त्री दिवस उद्भव समारोह का भव्य शुभारंभ

बड़ागांव क्षेत्र के सिसवाॅ बाबतपुर गांव में स्थित राज स्कूल आफ मैनेजमेंट साइंसेज व पॉलिटेक्निक कालेज के प्रांगण में दसवें स्थापना दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय मां शांती उद्भव समारोह का भव्य शुभारंभ रविन्द्र जायसवाल राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के कर कमलों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राज्य मंत्री ने कहा कि डिग्री के साथ छात्रों को विषय वस्तु का विस्तृत ज्ञान रखना चाइये तभी प्रतियोगिता में सफलता मिलती है जनपद के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा और युवाओं को रोजगार परक शिक्षा प्रदान करने के लिए इस विद्यालय की स्थापना हुई है जो अत्यंत सराहनीय है। विद्यालय युवाओं के भविष्य निर्माण के साथ साथ उन्हें रोजगार दिलाने में सक्षम बनायेगा। इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंध निदेशक राजदेव सिंह ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की महती भूमिका होती है वहीं युवाओं के भविष्य निर्माण में आज के परिवेश को देखते हुए उन्हें रोजगार परक शिक्षा देना नितांत आवश्यक है। उद्भव समारोह में कल छात्र छात्राओं के बीच विभिन्न प्रतिस्पर्धी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा जिसमें सफल छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा। समारोह का समापन 1 नवम्बर को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति द्वारा किया जायेगा। इस अवसर पर,रिटायर्ड डिप्टी SP -LN यादव,बलवंत सिंह,रागिनी हरि,शैलेश पांडेय,संदीप त्रिपाठी, अरविंद सिंह विद्यालय के राहुल मिश्रा, प्रवीण राय, विवेक दुबे, अभिषेक सिन्हा एवं विकास वर्मा सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया।संचालन राहुल मिश्रा एवम धन्यवाद ज्ञापन विधान परिषद सदस्य और कॉलेज के चैयरमैन राजदेव सिंह ने दिया

उद्घाटन समारोह में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।