गिफ्ट की..... वाकई वह घड़ी मेरे लिए बहुत लकी थी जिस हाई स्कूल के नाम से मुझे फोबिया था उसमें मुझे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ .......और लगभग बीएससी करने तक मेरे पास वही घड़ी हमेशा परीक्षा में मेरा साथ देती थी........... एमए बीएड करते करते शायद रंगों का क्रेज मुझे भी लग गया और कई रंगों के घड़ियां मेरे पास रहने लगी जिनकी गिनती और अहमियत अब मेरे पास नहीं वह सिर्फ फैशन के सिंबल है........ शायद मैं भी अपनी रंग बिरंगी साड़ियों की मैचिंग करती हुई घड़ियां पहनना पसंद करने लगी........ जीवन रूपी समय के सफर में घड़ियों का सफर और यादगार बहुत ही सुनहरी रही ...... और भी कई यादें जिन्हें लिखूं तो वृत्तांत लंबा हो जाएगा वाकई *मैं और मेरी घड़ी* का सफर टिक टिक करते हुए आज भी कोरोना महामारी की विषम परिस्थितियों में अनिश्चितताओं के बीच चल रहा है समय के सूचक से यही आशा है कि वह हमें आने वाला समय स्थिर ,सुनहरा और सभी के लिए स्वास्थ्यवर्धक प्रदान करें .. सभी योद्धा इस महामारी से विजय पाएं...... घड़ी की टिक टिकआहट के साथ के साथ........ ... समय से सही रास्ता दिखाने वाले दोस्त, गुरु , और मार्गदर्शक को बहुत-बहुत धन्यवाद जो मुझे मेरी मंजिल तक पहुंचा ही देता है...................... एक छोटा सा संस्मरण... सरल केयर फाउंडेशन बहुत-बहुत बधाई का पात्र है रीना त्रिपाठी महामंत्री भारतीय नागरिक परिषद

10 Apr 2020 04:30 32pm

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुरू की श्रमिक भरण-पोषण योजना, 20 लाख से ज्यादा मजदूरों को भेजी गई 1 हजार रुपये की पहली किस्त

*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुरू की श्रमिक भरण-पोषण योजना, 20 लाख से ज्यादा मजदूरों को भेजी गई 1 हजार रुपये की पहली किस्त* *पल्लेदारों, रिक्शा और ई-रिक्शा चालकों को भी दिया जाएगा भरण-पोषण भत्ता: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ* *नि:शुल्क राशन भी उपलब्ध करा रही है प्रदेश सरकार* लखनऊ कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रदेश के 20 लाख से अधिक दिहाड़ी मजदूरों को 1 हजार रुपये की पहली किस्त डीबीटी के माध्यम से उनके अकाउंट में भेज दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ सबको सहभागी बनाने की दृष्टि से प्रदेश सरकार ने दैनिक श्रमिकों के लिए भरण-पोषण की व्यवस्था की है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हमारी सरकार रेहड़ी, ठेला, खोमचा, रिक्शा, ई-रिक्शा चालक और पल्लेदारों को भी 1 हजार रुपये का भरण-पोषण भत्ता दे रही है। इसके लिए नगर विकास विभाग को अधिकृत किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को 5 कालीदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास से श्रमिक भरण-पोषण योजना की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने चार श्रमिकों को प्रतिकात्मक तौर पर 1 हजार रुपये का चेक भी वितरित किया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए सोशल डिस्टेंस बनाने और होम क्वारंटाइन के कारण लोगों का रोजगार प्रभावित हुआ है। जिसकी वजह से यह व्यवस्था की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अंत्योदय राशन कार्ड धारक, निराश्रित वृद्धा अवस्था पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन, निर्माण श्रमिक और प्रतिदिन कमाने वाले श्रमिकों को हम नि:शुल्क राशन उपलब्ध करा रहे हैं। इसके तहत 20 किलो गेंहू और 15 किलो चावल की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जो लोग भी इससे वंचित रह जाएंगे और किसी भी योजना से आच्छादित नहीं है, उन्हें भी 1 हजार रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराई जा रही है। इसके लिए सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है और सभी जनपदों को पर्याप्त धनराशि भेजी जा चुकी है।।

29 Mar 2020 06:22 49am

वीर सावरकर जी की पुण्यतिथि 26 फरवरी को उद्यान विभाग निदेशालय के सभागार में शाम 4:30 बजे सप्रू मार्ग हजरतगंज लखनऊ में मनाई जाएगी

