मतोली पासी फाउंडेशन ग्रुप द्वारा आयोजित दो दिवसीय बॉलीबाल प्रतियोगिता सम्पन्न ।

??✍?पत्रकार अतुल कुमार यादव की कलम से-----

पूरे खरगराय टीम रही विजेता तथा रायबरेली बनी उपविजेता।

रिटायर्ड फौजियों को फॉउंडेशन द्वारा किया गया सम्मानित।

विश्वनाथगंज।

विकास खंड मांधाता के सहेरुआ गांव में मतोली पासी फाउंडेशन ग्रुप द्वारा आयोजित दो दिवसीय युवा स्पोर्ट्स बॉलीबाल चैंपियनशिप प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद शैलेंद्र सरोज, व विशिष्ट अतिथि के रूप में बाबागंज विधायक विनोद सरोज, दिनेश सिंह मौजूद रहे। अध्यक्षता पूर्व ब्लाक प्रमुख मालती भारत लाल सरोज रहे। संचालन माध्यमिक शिक्षा संघ के अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह ने किया। इसके पूर्व प्रतियोगिता का उदघाटन दस जनवरी को ब्लाक प्रमुख अजय सिंह गुड्डन फीता काट कर किया था। दो दिवसीय बॉलीबाल प्रतियोगिता में स्थानीय टीमो के साथ ही गैर जनपद की टीमो ने भी प्रतिभाग किया।
युवा स्पोर्ट बॉलीवाल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में कुल 32 टीमो ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच पूरे खरग राय व रायबरेली की टीमो के बीच खेला गया। सभी टीमो पर अपना दबदबा बनाते हुए पूरे खरागराय की टीम ने 15-8 से बढ़त बनाकर फाइनल मैच में जीत हासिल की। समापन में बतौर मुख्य अथिति बाबागंज विधायक विनोद सरोज व कौशाम्बी के पूर्व सांसद शैलेन्द्र सरोज, दिनेश सिंह मौजूद रहे। मैच के रेफरी राजेन्द्र यादव व कैलाश रहे। प्रतियोगिता की अध्यक्षता भरत लाल सरोज व संचालन त्रिलोचन सिंह ने किया। आयोजक त्रिभुवन सरोज ने सभी आगंतुकों व खिलाड़िओं के प्रति आभार व्यक्त किया। समापन समारोह में क्षेत्र के 10 रिटायर्ड फ़ौजिओ को भागवत गीता व शाल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अजय सिंह गायत्री गंगा ग्रुप, दिनेश सिंह, विकास सरोज, रमेश मिश्र, राजेश तिवारी, रमेश मिश्र, दिलेश सरोज, प्रदीप सरोज, मयंक मिश्रा, महेंद्र सिंह, खलील शेख, राजेश विश्वकर्मा, संतोष मिश्रा, जिलेदार मिश्र,मो. सलीम , सौरभ सिंह, उमेश मिश्रा, पवन मिश्रा फौजी, विनोद सरोज, लाल जी सरोज, शुभम सिंह जिला पंचायत प्रत्याशी, रमेश सरोज होलागढ़,रामू मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।