?शनिदेव चौकी इंचार्ज ने चलाया सघन चेकिंग अभियान।

?✍?पत्रकार अतुल कुमार यादव की कलम से---


?चार बाइक सीज व 10 बाइक का हुआ चालान।


?शान्ती व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए पुलिस ने किया रोड मार्च।

?बाजार में खड़ी किये लावारिश रूप से बाइक मालिको को दी हिदायत।

?आसपास के दुकानदारों को निर्देशित करते हुए बताया की संदिग्ध की सूचना पुलिस को दें।

जनपद में आए दिन बढ़ रहे अपराध को देखते हुए एसपी अभिषेक सिंह के निर्देशन में बीते गुरुवार को देर शाम शनिदेव चौकी इंचार्ज एस के मिश्रा अपने हमराहीओं के साथ शनि देव मंदिर के निकट बाइक चेकिंग अभियान चलाया। जिसमे 4 बाइक को सीज किया एवं 10 बाइक का चालान किया। हाइवे के किनारे विश्वनाथगंज बाजार से विश्वनाथगंज स्टेशन मोड़ तक अपने हमरहिओ के साथ भ्रमण कर लोगों को शान्ति व सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने का भरोसा दिलाया। पैदल गश्त के दरमियान बाजार में उपस्थित लोगों को पुलिसकर्मियों ने बाजारवासियों में मजबूत शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था का एहसास कराया। विश्वनाथगंज बाजार के निकट सभी बैंकों समेत मान्धाता मोड़ तक पैदल गश्त किया। साथ ही साथ बाजार में खड़ी किये लावारिस रूप से बाइक स्वामियों को हिदायत दी कि बाजार में सही क्रम में बाइक को लॉक करके खड़ी कर , खरीददारी करके आरजकता न फैलाते हुए वापस घर जाएं यदि आरजकता करते नजर में पाए गए तो पुलिस सशक्त कार्यवाही करेगी। आसपास दुकानदारों से बातचीत कर कहा कि किसी को कहीं पर भी अगर किसी प्रकार की समस्या आए या कोई संदिग्ध दिखाई दे तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। जिससे कि पुलिस आवश्यक कदम उठाकर अपराधियों पर नकेल कस सके। कानून व्यवस्था और शांति कायम रखने के लिए पुलिस मुस्तैद है। शनिदेव चौकी इंचार्ज एस के मिश्रा ने कहा की इस तरह का अभियान निरंतर चलाया जाएगा, साथ ही साथ आरजकता फैलाने वाले लोगो की कुंडली बनाकर बन्दी सुधार गृह भेजा जाएगा, जिससे लोगो मे कानून के ऊपर मजबूत विश्वास बना रहेगा और अराजक तत्व नष्ट हो जाएंगे।
चौकी इंचार्ज एस के मिश्रा ने अपने हमराह अरबिंद सिंह (हेडकांस्टेबल), अतुल यादव,प्रदीप यादव, कन्हैया, राजू के साथ सघन चेकिंग अभियान के साथ हाइवे पर पैदल मार्च भी किया।