लखनऊ।वीर सावरकर जी की पुण्यतिथि 26 फरवरी को उद्यान विभाग निदेशालय के सभागार में शाम 4:30 बजे सप्रू मार्ग हजरतगंज लखनऊ में मनाई जाएगी कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कश्मीर के प्रमुख मानव अधिकार एक्टिविस्ट सुशील पंडित होंगे इस अवसर पर सुशील पंडित जी हैदराबाद से आने वाले साहित्यकार इतिहासकार और पोए ट श्री लक्ष्मीनारायण अग्रवाल रहेंगे श्री सुशील पंडित उनकी एक पुस्तक हिंदुओं की संघर्ष गाथा जो प्रभात प्रकाशन दिल्ली द्वारा प्रकाशित की गई है का विमोचन भी करेंगे इस अवसर पर अन्य महत्वपूर्ण वक्ताओं में जनरल एके बाजपेई अवकाश प्राप्त लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति एसपी सिंह अवकाश प्राप्त भी रहेंगे वीर सावरकर की आर्थिक चिंतन और मिशन के बारे में भारतीय अभियंता संघ के अखिल भारतीय अध्यक्ष महान मजदूर नेता श्री शैलेंद्र दुबे प्रकाश डालेंगे इस कार्यक्रम की अध्यक्षता लखनऊ के शल्य चिकित्सा के डायमंड केजीएमसी के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रमाकांत करेंगे

24 Feb 2020 08:42 05pm

वर्तमान संदर्भ में और भी अधिक प्रासंगिक हैं स्वामी विवेकानंद - स्वामी विवेकानंद के बताए रास्ते से ही दुनिया मान रही है हमारा लोहा

लखनऊ।भारतीय नागरिक परिषद के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर आयोजित युवा दिवस संगोष्ठी में उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया में भारत के युवाओं की मेधा और प्रतिभा का उभार देखा जा रहा है ।अमेरिका के राष्ट्रपति तक अपने देश के युवाओं से आवाहन कर रहे हैं कि वे पढ़ने लिखने को ज्यादा महत्व दे अन्यथा भारतीय युवा छा जाएंगे ।हमें आभारी होना चाहिए स्वामी विवेकानंद का जिन्होंने अकेले पहल की और पूरी दुनिया को भौचक्का कर दिया और भारत को उसका खोया हुआ गौरव वापस दिलाया। यहां के युवाओं की मेधा और ऊर्जा से दुनिया की पहचान कराई। आज स्वामी विवेकानंद होते तो वाकई भारतीय युवाओं की दुनिया में धाक देखकर अपने सपने को पूरा होते देख कितना खुश होते । उन्होंने कहा आज स्वामी विवेकानंद की जयंती है ।भारतीय युवाओं को लेकर उनके सपने अब रंग लाने लगे हैं।स्वामी विवेकानंद सबसे अधिक शिक्षा को महत्व देते थे वह कहते थे किसी भी देश का जीवन रूपी रक्त उसकी शिक्षण संस्थाओं और विद्यालयों में होता है जहां लड़के और लड़कियां शिक्षा प्राप्त कर रहे होते हैं। अनिवार्यत: उन विद्यालयों और विद्यार्थियों को पवित्र होना चाहिए और पवित्रता उन्हें सिखाई जानी चाहिए ।इसीलिए हम जीवन के विद्यार्थी खंड को ब्रह्मचर्य आश्रम करते हैं ।उन्होंने कहा स्वामी विवेकानंद के बताए रास्ते पर ही चल कर हम सब अपना विकास कर सकेंगे ऐसा विकास जो विश्व के कल्याण का साधन बन सके । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि विधान परिषद सदस्य उमेश द्विवेदी ने कहा स्वामी विवेकानंद अपने समय के भारत को एक सुप्त सिंह के रूप में देखते थे जिसे जागृत करने के लिए ऐसे नेतृत्व की आवश्यकता थी जो अपने समाज के हित में प्रत्येक कार्य को चाहे वो कितना भी कठिन क्यों ना हो बिना किसी हिचक करना जानता हो। रामकृष्ण परमहंस ने उनकी युवावस्था में ही भविष्यवाणी कर दी थी कि वह अपनी विद्वत्ता और आध्यात्मिक शक्ति से समस्त विश्व को चमत्कृत कर देंगे। सचमुच उनके ज्वलंत विचारों ने न केवल उनके जीवन काल में ही भारत की आलस्य निद्रा भंग कर दी बल्कि उनके जन्म के 157 साल बाद आज भी वर्तमान संदर्भों में भी उतने ही खरे उतर रहे हैं ।ऑल इंडिया पॉवर इंजीनियर्स फेडरेशन के चेयरमैन शैलेन्द्र दुबे ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने सदैव शिक्षा और विकास को सर्वोपरि महत्व दिया। उनका स्पष्ट मत था कि हमें प्राचीन ज्ञान का तिरस्कार नहीं करना है किंतु आधुनिक ज्ञान से भी मुंह नहीं मोड़ना है और दोनों का समन्वय करके चलना है। स्वामी विवेकानंद क्रांति के जनक भी थे। क्रांति की परिभाषा बताते हुए स्वामी विवेकानंद कहा करते थे क्रान्ति से ही नया भारत निकलेगा ।वे कहते थे नया भारत निकल पड़े मोची की दुकान से ,भड़भूँजे के भाड़ से, मजदूर के कारखाने से, हॉट से बाजार से, निकल पड़े झाड़ियों जंगलों पहाड़ों पर्वतों से यानी जन-जन को क्रांति अर्थात सार्थक परिवर्तन के लिए जगाने के आवाहन के प्रतीक थे स्वामी विवेकानंद।भारतीय नागरिक परिषद के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश अग्निहोत्री, संस्थापक न्यासी वरिष्ठ अधिवक्ता रमाकांत दुबे और महामंत्री रीना त्रिपाठी ने भी अपने विचार रखते हुए कहा 12 जनवरी 1863 को बंगाल में जन्मे बालक ने देश के आध्यात्मिक व सांस्कृतिक आकाश में छाए कुहासे को सूर्य की भांति अपने प्रखर तेज से विनष्ट कर दिया और हिंदुत्व के नवजागरण की आधारशिला रखी। स्वामी जी के विचार वर्तमान भारत विशेषकर उसकी युवा पीढ़ी में देशाभिमान और धर्म में आस्था के पुनर्जागरण की दृष्टि से आज और अधिक प्रासंगिक और अनुकरणीय हैं।रीना त्रिपाठी महामंत्री

