वाराणसी/दिल्ली-लाइव लोकसभा

लोकसभा सत्र में मछलीशहर के सांसद बीपी सरोज ने केराकत के 4000 पीड़ित किसानों मुद्दा उठाया,सांसद जी ने सत्र में कहा की पूर्व की सरकारों में सड़क निर्माण में गई किसानों की जमीनों का प्रतिकार को दिलाने के लिए आज उन्होंने लोकसभा में यह प्रश्न रखा है

दिल्ली से ही सांसद बीपी सरोज जी ने फोन पर संवाददाता मनीष कुमार मिश्रा से कहाँ की पूर्व की सरकारों में सन 2012 में राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए अधिग्रहण की गई किसानों की जमीनों का मुआवजा अभी तक नही मिला,आज में सांसद होने के साथ किसान पुत्र भी हु।सांसद महोदय ने बताया कि उनके द्वारा एक लेटर भी माननीय परिवहन मंत्री(भारत सरकार) नितिन गडकरी जी को दिया गया जिसमे उन्होंने यह आश्वासन मिला की उनके छेत्र के किसानों के साथ अन्याय नही होने दिया जायेगा।मुझे विश्वास है कि जल्द ही हजारों किसानों के परिवारों को इससे लाभ मिलेगा

लोकसभा सत्र के बाद सदन से बाहर आये सांसद महोदय का बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी शैलेश पांडेय ने सांसद से अपने छेत्र की जटिल समस्या सत्र में रखने के लिए धन्यवाद दिया