12 Jan 2020 06:41 05pm

ठंड में सहमी सी बर्फ होती मासूम बच्चों की गर्म सांसे - रीना त्रिपाठी शिक्षिका एवं लेखिका लखनऊ

ठंड में सहमी सी बर्फ होती मासूम बच्चों की गर्म सांसे सर्दियां तो हर वर्ष आती और जाती है पर इस वर्ष की विशेष तौर पर इस बार का अनुभव कुछ अजीब ही था| दिन भर लगभग 9 से 15 डिग्री टेंपरेचर रहा, उस पर चलने वाली बर्फीली हवाओं ने सर्दी को और भी सर्द बना दिया है........ . प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे जोकि अमूमन 6 वर्ष से विद्यालय में प्रवेश करते हैं कहीं-कहीं प्राथमिक सुविधाओं का स्तर यह है कि चटाइया उपलब्ध है, कहीं दरिया, तो कहीं लोहे की बेंच, मिल गई है|अभी तक बच्चे चटाई में बैठकर सर्दियों में पढ़ा लिखा करते थे तो नीचे से शायद उन्हें ठंड का अनुभव होता था और सिकुड़ते हुए अध्यापक द्वारा दिए गए कार्य को करते थे ,आज तक किसी बच्चे ने नहीं कहा कि उन्हें नीचे से ठंड लग रही है यह बात अलग है कि अध्यापक इस बात का अनुभव करते रहे और कभी-कभी ठंड से बचाने के लिए अगल-बगल पड़े हुए लकड़ी और कूड़े को जलवा कर इन बच्चों को हाथ पैर शिकवा कर गर्म भी करवाया जाता था | आज की ठंड से पूरा शहर कब कब आ रहा है, आज कम से कम लखनऊ शहर के कई विद्यालयों में लोहे की बेंच डेक्स है जो बहुत ही अच्छा है...... और बच्चे उसमें बैठकर पढ़ लिख सकते हैं परंतु अब पता चला पुराने जमाने में लकड़ी की बेंच और टैक्स क्यों डाली जाती थी ........क्योंकि कहीं ना कहीं लकड़ी से ऊष्मा का सुचालक नहीं होता.... इसलिए वह ठंडी नहीं होती...... जी हां बिल्कुल सही सोचा लोहे की बेंच जो 9 से 12 डिग्री टेंपरेचर पर कितनी ठंड हो सकती है इसकी आप कल्पना नहीं कर सकते ....बच्चे दिन भर बैठ कर इसी बर्फ की सिल्ली से भी ठंडी बेंच में अपना काम करते हैं और सहमी हुई आंखों से हमारी तरफ देख कर शायद बिन कहे बहुत कुछ अनकहा सा कह जाते हैं ......आज हम लोग लंच कर रहे थे बगल में बच्चों की बेंच डेक्स खाली पड़ी थी मुझे लगा इसी में बैठकर लंच किया जाए और बैठते ही एहसास हुआ...... कि बाबा रे कितनी ठंडी है और.............. आप कल्पना करें कि छोटे छोटे बच्चे जो 6 साल के हैं या उससे थोड़े बड़े इतनी ठंड में उन बच्चों में दिनभर या कहें 6 घंटे बैठकर काम कर रहे हैं वाकई बहुत ही सहनशील होते हैं प्राथमिक स्कूलों के बच्चे........ आज बच्चों के पास एक पतली सी पैंट है जिससे ठंड क्या रुकती होगी.. भगवान ही मालिक है ......हां बच्चों के पास स्वेटर है वह शायद एक शर्ट में नहीं है पर सभी जानते हैं कि वह कितने मोटे हैं पर फिर भी.... ठंडी ठंडी बेंच में बैठकर आप इन बच्चों से क्या अपेक्षा करते हैं कि इनकी कोमल उंगलियां पेंसिल को पकड़कर लिखने में सक्षम होगी ?बिल्कुल नहीं .......कहीं ना कहीं यह बच्चों के प्रति किया गया एक अत्याचार है जो हम अध्यापकों को मजबूरी में करना पड़ रहा है क्या यह संभव है कि पारा इतना नीचे गिरने पर और बर्फ की तरह ठंडी हवा चलने पर जिलाधिकारी महोदय को शीतकालीन अवकाश नहीं कर देना चाहिए........... कहते हैं गर्मी की चोट से तो एक बार आदमी बन सकता है परंतु सर्दी कि नहीं छोटी-छोटी विकसित होती हड्डियों में अगर एक बार सर्दी लग गई तो वाकई इन गरीब बच्चों के पास इतना पैसा भी नहीं कि वह अपना इलाज करा सकें और ना ही सरकारी स्कूलों के पास इतने संसाधन की वह बच्चों को सर्दी से बचा सकें। रीना त्रिपाठी शिक्षिका एवं लेखिका

18 Dec 2019 07:43 23pm

इको गार्डन लखनऊ में
18 दिसंबर को अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आवाहन पर 21 सूत्री मांगों को लेकर धरना |

18 दिसंबर इको गार्डन लखनऊ 18 दिसंबर को अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आवाहन पर 21 सूत्री मांगों को लेकर धरना |उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ एवं संयुक्त संघर्ष संचालन समिति के नेतृत्व में इको गार्डन लखनऊ में धरना किया गया| धरने की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के लखनऊ के अध्यक्ष विजय कुमार चौरसिया ने किया धरने में मुख्य रूप से प्राथमिक शिक्षक संघ के मुख्य संरक्षक अभिमन्यु प्रसाद तिवारी, प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष सुशील कुमार पांडे एवं संयुक्त संघर्ष संचालन समिति के अध्यक्ष एसपी तिवारी ,आरपी मिश्रा ,आर.के निगम, Pspsa अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, महामंत्री आशुतोष मिश्रा, प्रांतीय अध्यक्ष आरके वर्मा ,मृतक आश्रित एसोसिएशन से जुबेर अहमद तथा प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक इकाई अध्यक्षों पदाधिकारी उपस्थित रहे|कार्यक्रम का संचालन ज्ञान प्रताप सिंह ने किया, इसके साथ ही उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष विजय कुमार चौरसिया, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह, जिला संयुक्त मंत्री अमर अली, जिला कोषाध्यक्ष रीना त्रिपाठी, मोहनलालगंज अध्यक्ष अतुल यादव, गोसाईगंज अध्यक्ष धर्मेंद्र वर्मा, काकोरी अध्यक्ष अब्दुल रऊफ, मंत्री ज्ञानेंद्र सिंह, जिला कार्यकारिणी के सदस्य बृजेश मौर्य ,महेंद्र प्रताप सिंह, सतीश टंडन ,काकोरी से मनोज यादव सरोजनी नगर से गीता वर्मा ने प्रतिनिधित्व और उपस्थिति दर्ज कराकर धरने में पूरा सहयोग दिया | धारा 144 लागू होने के बाद भी सैकड़ों शिक्षकों ने उपस्थित होकर प्राथमिक शिक्षक संघ पर अपनी अपेक्षाएं और मांगों के प्रति सहर्ष समर्पण तथा आगे भी होने वाले आंदोलनों में अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया|अपनी मांग पत्र के साथ ज्ञापन मजिस्ट्रेट को दिया गया तथा प्रशासन की तरफ से यह आश्वासन दिया गया कि शिक्षकों की उचित मांगों को जल्द ही मान लिया जाएगा तथा अन्य मांगे सचिव मुख्यमंत्री तक पहुंचा दी जाएंगी| शिक्षकों की 21 सूत्री मांगों में प्रमुख तौर पर शिक्षकों को कैशलेस इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने तथा पुरानी पेंशन बहाली हेतु सभी शिक्षक एकजुट होकर एक बड़े आंदोलन के रूप में एकत्रित होंगे और उत्तर प्रदेश सरकार से यह मांग रखेंगे की नई पेंशन में बहुत सी खामियां हैं अतः NPS बंद करते हुए पुरानी पेंशन बहाल की जाए|

18 Dec 2019 06:51 12pm

बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए जनपद लखनऊ के प्री प्राइमरी से कक्षा आठ तक के सभी बोर्ड के सभी विद्यालय आगामी शनिवार 21 दिसंबर तक बंद रहेंगे । प्री प्राइमरी से कक्षा 8 तक के सभी विद्यालय अब आगामी सोमवार 23 दिसंबर से ही संचालित होंगे- D.M,Lucknow

18 Dec 2019 06:49 04pm

उत्तर प्रदेश: अब कासगंज में 10वीं की छात्रा से 4 युवकों ने किया गैंगरेप- जितेन्द्र तिवारी पत्रकार

UP: अब कासगंज में 10वीं की छात्रा से 4 युवकों ने किया गैंगरेपमामला कासगंज (Kasganj) के सढ़पुरा थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां 10वीं की छात्रा शौच के लिए घर से निकली थी, तभी गांव के 4 युवकों ने उसे दबोच लिया और रेप किया. मामले में छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज कर लिया हैहै। कासगंज एक तरफ हैदराबाद (Hyderabad) में गैंगरेप (Gangrape) और हत्याकांड (Murder Case) ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है, वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भी इस तरह की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है. संभल में अभी एक लड़की ने रेप और जलाए जाने के बाद दम तोड़ दिया, वहीं अब कासगंज से गैंगरेप की खबर आई है. यहां एक नाबालिग दलित छात्रा के साथ उसके ही गांव के 4 युवकों ने गैंगरेप किया. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार मामला सढ़पुरा थाना क्षेत्र के एक गांव का है. छात्रा को गंभीर हालत में पुलिस कासगंज जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. उसने बताया कि वह रविवार की शाम शौच करने के लिए घर के बाहर निकली थी, तभी गांव के ही अंकित, घनश्याम, सुरेश और पुष्पेन्द्र उसे उठाकर ले गए और बाग में ले रेप किया. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. मामले में छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज कर लिया है. अरोपियों को पकड़ने के लिए 4 टीमें की गठित की गई हैं. उधर इस मामले में सीएमओ डॉ. प्रतिमा सिंह ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को ताक पर रखकर पीड़िता का नाम भी बखान कर दियादिया।

02 Dec 2019 02:17 19pm

Advertisement

Latest

Tags Widget

Basic Text Widget

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adip, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua. Ut enim ad minim veniam, quis nostrud exercitation ullamco laboris nisi ut aliquip ex ea commodo consequat.

Advertisement

Archives

About Us

BharatkiAwaj24 is an independent news website which deals basically in local and national news. We are entitled to provide the real news only after verifying it.

This is managed by Journalist Mr. Jitendra Tiwari. He holds all the rights of the content used here.

  • Address: Prayagraj (U.P.)

  • Phone:(+91) 9415 324259

  • Email: bharatkiawaj24@gmail.com

Recent Posts

  • शांति विद्या निकेतन रस्तीपुर खखैचा विद्यालय में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया 30 Jan 2023 11:16 29am
  • शिक्षकों के हितैषी सुरेश कुमार त्रिपाठी को विजयश्री दिलाएं- केडी शुक्ला 29 Jan 2023 12:18 58pm
  • बरौत प्रयागराज निवासी सूरज पांडेय और उनकी पत्नी नीलू पांडेय ने गुजरात में मालगाड़ी के सामने कूदकर जान दिया 29 Jan 2023 01:26 24pm
  • भोगीपुर जंघई:बसंत पंचमी पर सरस्वती प्रतिमा का पूजन अर्चन किया गया28 Jan 2023 07:20 27pm

Copyright © 2023